नई दिल्ली: भारत की उम्मीदों को कनाडा ओपन 2024 में बड़ा झटका लगा है, जहां भारत के उभरते हुए शटलर प्रियांशु राजावत सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गए हैं. इसके साथ ही पुरूष एकल में जीत हासिल करने का भारत का सपना चकनाचूर हो गया है. भारत के प्रियांशु राजावत को पुरुष एकल सेमीफाइनल में फ्रांस के एलेक्स लैनियर से करारी हार झेलनी पड़ी है. उन्हें इस मैच में अपने विरोधी से सीधे सेट्स में हार का सामना करना पड़ा है.
Just in: END of Priyanshu's brilliant run at Canada Open (Super 500) in Semis.
— India_AllSports (@India_AllSports) July 6, 2024
Priyanshu Rajawat (WR 39) lost to WR 37 Alex Lanier 17-21, 10-21. #CanadaOpen2024 pic.twitter.com/hzUIz2rykA
प्रियांशु राजावत को सेमीफाइनल में मिली हार
आपको बता दें कि कनाडा ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की सारी उम्मीदें प्रियांशु राजावत पर टिकी हुई थी. उनकी उम्मीदों को एलेक्स लैनियर ने तोड़ दिया. पुरुष एकल सेमीफाइनल मैच में विश्व में 39वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी राजावत को 45 मिनट तक चले गेम में हार का सामना करना पड़ा, दुनिया के 37वें नंबर के लैनियर से प्रियांशु को 17-21, 10-21 से सीधे सेटों में हारकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. राजावत ने पिछले साल मैड्रिड स्पेन मास्टर्स क्वालीफिकेशन राउंड में लैनियर को धूल चटाई थी, जिसका बदला उन्होंने प्रियांशु को कनाडा ओपन के सेमीफाइनल से बाहर कर ले लिया है.
A memorable week for Priyanshu comes to an end in semis. End of India’s campaign.
— BAI Media (@BAI_Media) July 6, 2024
📸: @badmintonphoto#CanadaOpen2024#Badminton pic.twitter.com/mpHRegMRg4
ऐसे बनाई थी सेमीफाइनल में जगह
इससे पहले प्रियांशु राजावत क्वार्टर फाइनल में दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. प्रियांशु ने सेमीफाइनल में प्रवेश पाने के लिए एंटोनसेन को 1 घंटे 19 मिनट तक चले में 21-11, 17-21, 21-19 से हराया था. इसके साथ ही उन्होंने कनाडा ओपन 2024 के सेमीफाइनल में एंट्री मारी थी.