ETV Bharat / sports

आईसीसी ट्रॉफी जीतने में माहिर है ऑस्ट्रेलिया, पिछले 8 महीने में भारत ने गंवाए तीन कप - सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी

अंडर 19 विश्व कप के जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के नाए एक और आईसीसी ट्रॉफी जुड़ गई है. ऑस्ट्रेलिया आईसीसी ट्रॉफी जीतने के मामले में टॉप पर है. वहीं, भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है. पढ़ें पूरी खबर...

भारत और ऑस्ट्रेलिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 12, 2024, 12:12 PM IST

Updated : Feb 12, 2024, 2:22 PM IST

नई दिल्ली : अंडर -19 विश्व कप का समापन हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार अंडर-19 विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की है. इस ट्रॉफी के साथ ऑस्ट्रेलिया के नाम आईसीसी की 14 ट्रॉफियां हो गई हैं. पिछले 1 साल में यह ऑस्ट्रेलिया की तीसरी आईसीसी ट्रॉफी है. पिछले साल हुए एकदिवसीय विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. उससे पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी.

भारत के नाम 10 आईसीसी ट्रॉफी
भारत के नाम अब तक कुल 10 आईसीसी ट्रॉफी है जिसमें पांच अंडर-19 विश्व कप की ट्रॉफी है. पिछले एक साल में भारत के हाथ से तीन ट्रॉफी गई हैं और तीनों ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया ने जीती है. भारतीय टीम ने 1983 में कपिल देव और 2 बार महेंद्र सिंह धोनी की वजह से एकदिवसीय विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है. 2007 में भारत ने एक बार टी20 विश्व कप अपने नाम किया है. 2002 और 2013 में भारत चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब रहा है.

ऑस्ट्रेलिया के नाम 14 आईसीसी ट्रॉफी
ऑस्ट्रेलिया ने दो 14 वनडे ट्रॉफी जीती हैं जिसमें 4 अंडर-19 विश्वकप समेत 5 वनडे विश्व कप, 1 टी20 विश्व कप, 1 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और 2 चैंपियन ट्रॉफी है. ऑस्ट्रेलिया ने पहला विश्व कप 1987 और दूसरा विश्व कप 1999 में जीता था. उसके बाद 2003, 2007, 2015 और 2023 में वनडे विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम की है. 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 विश्व कप का खिताब जीता था. 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता. चैंपियन ट्रॉफी की बात करें तो यह 2006 और 2009 में जीती थी.अंडर-19 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया ने 1988, 2010, 2002 और 2024 में जीता.

  • बांग्लादेश और अफ्रीका सबसे नीचे
    अंडर-19 विश्व कप की बात करें तो भारत ने सबसे ज्यादा पांच बार जीत दर्ज की है. भारत ने सन 2000, 2008 2012, 2018 और 2022 में पांच बार जीत हासिल की है. वहीं, सबसे कम बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के नाम हैं. बांग्लादेश ने एक बार अंडर 19 विश्व कप में जीत हासिल की है वहीं, अफ्रीका ने एक अंडर19 विश्व कप और एक 1988 में चैंपियन ट्रॉफी जीती हैं.
यह भी पढ़ें : अंडर-19 विश्व कप : जूनियर कंगारू ने फाइनल में भारत को हराकर 19 नवंबर के जख्म किए हरे

नई दिल्ली : अंडर -19 विश्व कप का समापन हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार अंडर-19 विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की है. इस ट्रॉफी के साथ ऑस्ट्रेलिया के नाम आईसीसी की 14 ट्रॉफियां हो गई हैं. पिछले 1 साल में यह ऑस्ट्रेलिया की तीसरी आईसीसी ट्रॉफी है. पिछले साल हुए एकदिवसीय विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. उससे पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी.

भारत के नाम 10 आईसीसी ट्रॉफी
भारत के नाम अब तक कुल 10 आईसीसी ट्रॉफी है जिसमें पांच अंडर-19 विश्व कप की ट्रॉफी है. पिछले एक साल में भारत के हाथ से तीन ट्रॉफी गई हैं और तीनों ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया ने जीती है. भारतीय टीम ने 1983 में कपिल देव और 2 बार महेंद्र सिंह धोनी की वजह से एकदिवसीय विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है. 2007 में भारत ने एक बार टी20 विश्व कप अपने नाम किया है. 2002 और 2013 में भारत चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब रहा है.

ऑस्ट्रेलिया के नाम 14 आईसीसी ट्रॉफी
ऑस्ट्रेलिया ने दो 14 वनडे ट्रॉफी जीती हैं जिसमें 4 अंडर-19 विश्वकप समेत 5 वनडे विश्व कप, 1 टी20 विश्व कप, 1 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और 2 चैंपियन ट्रॉफी है. ऑस्ट्रेलिया ने पहला विश्व कप 1987 और दूसरा विश्व कप 1999 में जीता था. उसके बाद 2003, 2007, 2015 और 2023 में वनडे विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम की है. 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 विश्व कप का खिताब जीता था. 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता. चैंपियन ट्रॉफी की बात करें तो यह 2006 और 2009 में जीती थी.अंडर-19 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया ने 1988, 2010, 2002 और 2024 में जीता.

  • बांग्लादेश और अफ्रीका सबसे नीचे
    अंडर-19 विश्व कप की बात करें तो भारत ने सबसे ज्यादा पांच बार जीत दर्ज की है. भारत ने सन 2000, 2008 2012, 2018 और 2022 में पांच बार जीत हासिल की है. वहीं, सबसे कम बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के नाम हैं. बांग्लादेश ने एक बार अंडर 19 विश्व कप में जीत हासिल की है वहीं, अफ्रीका ने एक अंडर19 विश्व कप और एक 1988 में चैंपियन ट्रॉफी जीती हैं.
यह भी पढ़ें : अंडर-19 विश्व कप : जूनियर कंगारू ने फाइनल में भारत को हराकर 19 नवंबर के जख्म किए हरे
Last Updated : Feb 12, 2024, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.