नई दिल्ली : टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में भारत को सिल्वर मेडल ही जिता पाए. भारत को नीरज से चोपड़ा से इस बार गोल्ड मेडल की काफी उम्मीद थी लेकिन इस बार पाकिस्तान के अरशद नदीम के रिकॉर्ड स्कोर से नीरज स्वर्ण पदक जीतने से चूक गए और उनको सिल्वर से संतोष करना पड़ेगा. अभी नीरज भारत वापस नहीं लौटे हैं तब तक हम आपको नीरज चोपड़ा के घर की खासियत के बारे में बताते हैं .
Tour Of Neeraj Chopra's Luxurious House In Panipat.
— Bewada babloo 🧉 (@babloobhaiya3) August 11, 2024
that black mustang 🖤🖤 pic.twitter.com/Q4XK74KC2M
नीरज के घर पर लिखा है वसुधैव कुटुंबकम
भारतीय गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा के घर की शुरुआत चोपरा ( Chopra's) नेमप्लेट से होती है. इसके साथ ही नीरज के आलीशान घर के दरवाजे पर वसुधैव कुटुंबकम लिखा है. जिसका मतलब है सारा संसार एक परिवार है. इसके बाद घर में प्रवेश करते ही प्रकृति का खास ख्याल रखा गया है और पेड़ पौधों के साथ गमलों से खूब सजावट की गई है जिससे पूरा घर हरा भरा नजर आता है.
आंगन में बना हुआ है भगवान का मंदिर
नीरज चोपड़ा अपने प्रसिद्धि के साथ भगवान को भी नहीं भूलते. उनके घर के आंगन में एक मंदिर बना हुआ है जिसमें उनका पूरा परिवार पूजा करता है. नीरज के घर में प्रवेश करने के बाद पार्किंग में कईं बाइक खड़ी दिखती है जिसके लिए एक अलग से पार्किंग बनी हुई है. वहीं नीरज के घर के मुख्य दरवाजे के सामने एक कार खड़ी है जो उनके घर के लुक को और खूबसूरत बना दे रही है.
एक एक नहीं कईं गाड़ी है नीरज के पास
नीरज के घर में जैसे ही प्रवेश करते हैं वैसे ही साइड में कार की पार्किंग बनी हुई है. पार्किंग में एक से एक शानदार औऱ लग्जरी कईं गाड़ियां खड़ी हैं जिसमें थार से लेकर रेंज रोवर तक की गाड़ी शामिल है. इतना ही नहीं नीरज के घर में एक ट्रैक्टर भी जिससे उनके किसान परिवार का होने की खासियत अलग ही झलकती है.
नीरज ने रचा इतिहास
बता दें, पेरिस खेलों में 90 मीटर के निशान को पार करने में नीरज की सफलता की कमी के बावजूद, उन्होंने इतिहास रच दिया, लगातार ओलंपिक खेलों में दो ट्रैक और फील्ड पदक जीतने वाले भारत के एकमात्र एथलीट बन गए. देश के सबसे केंद्रित एथलीटों में से एक माने जाने वाले नीरज ने पहले ही देश को कई ऐतिहासिक उपलब्धियां दिलाई हैं.
कुत्ते का नाम है टोक्यो
नीरज चोपड़ा के घर में एक कुत्ता भी है जिसका नाम टोक्यो है. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर प्रसिद्धि हासिल की है. उनके गोल्ड जीतने के बाद भारत सरकार और अन्य लोगों ने उन पर काफी इनाम का ऐलान किया था. इसके बाद उन्होंने अपने कुत्ते का नाम टोक्यो रखा.