नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तुरंत बाद भारतीय टीम को 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करना है. इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस दौरे के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. चयनकर्ताओं ने एक टीम चुनी है, जिसकी कमान दाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में दी गई है.
Shubman Gill is the Captain of Team India for the Zimbabwe Tour.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) June 24, 2024
- CAPTAIN, SHUBMAN GILL...!!!! ⭐ pic.twitter.com/CetF0PXBEp
जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान
जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ टॉप ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालेंगे. टीम में दो विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया है. मीडिल ऑर्ड्रर की जिम्मेदारी जहां अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, रियान पराग और नितीश रेड्डी के ऊपर होगी. वहीं, तेज गेंदबाजी की कमान मुकेश कुमार के हाथों में होगी, जिन्हें आवेश खान, खलील अहमद और तुषार देशपांडे का साथ मिलेगा.
Highlights of Team India's Squad against Zimbabwe Tour:
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) June 24, 2024
- Rohit, Kohli & other seniors are rested.
- Shubman Gill is the Captain.
- Abhishek, Parag, Nitish, Tushar Maiden call up.
- Mukesh, Avesh, Khaleel our fast bowlers. pic.twitter.com/SafVkZLzlT
वहीं, 2 स्पिन गेंदबाजों वाशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया गया है. गौर करने वाली बात यह भी है कि नितीश कुमार रेड्डी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं. वहीं, दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज रियान पराग भी अपनी स्पिन का जादू चलाने में माहिर हैं.
जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे.
INDIAN TEAM FOR ZIMBABWE T20I SERIES: 🇮🇳
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 24, 2024
Gill (Captain), Jaiswal, Ruturaj, Abhishek Sharma, Rinku, Sanju (WK), Jurel (WK), Nitish Reddy, Riyan Parag, Sundar, Bishnoi, Avesh, Khaleel, Mukesh Kumar, Tushar Deshpande. pic.twitter.com/effJmDHuIl
भारत का जिम्बाब्वा दौरा
भारत को जिम्बाब्वे के दौरे पर 5 मैचों की टी20I सीरीज खेलनी है. सभी पांचों मैच हरारे में खेले जाएंगे, जो भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से शुरू होंगे. सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई को खेला जाना है. वहीं, आखिरी मुकाबला 14 जुलाई को होगा.
- पहला टी20 मैच - 6 जुलाई
- दूसरा टी20 मैच - 7 जुलाई
- तीसरा टी20 मैच - 10 जुलाई
- चौथा टी20 मैच - 13 जुलाई
- पांचवा टी20 मैच - 14 जुलाई
Squad: Ꮪhubman Gill (Captain), Yashasvi Jaiswal, Ruturaj Gaikwad, Abhishek Sharma, Rinku Singh, Sanju Samson (WK), Dhruv Jurel (WK), Nitish Reddy, Riyan Parag, Washington Sundar, Ravi Bishnoi, Avesh Khan, Khaleel Ahmed, Mukesh Kumar, Tushar Deshpande.#TeamIndia | #ZIMvIND
— BCCI (@BCCI) June 24, 2024