ब्रिस्बेन: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाब में खेले जारहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने चौथे दिन स्टंप्स तक 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया अभी भी मेजबान टीम के पहली पारी के स्कोर 445 रनों के जवाब में 193 रन पीछे है.
राहुल-जडेजा का अर्धशतक
बारिश से प्रभावित चौथे दिन सबकी नजरें भारत को फॉलोऑन कराने पर टिकी हुई थीं क्योंकि तीसरे दिन भारत ने 51 रन पर अपने 4 विकेट खो दिए थे और उसे फॉलोऑन से बचने के लिए मैच के चौथे दिन 194 रन और बनाने थे. चौथो दिन केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी देखने के लिए मिली. राहुल ने 139 गेंदों में 84 रनों की पारी में 8 चौके लगाए. जबकि रवींद्र जडेजा ने 77 रनों की पारी खेली जिसमे 7 चौके और 1 छक्का शामिल था.
Gritty batting from the lower order helps India avoid the follow-on on Day 4 as play is called off due to bad light.#WTC25 | #AUSvIND 📝: https://t.co/ZzCk5gDo4n pic.twitter.com/DUlYjqtLp0
— ICC (@ICC) December 17, 2024
गेंदबाजों ने फॉलोऑन से बचाया
चौथे दिन के स्टंप्स तक जसप्रीत बुमराह (10) और आकाश दीप (27) ने अंतिम विकेट के लिए 39 रन जोड़ लिए हैं और भारत को फॉलोऑन से बचा लिया है. दिन के आखिरी सत्र में, रवींद्र जडेजा (77) के आउट होने के बाद भारत मुश्किल में था, क्योंकि वे फॉलोऑन से बचने के लिए अभी भी 33 रन पीछे था. आकाश ने बीच में अपने वरिष्ठ गेंदबाज़ी साथी के साथ मिलकर भारत के लिए यादगार पारी खेली, क्योंकि इस जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को निराश करते हुए 51 गेंदों पर नाबाद 39 रनों की साझेदारी की.
39*(54)
— BCCI (@BCCI) December 17, 2024
Jasprit Bumrah 🤜🤛 Akash Deep
Describe this partnership in one word ✍️😎#AUSvIND pic.twitter.com/CbiPFf2gBc
तीसरा टेस्ट मैच ड्रा की ओर बढ़ा
फिलहाल बारिश से प्रभावित यह मुकाबला ड्रा की ओर बढ़ता दिख रहा है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की कोशिश भारतीय पारी को तुरंत ढेर कर तेजी से बल्लेबाजी कर भारत को चौथी पारी में जल्दी से जल्दी से उतारने की होगी. उल्लेखनीय है कि पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबर है. ऑस्ट्रेलिया के लिए, कमिंस और स्टार्क ने मिलकर सात विकेट लिए, जबकि लियोन और हेज़लवुड ने एक-एक विकेट लिया.
A fine 50-run partnership comes up between @klrahul & @imjadeja 🙌
— BCCI (@BCCI) December 17, 2024
Live - https://t.co/dcdiT9NAoa… #AUSvIND pic.twitter.com/ykePe9Amt9
चोट के चलते मैदान से बाहर गए हेजलवुजड
आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का तीसरे टेस्ट मैच में आगे खेलना संदिग्ध हो गया है. वह खेल के चौथे दिन पहले सत्र में वह पिंडली में दर्द के कारण मैदान से बाहर चले गए. हेजलवुड खेल की शुरुआत में मैदान पर देर से पहुंचे थे और जब उन्होंने अपना स्पैल शुरू किया तो वह गेंदबाजी करते हुए संघर्ष करते दिखाई दिए.
Big blow for Australia in the Border-Gavaskar series.
— ICC (@ICC) December 17, 2024
More 👉 https://t.co/1JYKZIbYGo#AUSvIND #WTC25 pic.twitter.com/T4uKYvXE4N
इस दौरान उनकी गेंदबाजी की रफ्तार में चोट की वजह से कमी साफ देखने को मिली। अमूमन औसतन 140 की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले हेजलवुड शायद ही कभी 131 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार पकड़ पाए. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने हेजलवुड की चोट की पुष्टि की और कहा कि चोट की गंभीरता का आकलन करने के लिए तेज गेंदबाज का स्कैन किया जाएगा. सीए के प्रवक्ता ने कहा, "जोश हेजलवुड ने मंगलवार सुबह अभ्यास के दौरान पिंडली में दर्द की शिकायत की थी. चोट का आकलन करने के लिए उन्हें स्कैन के लिए ले जाया जाएगा."
बता दें कि तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग 11 में केवल एक बदलाव किया और स्कॉट बोलैंड की जगह हेजलवुड को शामिल किया था. इससे पहले भी साइड स्ट्रेन के कारण हेजलवुड एडिलेड ओवल में दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे.
संक्षिप्त स्कोर: भारत 74.5 ओवर में 252/9 (केएल राहुल 84, रवींद्र जडेजा 77; पैट कमिंस 4-80, मिशेल स्टार्क 3-83) ऑस्ट्रेलिया 445 (ट्रैविस हेड 152, स्टीव स्मिथ 101; जसप्रीत बुमराह 6-76).