ETV Bharat / sports

बाबर ने विराट को पीछे छोड़ रचा नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने दुनिया के दूसरे बल्लेबाज - Babar Azam - BABAR AZAM

भारत के स्टार बैटर विराट कोहली की इस खास रिकॉर्ड में बाबर आजम ने बराबरी कर ली है. इसके साथ ही बाबर ने विराट को एक बड़े कीर्तिमान में पीछे भी छोड़ दिया है. पढ़िए पूरी खबर..

Babar Azam and Virat Kohli
बाबर आजम और विराट कोहली (ani photos)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 31, 2024, 11:18 AM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही बाबर ने भारत के सुपर स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली की एक बड़े रिकॉर्ड के मामले में भी बराबरी कर ली है. पाकिस्तानी कप्तान ने ये मुकाम इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 4 मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम मैच में हासिल किया. इस मैच में भले ही पाकिस्तान को 7 विकेट से हार मिली हो लेकिन बाबर ने अपने नाम कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर ली है.

बाबर ने विराट कोहली की इस लिस्ट में मारी एंट्री
अब बाबर आजम विराट कोहली के साथ 4000 टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए. बाबर ऐसा करने वाले दुनिया भर में विराट कोहली के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए. इस मैच से पहले दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 3987 रन बनाए थे और 4000 रन पूरे करने से 13 रन दूर थे. 29 वर्षीय इस खिलाड़ी ने चौथे ओवर में क्रिस जॉर्डन की एक फुल डिलीवरी को कवर्स की ओर बाउंड्री लगाई और ये रिकॉर्ड बनाया. टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बाबर कोहली के पीछे हैं और लगातार रन बनाकर इस प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए दोनों के बीच कड़ी टक्कर होगी.

विराट को इस माले में बाबर में छोड़ा पीछे
बाबर आजम कप्तान के तौर पर टी20आई में 2500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं. उनके नाम फिलहाल 81 मैचों में 2520 रन हैं. बाबर ने टी20आई में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी कोहली को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने 141 की स्ट्राइक रेट से 660 रन बनाए हैं. विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ 20 मैचों में 5 अर्धशतकों की मदद से 639 रन बनाए हैं.

इस मैच में पाकिस्तान बल्लेबाजी करते हुए केवल 157 रन ही बना पाई. इस टारगेट को 15.3 ओवर में 3 विकेट खोकर इंग्लैंड हासिल ने हासिल कर लिया और मैच को 7 विकेट से जीत लिया. इससे साथ ही इंग्लैंड ने 2-0 से सीजन भी अपने नाम कर ली है. टी20 विश्व कप 2024 में अब विराट कोहली और बाबर आजम की टक्कर फैंस को देखने के लिए मिलने वाली है. 9 जून को न्यूयॉर्क में ये दोनों टीमों एक दूसरे से भिड़ने वाली हैं.

ये खबर भी पढ़ें : WATCH: भारी वजन का पाकिस्तानी क्रिकेटर को नुकसान, आग उगलते बाउंसर पर हुआ ढेर

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही बाबर ने भारत के सुपर स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली की एक बड़े रिकॉर्ड के मामले में भी बराबरी कर ली है. पाकिस्तानी कप्तान ने ये मुकाम इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 4 मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम मैच में हासिल किया. इस मैच में भले ही पाकिस्तान को 7 विकेट से हार मिली हो लेकिन बाबर ने अपने नाम कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर ली है.

बाबर ने विराट कोहली की इस लिस्ट में मारी एंट्री
अब बाबर आजम विराट कोहली के साथ 4000 टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए. बाबर ऐसा करने वाले दुनिया भर में विराट कोहली के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए. इस मैच से पहले दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 3987 रन बनाए थे और 4000 रन पूरे करने से 13 रन दूर थे. 29 वर्षीय इस खिलाड़ी ने चौथे ओवर में क्रिस जॉर्डन की एक फुल डिलीवरी को कवर्स की ओर बाउंड्री लगाई और ये रिकॉर्ड बनाया. टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बाबर कोहली के पीछे हैं और लगातार रन बनाकर इस प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए दोनों के बीच कड़ी टक्कर होगी.

विराट को इस माले में बाबर में छोड़ा पीछे
बाबर आजम कप्तान के तौर पर टी20आई में 2500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं. उनके नाम फिलहाल 81 मैचों में 2520 रन हैं. बाबर ने टी20आई में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी कोहली को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने 141 की स्ट्राइक रेट से 660 रन बनाए हैं. विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ 20 मैचों में 5 अर्धशतकों की मदद से 639 रन बनाए हैं.

इस मैच में पाकिस्तान बल्लेबाजी करते हुए केवल 157 रन ही बना पाई. इस टारगेट को 15.3 ओवर में 3 विकेट खोकर इंग्लैंड हासिल ने हासिल कर लिया और मैच को 7 विकेट से जीत लिया. इससे साथ ही इंग्लैंड ने 2-0 से सीजन भी अपने नाम कर ली है. टी20 विश्व कप 2024 में अब विराट कोहली और बाबर आजम की टक्कर फैंस को देखने के लिए मिलने वाली है. 9 जून को न्यूयॉर्क में ये दोनों टीमों एक दूसरे से भिड़ने वाली हैं.

ये खबर भी पढ़ें : WATCH: भारी वजन का पाकिस्तानी क्रिकेटर को नुकसान, आग उगलते बाउंसर पर हुआ ढेर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.