नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अब दोबारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी थी.
Australian National selector confirms DAVID WARNER won't be considered for the Champions Trophy 2025. [Espn Cricinfo] pic.twitter.com/JRp6G9frwD
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 15, 2024
वार्नर ने कहा था कि वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना करियर समाप्त कर देंगे. हालांकि. उन्होंने 2025 में पाकिस्तान में आयोजित होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अपने दरवाजे खुले रखे थे. लेकिन, अब ऑस्ट्रेलिया टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने साफ किया है कि चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए वॉर्नर के नाम पर विचार नहीं किया जाएगा.
चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा है कि अनुभवी बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए नहीं चुना जाएगा. बेली ने अब पुष्टि की है कि वार्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पूरी तरह से संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने कहा, 'हमारी समझ यह है कि डेविड रिटायर हो चुके हैं, और तीनों प्रारूपों में उनके अविश्वसनीय करियर के लिए उनकी सराहना की जानी चाहिए'.
George Bailey confirms David Warner isn't in Australia's plans for next year's Champions Trophy ❌ pic.twitter.com/79wQEG5IcL
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 15, 2024
डेविड वॉर्नर का अंतरराष्ट्रीय करियर
डेविड वॉर्नर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 112 टेस्ट मैच, 161 वनडे और 110 टी20I मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया. वॉर्नर ने टेस्ट मैचों में 44.56 की औसत और 70.19 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 8786 रन बनाए. टेस्ट में उनके नाम 26 शतक दर्ज हैं. वनडे में भी उनका करियर बेहद शानदार रहा और 97.26 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 6932 रन बनाए. वनडे में वॉर्नर ने 22 शतक और 33 अर्धशतक बनाए हैं.
8th July - David Warner confirmed his availability for the 2025 Champions Trophy.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 15, 2024
15th July - Australian selectors confirmed Warner won't be considered for Champions Trophy. pic.twitter.com/p23qXHCQdg
ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ बल्लेबाज ने टी20I में भी अपना जलवा बिखेरा है. टी20I में उनके नाम 33.43 की औसत और 142.47 की स्ट्राइक रेट से 3277 रन दर्ज हैं. वार्नर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल मिलाकर 18,995 रन, 49 शतक और 147 अर्धशतक बनाए हैं. उन्हें इस दौरान 38 मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार और 13 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.