सेंट विंसेंट (वेस्टइंडीज) : बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच यहां अर्नोस वेल ग्राउंड, किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट में बुधवार को दूसरा टी20I खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने मेजबानों को चौंकाते हुए 27 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने 3 मैचों की टी20I सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाकर सीरीज अपने नाम कर इतिहास रच दिया है.
वेस्टइंडीज को घर में पहली बार टी20I सीरीज में हराया
बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 साल के लंबे अंतराल के बाद अपनी पहली टी20 सीरीज जीत दर्ज की. यह 2018 के बाद से बांग्लादेश के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ इस फॉर्मेट में पहली सीरीज जीत है. वहीं, बांग्लादेश ने पहली बार वेस्टइंडीज को वेस्टइंडीज में सीरीज हराकर इतिहास रच दिया है.
Bangladesh seal their T20I series against the West Indies with an impressive triumph 🙌#WIvBAN
— ICC (@ICC) December 18, 2024
Scores: https://t.co/6gsAjKIVA7 pic.twitter.com/pquXUqw2va
बांग्लादेशी गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने बांग्लदेशी गेंदबाजी लाइन-अप की अगुवाई की और अंत में बांग्लादेश को कम स्कोर वाले इस मुकाबले में जीत दिलाई. तस्कीन ने 1 ओवर में 2 विकेट लेकर शानदार शुरुआत की और फिर स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर अकील होसेन के रूप में आखिरी विकेट लेकर विंडीज की जीत पर पूर्ण विराम लगा दिया. इसके बाद वेस्टइंडीज ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए.
Victory tastes sweeter away from home! 🇧🇩🔥
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) December 18, 2024
Bangladesh conquers the West Indies to clinch the 3-match T20i series! 👏
PC: CWI#BCB | #Cricket | #BANvWI | #T20 pic.twitter.com/6vbpLm0Ab9
बांग्लादेश ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत ?
पावरप्ले के बाद विंडीज का स्कोर 32/4 था और सभी शीर्ष 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. विकेटों का पतन यहीं नहीं रुका, क्योंकि पहले टी20 में अर्धशतक बनाने वाले कप्तान रोवमन पॉवेल कप्तान की पारी खेलने में विफल रहे और कुल 7 गेंदों पर 6 रन ही जोड़ पाए, इसके बाद ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने शानदार प्रदर्शन किया. अंत में दोनों को ज्यादा समर्थन नहीं मिला और बांग्लादेश ने तब भी धैर्य बनाए रखा, जब मैच खत्म होने के करीब था और आखिर में 27 रनों से शानदार जीत दर्ज की.
West Indies vs Bangladesh | 2nd T20I
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) December 18, 2024
Bangladesh won the match by 27 Runs 🇧🇩 👏
PC: CWI#BCB | #Cricket | #BANvWI | #T20 pic.twitter.com/Pfj1bWbNHy
तस्कीन अहमद ने झटके 3 विकेट
बांग्लादेश के सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने 3 विकेट चटकाए. यह आसान विकेट नहीं था, क्योंकि तेज गेंदबाजों के लिए उछाल और स्पिनरों के लिए स्पिन थी, लेकिन वेस्टइंडीज ने पावरप्ले में बहुत सारे विकेट गंवाए, जो इस फॉर्मेट में हाल के दिनों में उनके लिए एक बार-बार होने वाली समस्या रही है. बल्लेबाजी में लगातार असफलता के बाद इस बार भी बल्लेबाजी में असफलता के कारण उन्हें यह सीरीज गंवानी पड़ी.
Victory anthem in the dressing room! 🎶 Bangladesh team celebrates their second away T20I series win against the West Indies in style! 🇧🇩 | #BCB | #Cricket | #BANvWI | #T20 pic.twitter.com/lkXoVvirtj
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) December 18, 2024
शमीम हुसैन रहे जीत के हीरो
इस मैच में पहले टी20 मैच में शमीम हुसैन ने 13 गेंदों में 27 रन बनाए थे और उन्होंने उससे बेहतर प्रदर्शन करते हुए 17 गेंदों में 35 रन बनाए. अगर वे नहीं होते तो 129 रन का स्कोर एक सपने जैसा लगता. गेंद के टर्न और बाउंस होने से पहले बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल लग रहा था. बांग्लादेश पहले हाफ में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया लेकिन ब्रेक के बाद बाद के हाफ में बल्लेबाजी थोड़ी आसान हो गई और शमीम ने फिर से बेहतरीन बल्लेबाजी की. वह बांग्लादेश की इस ऐतिहासिक जीत के हीरे रहे.
Bangladesh Tour of West Indies 2024
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) December 18, 2024
West Indies vs Bangladesh | 2nd T20I
Player of the Match:
Shamim Hossain (Bangladesh) | 35* (17)
PC: CWI#BCB | #Cricket | #BANvWI | #T20 pic.twitter.com/0hyNKK4S8s