नई दिल्ली: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन एक बड़ी कार्यवाही हो सकती है. शाकिब का विवादित व्यवहार कई मौकों पर मैदान पर भी नजर आया है. उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पर बॉल थ्रो की, जो उनकी गुस्से और झुंझलाहट को दिखाता है. लेकिन अब शाकिब क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबित, बड़ी समस्या में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. उनके खिलाफ एक कानूनी नोटिस जारी किया गया है.
A legal notice has been sent to the Bangladesh Cricket Board where the lawyers have asked the board to ban Shakib Al Hasan from all forms of cricket. (Cricbuzz).
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) August 26, 2024
- Shakib Al Hasan as one of the accused in connection with alleged murder during protest in Bangladesh. pic.twitter.com/6s6MI7zbJO
शाकिब पर लगा है हत्या का आरोप
दरअसल बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन और हिंसा के दौरान क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर कथित तौर पर हत्या का आरोप लगा है. इस मामले में पीड़ित के पिता ने वकीलों की मदद से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को नोटिस जारी किया है. इस कानूनी नोटिस में वकीलों ने शाकिब अल हसन को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से प्रतिबंधित करने की मांग की है. बता दें कि शाकिब शेख हसीना की सरकार में मंत्री थे. वो इन दिनों बांग्लादेश की ओर से पाकिस्तान में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का हिस्सा हैं.
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि बांग्लादेश में भारी विरोधो प्रदर्शन के चलते प्रधानमंत्री शेख हसीन की गद्दी छिन गई और उन्हें अपने ही देश से रातों-रात भागना पड़ गया. इसके बाद वहां आंदोलन और तेज हो गया, जिसमें 400 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी. इस दौरान शाकिब और 147 लोगों पर एक स्टूडेंट की हत्या का आरोप लगा है. मृतक स्टूडेंट के पिता की ओर से क्रिकेटर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. दरअसल 5 अगस्त को हुई फायरिंग में स्टूडेंट की मौत हुई थी. अब पिता की मदद से बांग्लादेश बोर्ड को नोटिस जारी किया गया है.