नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी गई है और शेफाली वर्मा को खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर कर दिया गया है. बोर्ड परीक्षाओं के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर रहने के बाद ऋचा घोष की वापसी हुई है.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए 4 बैटर - प्रिया पुनिया, हरलीन देओल, मीनू मणि और तीतास साधु को टीम में शामिल किया गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैच 5, 8 और 11 दिसंबर को ब्रिसबेन और पर्थ में खेले जाएंगे.
India Women's Squad for the Australia Tour:
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 19, 2024
Harmanpreet Kaur (C), Smriti Mandhana (VC), Priya Punia, Jemimah, Harleen, Yastika, Richa Ghosh, Tejal, Deepti, Minnu Mani, Priya Mishra, Radha, Titas Sadhu, Arundhati, Renuka, Saima. pic.twitter.com/xybCIq4BZ1
शेफाली वर्मा टीम से बाहर
50 ओवर के क्रिकेट में शेफाली का फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय रहा है क्योंकि वह इस साल 6 मैचों में 18 की औसत से सिर्फ 108 रन बना पाई हैं. दिसंबर 2023 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्हाइट-बॉल टीम से बाहर रखा गया था और उनकी गैर-मौजूदगी में यास्तिका भाटिया और स्मृति मंधाना की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की थी.
🚨No Shafali Verma in India's squad for the ODI series against Australia. Harleen Deol returns #AUSvIND pic.twitter.com/UTRFDw6KPi
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 19, 2024
प्रिया पुनिया टीम में शामिल
मध्य क्रम में जगह बनाने के लिए ऑडिशन देने वाली पुनिया ने 2023 से अब तक 3 वनडे मैच खेले हैं. घरेलू सर्किट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने इस साल जून में राष्ट्रीय टीम में वापसी की.
दो स्पिनरों को मिली जगह
डी हेमलता और ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल को टीम में जगह नहीं मिली है. लेग स्पिनर आशा शोभना चोट से उबरने के कारण उपलब्ध नहीं हैं जबकि पूजा वस्त्रकार भी टीम से बाहर हैं.
A look at #TeamIndia's ODI squad for the upcoming tour of Australia 👌👌#AUSvIND pic.twitter.com/q0LRy53sSD
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 19, 2024
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार 50 ओवर के क्रिकेट में बांग्लादेश का सामना किया था और उसे 2-1 से हराया था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम :-
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर और साइमा ठाकोर.