ETV Bharat / sports

क्या चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे डेविड वॉर्नर, मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने किया साफ - Champions Trophy 2025 - CHAMPIONS TROPHY 2025

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले चुके ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर क्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने इसका जवाब दे दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

david warner
डेविड वॉर्नर (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 15, 2024, 5:32 PM IST

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अब दोबारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी थी.

वार्नर ने कहा था कि वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना करियर समाप्त कर देंगे. हालांकि. उन्होंने 2025 में पाकिस्तान में आयोजित होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अपने दरवाजे खुले रखे थे. लेकिन, अब ऑस्ट्रेलिया टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने साफ किया है कि चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए वॉर्नर के नाम पर विचार नहीं किया जाएगा.

चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा है कि अनुभवी बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए नहीं चुना जाएगा. बेली ने अब पुष्टि की है कि वार्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पूरी तरह से संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने कहा, 'हमारी समझ यह है कि डेविड रिटायर हो चुके हैं, और तीनों प्रारूपों में उनके अविश्वसनीय करियर के लिए उनकी सराहना की जानी चाहिए'.

डेविड वॉर्नर का अंतरराष्ट्रीय करियर
डेविड वॉर्नर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 112 टेस्ट मैच, 161 वनडे और 110 टी20I मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया. वॉर्नर ने टेस्ट मैचों में 44.56 की औसत और 70.19 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 8786 रन बनाए. टेस्ट में उनके नाम 26 शतक दर्ज हैं. वनडे में भी उनका करियर बेहद शानदार रहा और 97.26 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 6932 रन बनाए. वनडे में वॉर्नर ने 22 शतक और 33 अर्धशतक बनाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ बल्लेबाज ने टी20I में भी अपना जलवा बिखेरा है. टी20I में उनके नाम 33.43 की औसत और 142.47 की स्ट्राइक रेट से 3277 रन दर्ज हैं. वार्नर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल मिलाकर 18,995 रन, 49 शतक और 147 अर्धशतक बनाए हैं. उन्हें इस दौरान 38 मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार और 13 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अब दोबारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी थी.

वार्नर ने कहा था कि वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना करियर समाप्त कर देंगे. हालांकि. उन्होंने 2025 में पाकिस्तान में आयोजित होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अपने दरवाजे खुले रखे थे. लेकिन, अब ऑस्ट्रेलिया टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने साफ किया है कि चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए वॉर्नर के नाम पर विचार नहीं किया जाएगा.

चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा है कि अनुभवी बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए नहीं चुना जाएगा. बेली ने अब पुष्टि की है कि वार्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पूरी तरह से संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने कहा, 'हमारी समझ यह है कि डेविड रिटायर हो चुके हैं, और तीनों प्रारूपों में उनके अविश्वसनीय करियर के लिए उनकी सराहना की जानी चाहिए'.

डेविड वॉर्नर का अंतरराष्ट्रीय करियर
डेविड वॉर्नर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 112 टेस्ट मैच, 161 वनडे और 110 टी20I मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया. वॉर्नर ने टेस्ट मैचों में 44.56 की औसत और 70.19 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 8786 रन बनाए. टेस्ट में उनके नाम 26 शतक दर्ज हैं. वनडे में भी उनका करियर बेहद शानदार रहा और 97.26 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 6932 रन बनाए. वनडे में वॉर्नर ने 22 शतक और 33 अर्धशतक बनाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ बल्लेबाज ने टी20I में भी अपना जलवा बिखेरा है. टी20I में उनके नाम 33.43 की औसत और 142.47 की स्ट्राइक रेट से 3277 रन दर्ज हैं. वार्नर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल मिलाकर 18,995 रन, 49 शतक और 147 अर्धशतक बनाए हैं. उन्हें इस दौरान 38 मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार और 13 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.