ETV Bharat / sports

कंफ्यूजन खत्म! दूसरे टेस्ट में ओपनिंग रोहित शर्मा नहीं बल्कि यह खिलाड़ी करेगा - AUS VS IND 2ND TEST

Border Gavaskar Trophy: रोहित शर्मा ने पिंक बॉल टेस्ट से पहले केएल राहुल की बल्लेबाजी क्रम की पुष्टि की.

रोहित शर्मा ओर केएल राहुल
रोहित शर्मा ओर केएल राहुल (ANI PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 5, 2024, 3:22 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के दूसरे टेस्ट में वापसी के बाद से क्रिकेट फैन्स के जेहन में यह सवाल उठ रहा था कि एडिलेड टेस्ट में ओपनिंग कौन करेगा. लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय बल्लेबाजी इकाई में केएल राहुल की बल्लेबाजी क्रम को लेकर चर्चा के बीच कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी बल्लेबाजी स्थिति की पुष्टि कर दी है.

टेस्ट से पहले रोहित की प्रेस कॉन्फ्रेंस
रोहित ने दूसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल पारी की शुरुआत करेंगे जबकि वह मध्यक्रम में कहीं बल्लेबाजी करेंगे. प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में राहुल ने बल्लेबाजी की शुरुआत की जबकि रोहित चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे.

रोहित की अनुपस्थिति में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने शीर्ष क्रम में मैच जिताऊ पारियां खेली और भारत को पर्थ में 295 रनों से जीत दिलाई. दोनों ने दूसरी पारी में 201 रनों की साझेदारी की जिसने मैच को पूरी तरह से मेहमान टीम के पक्ष में मोड़ दिया. रोहित ने पर्थ टेस्ट में राहुल की पारी की तारीफ की और खुलासा किया कि उन्हें लगता है कि बल्लेबाजी क्रम में बदलाव नहीं किया जाना चाहिए.

रोहित ने कहा, "और मैं निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के फैसले पर कैसे पहुंचा, यह स्पष्ट है कि हम परिणाम चाहते हैं, हम सफलता चाहते हैं और शीर्ष पर मौजूद दो खिलाड़ी... सिर्फ इस एक टेस्ट मैच को देखें तो उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की. मैं अपने नवजात शिशु को गोद में लेकर घर पर था और मैं देख रहा था कि केएल कैसे बल्लेबाजी कर रहा है. यह देखना शानदार था. मुझे लगा कि अब इसमें बदलाव करने की कोई जरूरत नहीं है. शायद भविष्य में चीजें अलग होंगी."

रोहित शर्मा और केएल राहुल के आंकड़ों पर एक नजर
रोहित शर्मा ने 2019 में शीर्ष क्रम में आने के बाद से भारत के लिए केवल ओपनिंग की है. तब से, रोहित ने 42 टेस्ट में ओपनिंग की है, जिसमें 9 शतकों के साथ 44 की औसत से करीब 3000 रन बनाए हैं. तो, आइए टेस्ट क्रिकेट में प्रत्येक बल्लेबाजी स्थान पर रोहित शर्मा और केएल राहुल के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.

रोहित शर्मा और केएल राहुल के आंकड़ों पर एक नजर
रोहित शर्मा और केएल राहुल के आंकड़ों पर एक नजर (etv bharat)

नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के दूसरे टेस्ट में वापसी के बाद से क्रिकेट फैन्स के जेहन में यह सवाल उठ रहा था कि एडिलेड टेस्ट में ओपनिंग कौन करेगा. लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय बल्लेबाजी इकाई में केएल राहुल की बल्लेबाजी क्रम को लेकर चर्चा के बीच कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी बल्लेबाजी स्थिति की पुष्टि कर दी है.

टेस्ट से पहले रोहित की प्रेस कॉन्फ्रेंस
रोहित ने दूसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल पारी की शुरुआत करेंगे जबकि वह मध्यक्रम में कहीं बल्लेबाजी करेंगे. प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में राहुल ने बल्लेबाजी की शुरुआत की जबकि रोहित चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे.

रोहित की अनुपस्थिति में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने शीर्ष क्रम में मैच जिताऊ पारियां खेली और भारत को पर्थ में 295 रनों से जीत दिलाई. दोनों ने दूसरी पारी में 201 रनों की साझेदारी की जिसने मैच को पूरी तरह से मेहमान टीम के पक्ष में मोड़ दिया. रोहित ने पर्थ टेस्ट में राहुल की पारी की तारीफ की और खुलासा किया कि उन्हें लगता है कि बल्लेबाजी क्रम में बदलाव नहीं किया जाना चाहिए.

रोहित ने कहा, "और मैं निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के फैसले पर कैसे पहुंचा, यह स्पष्ट है कि हम परिणाम चाहते हैं, हम सफलता चाहते हैं और शीर्ष पर मौजूद दो खिलाड़ी... सिर्फ इस एक टेस्ट मैच को देखें तो उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की. मैं अपने नवजात शिशु को गोद में लेकर घर पर था और मैं देख रहा था कि केएल कैसे बल्लेबाजी कर रहा है. यह देखना शानदार था. मुझे लगा कि अब इसमें बदलाव करने की कोई जरूरत नहीं है. शायद भविष्य में चीजें अलग होंगी."

रोहित शर्मा और केएल राहुल के आंकड़ों पर एक नजर
रोहित शर्मा ने 2019 में शीर्ष क्रम में आने के बाद से भारत के लिए केवल ओपनिंग की है. तब से, रोहित ने 42 टेस्ट में ओपनिंग की है, जिसमें 9 शतकों के साथ 44 की औसत से करीब 3000 रन बनाए हैं. तो, आइए टेस्ट क्रिकेट में प्रत्येक बल्लेबाजी स्थान पर रोहित शर्मा और केएल राहुल के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.

रोहित शर्मा और केएल राहुल के आंकड़ों पर एक नजर
रोहित शर्मा और केएल राहुल के आंकड़ों पर एक नजर (etv bharat)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.