करनाल : पेरिस ओलंपिक का जादू इन दिनों लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. देश समेत हरियाणा को खिलाड़ियों से मेडल की ढेरों उम्मीदें हैं. ऐसे में आज एक अच्छी ख़बर तब आई, जब हरियाणा के करनाल के कैमला गांव निवासी बलराज पंवार ओलिंपिक गेम्स में रोइंग में पुरुषों के सिंगल स्कल्स इवेंट के हीट्स राउंड में फोर्थ पोजीशन हासिल करने में कामयाब रहे. वे सीधे क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए मामूली अंतर से चूके हैं. हालांकि अब वे रीपेचेज राउंड में उतरेंगे जो कि क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का उनके लिए ये अंतिम मौका होगा. बलराज के परिवार को उम्मीद है कि उनका बेटा जरूर देश के लिए मेडल लाएगा.
#TOPSchemeAthlete and star rower @balraj_rowing finishes 4th with a timing of 07:07.11 on Day 1 of #ParisOlympics2024 in Men’s Single Sculls Heats.
— SAI Media (@Media_SAI) July 27, 2024
He progresses to the Repechage round scheduled tomorrow 1:05 PM IST onwards.
Let’s #Cheer4Bharat and let’s support Balraj 👍🏻 pic.twitter.com/rWVHOzxJV0
पहले राउंड में हासिल की चौथी रैंक : भारतीय नौकायन खिलाड़ी बलराज पंवार का खेल देखने के लिए परिजन और कैमला गांव के लोग टीवी पर नज़रे गड़ाए बैठे थे. परिजनों ने मैच से पहले बलराज पंवार की जीत के लिए भगवान से प्रार्थना भी की. उनके घर में ग्रामीणों का जमावड़ा लगा हुआ नज़र आया. रोइंग कॉम्पिटीशन में 33 देशों के खिलाड़ी शामिल हुए थे. इस बीच बलराज पंवार ने अपना पूरा दमखम लगाते हुए बाकी खिलाड़ियों के साथ जबर्दस्त मुकाबला किया और चौथे स्थान पर रहे. मामूली अंतर से वे क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई करने से चूके हैं. हालांकि उन्हें रीपेचेज राउंड में पूरा मौका मिलेगा. बलराज के परिवार को उम्मीद है कि बलराज देश के लिए मेडल जरूर जीतेगा.
गरीब परिवार से आते हैं बलराज पंवार : आपको बता दें कि बलराज एक गरीब परिवार से संबंध रखता है और अपनी कड़ी मेहनत के बलबूते पर वो ओलंपिक में पहुंचा है. देश को उनसे मेडल की काफी उम्मीदें हैं. बलराज पिछले कई सालों से इसकी तैयारी कर रहा था. बलराज पंवार ने 2020 में अपने रोइंग कैरियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 40वें और 41वें सीनियर राष्ट्रीय रोइंग चैंपियनशिप में मेडल जीते हैं. साथ ही वे गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में भी शामिल हुए थे. परिवार सहित करनाल के लोग दुआएं कर रहे हैं कि वो पेरिस ओलंपिक में गोल्ड लेकर आए और देश का नाम रोशन करें.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : मनु भाकर का शानदार प्रदर्शन, 20 साल बाद कोई महिला भारतीय निशानेबाज ओलंपिक फाइनल में
ये भी पढ़ें : बांस की स्टिक से हॉकी खेल की प्रैक्टिस, मां ने की मजदूरी; पढ़िए गाजीपुर के बेटे राजकुमार का ओलंपिक तक पहुंचने का संघर्ष
ये भी पढ़ें : जानिए पेरिस ओलंपिक में किस देश ने जीता पहला गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल ?