ETV Bharat / sports

इस क्रिकेटर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, भारत दौरे पर सबको चौंकाया - India vs Bangladesh - INDIA VS BANGLADESH

Shakib Al Hasan Retirement from : बांग्लादेश के क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. शाकिब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मीरपुर में होने वाले टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Bangladesh Cricketer Shakib Al Hasan
क्रिकेटर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, भारत दौरे पर सबको चौंकाया (ANI PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 26, 2024, 2:39 PM IST

नई दिल्ली : भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान शाकिब अल हसन ने बड़ा ऐलान किया है. बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब ने सभी को चौंकाते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. वह अफ्रीका के खिलाफ अगले महींने खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में आखिरी बार भाग लेंगे.

अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अगर उनको मौका नहीं मिलता है तो भारत के खिलाफ कानपुर में खेला जाना वाला टेस्ट मैच उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच होगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शाकिब ने कहा, 'मैं अपना आखिरी टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मीरपुर में खेलना चाहता हूं और अगर नहीं तो यह मेरा आखिरी टेस्ट मैच होगा. उन्होंने कहा, बांग्लादेश क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मैं इस प्रारूप में अपना आखिरी टेस्ट घरेलू मैदान पर देना चाहता हूं.

शाकिब हसन बांग्लादेश के लिए खेलने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर हैं. वह 37 साल 6 महींने से ज्यादा के हैं. उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के ही रफीक का रिकॉर्ड तोड़ा था जो अपने देश के लिए खेलने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर थे. शाकिब टी20 क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं.

शाकिब के टेस्ट आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अपने देश के लिए 70 टेस्ट की 108 पारियों में 4600 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम 5 शतक और 31 अर्धशतक हैं. इतना ही नहीं उन्होंने एक दोहरा शतक भी लगाया है. इसके अलावा उन्होंने 230 से ज्यादा विकेट भी लिए हैं.

यह भी पढ़ें - बांग्लादेश के लिए खेलने वाला सबसे बुड्ढा क्रिकेटर बना ये खिलाड़ी, मर्डर का केस भी दर्ज

नई दिल्ली : भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान शाकिब अल हसन ने बड़ा ऐलान किया है. बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब ने सभी को चौंकाते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. वह अफ्रीका के खिलाफ अगले महींने खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में आखिरी बार भाग लेंगे.

अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अगर उनको मौका नहीं मिलता है तो भारत के खिलाफ कानपुर में खेला जाना वाला टेस्ट मैच उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच होगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शाकिब ने कहा, 'मैं अपना आखिरी टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मीरपुर में खेलना चाहता हूं और अगर नहीं तो यह मेरा आखिरी टेस्ट मैच होगा. उन्होंने कहा, बांग्लादेश क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मैं इस प्रारूप में अपना आखिरी टेस्ट घरेलू मैदान पर देना चाहता हूं.

शाकिब हसन बांग्लादेश के लिए खेलने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर हैं. वह 37 साल 6 महींने से ज्यादा के हैं. उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के ही रफीक का रिकॉर्ड तोड़ा था जो अपने देश के लिए खेलने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर थे. शाकिब टी20 क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं.

शाकिब के टेस्ट आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अपने देश के लिए 70 टेस्ट की 108 पारियों में 4600 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम 5 शतक और 31 अर्धशतक हैं. इतना ही नहीं उन्होंने एक दोहरा शतक भी लगाया है. इसके अलावा उन्होंने 230 से ज्यादा विकेट भी लिए हैं.

यह भी पढ़ें - बांग्लादेश के लिए खेलने वाला सबसे बुड्ढा क्रिकेटर बना ये खिलाड़ी, मर्डर का केस भी दर्ज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.