ETV Bharat / sports

महिला टी20 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, हरमनप्रीत कौर के हाथों में कमान - Women T20 Asia Cup - WOMEN T20 ASIA CUP

बीसीसीआई ने श्रीलंका में 19 जुलाई से खेले जाने वाले महिला टी20 एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. टीम की कमान हरमनप्रीत सिंह के हाथों में दी गई है. वहीं, सलामी बैटर स्मृति मंधाना को उप-कप्तान बनाया है. पढे़ं पूरी खबर.

INDIAN WOMEN CRICKET TEAM
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 6, 2024, 10:45 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी 19 जुलाई से श्रीलंका में आयोजित होने वाले महिला टी20 एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत सिंह के हाथों में सौंपी गई है. हरमनप्रीत अभी अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाल रही हैं.

स्मृति मंधाना होंगी उप-कप्तान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रही बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को महिला टी20 एशिया कप के लिए टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. मंधाना के ऊपर इस टूर्नामेंट में भी शानदार प्रदर्शन कर भारत को 8वीं बार खिताब दिलाने की जिम्मेदारी होगी. गत विजेता भारत ने रिकॉर्ड 7 बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया है.

15 सदस्यीय टीम के साथ 4 रिजर्व खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को एक विज्ञप्ति में बताया, 'महिला चयन समिति ने शनिवार को आगामी महिला एशिया कप टी20 2024 के लिए टीम इंडिया (सीनियर महिला) टीम की घोषणा की, जो श्रीलंका के दांबुला में होने वाली है. मुख्य टीम की 15 खिलाड़ियों के अलावा श्वेता सहरावत, साइका इशाक, तनुजा कंवर और मेघना सिंह को रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर शामिल किया गया है.

पाकिस्तान के साथ ग्रुप-ए में भारत
टूर्नामेंट में ग्रुप ए में शामिल भारत 19 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेलेगा. इसके बाद हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम 21 जुलाई को यूएई से भिड़ेगी और उसके बाद टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में 23 जुलाई को नेपाल का सामना करेगी. बता दें कि, सभी मैच रंगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जायेंगे.

महिला टी20 एशिया कप के लिए भारतीय टीम :
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और सजना सजीवन।

रिजर्व: श्वेता सहरावत, साइका इशाक, तनुजा कंवर और मेघना सिंह.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी 19 जुलाई से श्रीलंका में आयोजित होने वाले महिला टी20 एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत सिंह के हाथों में सौंपी गई है. हरमनप्रीत अभी अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाल रही हैं.

स्मृति मंधाना होंगी उप-कप्तान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रही बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को महिला टी20 एशिया कप के लिए टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. मंधाना के ऊपर इस टूर्नामेंट में भी शानदार प्रदर्शन कर भारत को 8वीं बार खिताब दिलाने की जिम्मेदारी होगी. गत विजेता भारत ने रिकॉर्ड 7 बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया है.

15 सदस्यीय टीम के साथ 4 रिजर्व खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को एक विज्ञप्ति में बताया, 'महिला चयन समिति ने शनिवार को आगामी महिला एशिया कप टी20 2024 के लिए टीम इंडिया (सीनियर महिला) टीम की घोषणा की, जो श्रीलंका के दांबुला में होने वाली है. मुख्य टीम की 15 खिलाड़ियों के अलावा श्वेता सहरावत, साइका इशाक, तनुजा कंवर और मेघना सिंह को रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर शामिल किया गया है.

पाकिस्तान के साथ ग्रुप-ए में भारत
टूर्नामेंट में ग्रुप ए में शामिल भारत 19 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेलेगा. इसके बाद हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम 21 जुलाई को यूएई से भिड़ेगी और उसके बाद टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में 23 जुलाई को नेपाल का सामना करेगी. बता दें कि, सभी मैच रंगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जायेंगे.

महिला टी20 एशिया कप के लिए भारतीय टीम :
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और सजना सजीवन।

रिजर्व: श्वेता सहरावत, साइका इशाक, तनुजा कंवर और मेघना सिंह.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.