हैदराबाद : बीसीसीआई का वार्षिक पुरस्कार समारोह बुधवार को हैदराबाद में आयोजित किया गया. इस समारोह में क्रिकेट की तमाम दिग्गज हस्तियों ने भाग लिया. बहुत से खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया गया और वर्तमान खिलाड़ी और पूर्व खिलाड़ियों ने अपने विचार भी रखे. अब बीसीसीआई ने उस समारोह का हाइलाइट वीडियो शेयर किया है. जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी मस्ती करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
-
An evening of celebrating Indian Cricket and rewarding on-field excellence across generations ✨🏆
— BCCI (@BCCI) January 24, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Here's a recap of the #NamanAwards in Hyderabad 🎥🔽 - By @RajalArora https://t.co/04pmzOs45b
">An evening of celebrating Indian Cricket and rewarding on-field excellence across generations ✨🏆
— BCCI (@BCCI) January 24, 2024
Here's a recap of the #NamanAwards in Hyderabad 🎥🔽 - By @RajalArora https://t.co/04pmzOs45bAn evening of celebrating Indian Cricket and rewarding on-field excellence across generations ✨🏆
— BCCI (@BCCI) January 24, 2024
Here's a recap of the #NamanAwards in Hyderabad 🎥🔽 - By @RajalArora https://t.co/04pmzOs45b
बीसीसीआई ने जो हाईलाइट वीडियो शेयर किया है उसमें देखा जा सकता है कि खिलाड़ियों ने इस प्रोग्राम में फोटो शूट भी कराए. इस प्रोग्राम में पुरुष और महिला दोनों क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोजूद थे. शुभमन गिल को 2022-23 के लिए सर्वश्रेष्ठ अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर का प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर का अवार्ड शुभमन गिल को मिला था. साथ ही समृति मंधाना को 2020-21 और 2022-22 के लिए सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर का अवार्ड मिला. इसके अलावा रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और अन्य कईं खिलाड़ियों को अलग -अलग पुरस्कारों से नवाजा गया.
मयंक अग्रवाल ने माधवराव सिंधिया पुरस्कार जीतने के बाद कहा कि वह बहुत ज्यादा स्पेशल महसूस कर रहे हैं. मोहम्मद शमी ने पुरस्कार जीतने के बाद कहा 'अगर तेज गेंदबाज के रूप में आप विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी होते हैं तो यह मेरे लिए बहुत बड़ा एचीवमेंट है'. श्रेयस अय्यर ने कहा कि 'जिन खिलाड़ियों को अवार्ड मिला उनको बहुत बहुत बधाई, यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है'. उन्होंने कहा कि घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए यह अवार्ड शानदार है वह इसके लिए शानदार महसूस कर रहे होंगे.
रवि शास्त्री ने बीसीसीआई की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मैंने बीसीसीआई को दिन पर दिन मजबूत होते देखा है. और यह विश्व में सर्वश्रेष्ठ है. अंत में इस अवार्ड प्रोग्राम का समापन 'यह दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, तोडेंगे हम अगर तेरा साथ न छोडेंगे' के गाने के प्रफोर्मेंस के साथ समापन किया गया. इस गाने को अनिल कुंबले स्टेज पर गा रहे थे.