नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी 19 जुलाई से श्रीलंका में आयोजित होने वाले महिला टी20 एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत सिंह के हाथों में सौंपी गई है. हरमनप्रीत अभी अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाल रही हैं.
India's squad for the women's Asia Cup:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 6, 2024
Harmanpreet (C), Mandhana, Shafali, Deepti, Jemimah, Richa, Uma Chetry, Vastrakar, Arundhati, Renuka, Dayalan Hemalatha, Asha Sobhana, Radha Yadav, Shreyanka and Sajana Sajeevan. pic.twitter.com/kZ9ZJofLxs
स्मृति मंधाना होंगी उप-कप्तान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रही बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को महिला टी20 एशिया कप के लिए टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. मंधाना के ऊपर इस टूर्नामेंट में भी शानदार प्रदर्शन कर भारत को 8वीं बार खिताब दिलाने की जिम्मेदारी होगी. गत विजेता भारत ने रिकॉर्ड 7 बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया है.
A look at the @ImHarmanpreet-led squad for #WomensAsiaCup2024 in Sri Lanka 👌👌#TeamIndia | #ACC pic.twitter.com/g77PSc45XA
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 6, 2024
15 सदस्यीय टीम के साथ 4 रिजर्व खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को एक विज्ञप्ति में बताया, 'महिला चयन समिति ने शनिवार को आगामी महिला एशिया कप टी20 2024 के लिए टीम इंडिया (सीनियर महिला) टीम की घोषणा की, जो श्रीलंका के दांबुला में होने वाली है. मुख्य टीम की 15 खिलाड़ियों के अलावा श्वेता सहरावत, साइका इशाक, तनुजा कंवर और मेघना सिंह को रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर शामिल किया गया है.
🚨 NEWS 🚨#TeamIndia (Senior Women) squad for Women’s Asia Cup T20, 2024 announced.
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 6, 2024
Details 🔽 #WomensAsiaCup2024 | #ACC https://t.co/Jx5QcVVFLd pic.twitter.com/QVf7wOuTvs
पाकिस्तान के साथ ग्रुप-ए में भारत
टूर्नामेंट में ग्रुप ए में शामिल भारत 19 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेलेगा. इसके बाद हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम 21 जुलाई को यूएई से भिड़ेगी और उसके बाद टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में 23 जुलाई को नेपाल का सामना करेगी. बता दें कि, सभी मैच रंगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जायेंगे.
Team India Women's squad for the Asia Cup 2024:
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 6, 2024
Harmanpreet Kaur (C), Smriti Mandhana, Shafali, Deepti, Jemimah, Richa, Uma Chetry, Pooja Vastrakar, Arundhati, Renuka, Hemalatha, Asha, Radha, Shreyanka, Sajana.
Traveling Reserve - Shweta, Saika, Tanuja, Meghna. pic.twitter.com/zX2HGh8mY0
महिला टी20 एशिया कप के लिए भारतीय टीम :
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और सजना सजीवन।
रिजर्व: श्वेता सहरावत, साइका इशाक, तनुजा कंवर और मेघना सिंह.