ETV Bharat / sports

भारतीय मुक्केबाज अभिमन्यु लौरा ने बॉक्सिंग विश्व क्वालीफायर में क्रिस्टियान निकोलोव को हराया - Boxing World Qualifiers - BOXING WORLD QUALIFIERS

भारत के स्टार मुक्केबाज अभिमन्यु लौरा ने पेरिस ओलंपिक के लिए विश्व मुक्केबाजी क्वालीफायर के पहले दौर बुल्गारिया के क्रिस्टियान निकोलोव पर धमाकेदार जीत दर्ज की है. पढ़िए पूरी खबर..

abhimanyu loura
अभिमन्यु लौरा (BFI PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 25, 2024, 7:09 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता अभिमन्यु लौरा ने शनिवार को बैंकॉक में पेरिस ओलंपिक के लिए दूसरे मुक्केबाजी विश्व क्वालीफायर में 80 किग्रा वर्ग में बुल्गारिया के क्रिस्टियान निकोलोव को रोमांचक पहले दौर में हराने के लिए अपना कभी न हार मानने वाला रवैया दिखाया. लौरा की शुरुआत धीमी रही और 10 बार के बल्गेरियाई राष्ट्रीय चैंपियन ने शुरुआती दौर में बढ़त बना ली.

इस मैच में 21 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज ने तुरंत गियर बदला और दूसरे राउंड में आक्रामक हो गए और पांच में से चार जजों ने उनके पक्ष में वोट देकर राउंड के लिए बढ़त देने का अधिकार हासिल कर लिया. भारतीय खिलाड़ी ने तीसरे और अंतिम राउंड में भी मुक्कों की झड़ी जारी रखी और अंततः मुकाबला 3-0 से जीत लिया और बैंकॉक में भारतीय दल के लिए दो में से दो जीत सुनिश्चित कर दी.

इससे पहले सचिन सिवाच ने ही शुक्रवार को न्यूजीलैंड के एलेक्स मुकुका के खिलाफ 57 किग्रा वर्ग में जीत के साथ भारत का खाता खोला था. भारत ने दूसरे विश्व क्वालीफायर में सात पुरुषों और तीन महिलाओं को मैदान में उतारा है और अभिनाश जामवाल (63.5 किग्रा) और निशांत देव (71 किग्रा) पहली बार रविवार को रिंग में उतरेंगे.

जामवाल का सामना अपने शुरुआती मुकाबले में लिथुआनिया के एंड्रीजस लावरेनोवास से होगा, जबकि निशांत का सामना गिनी-बिसाऊ के अमांडो बिगहाफा से होगा. बता दें कि निकहत ज़रीन (50 किग्रा), प्रीति (54 किग्रा), और लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) ने एशियाई खेलों में अपने प्रदर्शन के माध्यम से पहले ही पेरिस के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है.

ये खबर भी पढ़ें : एलोर्डा कप में निकहत और मीनाक्षी ने जीता गोल्ड, कुल 12 पदकों के साथ भारत ने किया टूर्नामेंट का समापन

नई दिल्ली: राष्ट्रीय चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता अभिमन्यु लौरा ने शनिवार को बैंकॉक में पेरिस ओलंपिक के लिए दूसरे मुक्केबाजी विश्व क्वालीफायर में 80 किग्रा वर्ग में बुल्गारिया के क्रिस्टियान निकोलोव को रोमांचक पहले दौर में हराने के लिए अपना कभी न हार मानने वाला रवैया दिखाया. लौरा की शुरुआत धीमी रही और 10 बार के बल्गेरियाई राष्ट्रीय चैंपियन ने शुरुआती दौर में बढ़त बना ली.

इस मैच में 21 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज ने तुरंत गियर बदला और दूसरे राउंड में आक्रामक हो गए और पांच में से चार जजों ने उनके पक्ष में वोट देकर राउंड के लिए बढ़त देने का अधिकार हासिल कर लिया. भारतीय खिलाड़ी ने तीसरे और अंतिम राउंड में भी मुक्कों की झड़ी जारी रखी और अंततः मुकाबला 3-0 से जीत लिया और बैंकॉक में भारतीय दल के लिए दो में से दो जीत सुनिश्चित कर दी.

इससे पहले सचिन सिवाच ने ही शुक्रवार को न्यूजीलैंड के एलेक्स मुकुका के खिलाफ 57 किग्रा वर्ग में जीत के साथ भारत का खाता खोला था. भारत ने दूसरे विश्व क्वालीफायर में सात पुरुषों और तीन महिलाओं को मैदान में उतारा है और अभिनाश जामवाल (63.5 किग्रा) और निशांत देव (71 किग्रा) पहली बार रविवार को रिंग में उतरेंगे.

जामवाल का सामना अपने शुरुआती मुकाबले में लिथुआनिया के एंड्रीजस लावरेनोवास से होगा, जबकि निशांत का सामना गिनी-बिसाऊ के अमांडो बिगहाफा से होगा. बता दें कि निकहत ज़रीन (50 किग्रा), प्रीति (54 किग्रा), और लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) ने एशियाई खेलों में अपने प्रदर्शन के माध्यम से पहले ही पेरिस के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है.

ये खबर भी पढ़ें : एलोर्डा कप में निकहत और मीनाक्षी ने जीता गोल्ड, कुल 12 पदकों के साथ भारत ने किया टूर्नामेंट का समापन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.