ETV Bharat / sports

बेंगलुरु ओपन के पहले दौर में नागल और रामकुमार फ्रांस के खिलाड़ियों से करेंगे दो-दो हाथ - Bengaluru Open

भारत के टेनिस सुपरस्टार बेंगलुरु टेनिस ओपन में अपने नाम का डंका बजाने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस टूर्नामेंट में सुमित नागल और रामकुमार से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

Sumit Nagal and Ramkumar
सुमित और राजकुमार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 11, 2024, 3:33 PM IST

बेंगलुरु: बेंगलुरु टेनिस ओपन टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. आज भारतीय खिलाड़ी सुमित नागल सोमवार से यहां शुरु होने वाले बेंगलुरु ओपन के पुरुष एकल मुख्य ड्रा में ज्योफ्रे ब्लांकानॉक्स से भिड़ेंगे जबकि वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाले रामकुमार रामनाथन का सामना मैक्सिम जानवियर से होगा. विश्व रैंकिंग में 121वें स्थान पर काबिज नागल फ्रांस के ब्लांकानॉक्स को तीन बार हरा चुके हैं जिसमें आस्ट्रेलियाई ओपन क्वालीफायर में उन्हें पराजित करना भी शामिल है.

भारत के दूसरे नंबर के खिलाड़ी रामकुमार का फ्रांस के जानवियर के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 1-1 की बराबरी का है और अगर वह पहले दौर की बाधा पार कर लेते हैं तो उनके इटली के शीर्ष वरीय लुका नार्डी से भिड़ने की उम्मीद है जिन्हें पहले दौर में क्वालीफायर से भिड़ना है. आस्ट्रेलिया के एडम वॉल्टन को तीसरी वरीयता मिली है और वह अपने अभियान की शुरूआत भारतीय वाइल्ड कार्डधारी प्रज्वल देव के सामने होंगे.

युगल के मुख्य ड्रा में नौ भारतीय हैं, जिसने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद फैंस लगा रहे हैं. इसमें से एन श्रीराम बालाजी और जर्मनी के आंद्रे बेजेमान का सामना जर्मनी के मार्क वॉल्नर और जैकब श्नेटर से होगा. क्वालीफाइंग दौर रविवार से शुरू होंगे जबकि फाइनल 18 फरवरी को खेला जायेगा. इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों से उम्मीद होगी कि वो बेहतरी प्रदर्शन कर ज्यादा से ज्यादा ट्रॉफी जीत पाएं.

ये खबर भी पढ़ें : दुनिया के नंबर 1 टेनिस प्लेयर रोहन बोपन्ना को भारत सरकार ने दिया बड़ा सम्मान
ये खबर भी पढ़ें : डब्ल्यूटीए मुंबई ओपन टेनिस चैंपियनशिप में भाग लेंगे 31 देशों के खिलाड़ी

बेंगलुरु: बेंगलुरु टेनिस ओपन टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. आज भारतीय खिलाड़ी सुमित नागल सोमवार से यहां शुरु होने वाले बेंगलुरु ओपन के पुरुष एकल मुख्य ड्रा में ज्योफ्रे ब्लांकानॉक्स से भिड़ेंगे जबकि वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाले रामकुमार रामनाथन का सामना मैक्सिम जानवियर से होगा. विश्व रैंकिंग में 121वें स्थान पर काबिज नागल फ्रांस के ब्लांकानॉक्स को तीन बार हरा चुके हैं जिसमें आस्ट्रेलियाई ओपन क्वालीफायर में उन्हें पराजित करना भी शामिल है.

भारत के दूसरे नंबर के खिलाड़ी रामकुमार का फ्रांस के जानवियर के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 1-1 की बराबरी का है और अगर वह पहले दौर की बाधा पार कर लेते हैं तो उनके इटली के शीर्ष वरीय लुका नार्डी से भिड़ने की उम्मीद है जिन्हें पहले दौर में क्वालीफायर से भिड़ना है. आस्ट्रेलिया के एडम वॉल्टन को तीसरी वरीयता मिली है और वह अपने अभियान की शुरूआत भारतीय वाइल्ड कार्डधारी प्रज्वल देव के सामने होंगे.

युगल के मुख्य ड्रा में नौ भारतीय हैं, जिसने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद फैंस लगा रहे हैं. इसमें से एन श्रीराम बालाजी और जर्मनी के आंद्रे बेजेमान का सामना जर्मनी के मार्क वॉल्नर और जैकब श्नेटर से होगा. क्वालीफाइंग दौर रविवार से शुरू होंगे जबकि फाइनल 18 फरवरी को खेला जायेगा. इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों से उम्मीद होगी कि वो बेहतरी प्रदर्शन कर ज्यादा से ज्यादा ट्रॉफी जीत पाएं.

ये खबर भी पढ़ें : दुनिया के नंबर 1 टेनिस प्लेयर रोहन बोपन्ना को भारत सरकार ने दिया बड़ा सम्मान
ये खबर भी पढ़ें : डब्ल्यूटीए मुंबई ओपन टेनिस चैंपियनशिप में भाग लेंगे 31 देशों के खिलाड़ी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.