ETV Bharat / sports

हरमनप्रीत सिंह बने एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के हीरो, हॉकी इंडिया ने किया बंपर इनाम का ऐलान - Asian Hockey Champions Trophy Award

Asian Hockey Champions Trophy Award : भारतीय हॉकी टीम ने मंगलवार को चीन के खिलाफ मुकाबले में रोमांचक जीत हासिल कर पांचवी बार एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. जानिए इस टूर्नामेंट में किस खिलाड़ी को क्या मिला. पढ़ें पूरी खबर...

Harmanpreet SIngh
हरमनप्रीत सिंह हीरो ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड के साथ (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 17, 2024, 7:56 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय हॉकी टीम ने मंगलवार को चीन में खेले गए एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल में मेजबान को हराकर पांचवी बार इस खिताब पर अपना कब्जा किया. ओलंपिक में पिछले दो साल से ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम ने लगातार दूसरी बार एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता.

इस टूर्नामेंट में चीन को फाइनल में हारकर सिल्वर पदक तो पाकिस्तान को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा. इस शानदार जीत के बाद भारत और पाकिस्तान समेत कई खिलाड़ियों को अलग-अलग अवार्ड से सम्मानित किया गया. इतना ही भारतीय हॉकी ने अपने खिलाड़ियों के लिए अलग से भी प्राइज मनी का ऐलान किया.

एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया. उन्होंने इस दौरान पूरे टूर्नामेंट में 7 गोल किए. जो टूर्नामेंट में दूसरा सबसे बड़े स्कोर है. अपने शानदार गोल स्कोरिंग फॉर्म के अलावा, कप्तान ने चीन के खिलाफ फाइनल में एक महत्वपूर्ण सहायता भी प्रदान की.

इसके अलावा पाकिस्तान के हनान शाहिद को उभरते हुए सितारे का अवार्ड दिया गया. वहीं, चीन की वांग कैयू -को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का खिताब दिया गया. इसके अलावा टूर्नामेंट के होनहार गोलकीपर का खिताब कोरिया के किम जेहान को दिया गया. कोरिया के गोलकीपर यांग जिहुन ही 9 गोल के साथ शीर्ष गोल स्कोरर रहे.

हॉकी इंडिया ने की प्राइज मनी की घोषणा
हॉकी इंडिया ने इस जीत से गदगद होकर भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए प्राइज मनी का ऐलान किया है. हर भारतीय खिलाड़ी को 3 लाख रुपये मिलेंगे. इसके अलावा सहयोगी स्टाफ के सदस्यों को 1.5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.

हॉकी इंडिया ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि, विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम को उनके रिकॉर्ड 5वें खिताब जीतने के लिए प्रत्येक खिलाड़ी को ₹3 लाख मिलेंगे, जबकि सहयोगी स्टाफ के सदस्यों को ₹1.5 लाख प्रत्येक से सम्मानित किया जाएगा.

यह पुरस्कार न केवल चीन के खिलाफ 1-0 की जीत का जश्न मनाता है, बल्कि 5 ACT खिताब वाले एकमात्र देश के रूप में भारत की अद्वितीय उपलब्धि का भी जश्न मनाता है. गत चैंपियन से लेकर रिकॉर्ड तोड़ने वालों तक, हमारी टीम का सफर उत्कृष्टता का उदाहरण है.

यह भी पढ़ें : भारत ने 5वीं बार जीती एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी, फाइनल में चीन को 1-0 से हराया

नई दिल्ली : भारतीय हॉकी टीम ने मंगलवार को चीन में खेले गए एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल में मेजबान को हराकर पांचवी बार इस खिताब पर अपना कब्जा किया. ओलंपिक में पिछले दो साल से ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम ने लगातार दूसरी बार एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता.

इस टूर्नामेंट में चीन को फाइनल में हारकर सिल्वर पदक तो पाकिस्तान को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा. इस शानदार जीत के बाद भारत और पाकिस्तान समेत कई खिलाड़ियों को अलग-अलग अवार्ड से सम्मानित किया गया. इतना ही भारतीय हॉकी ने अपने खिलाड़ियों के लिए अलग से भी प्राइज मनी का ऐलान किया.

एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया. उन्होंने इस दौरान पूरे टूर्नामेंट में 7 गोल किए. जो टूर्नामेंट में दूसरा सबसे बड़े स्कोर है. अपने शानदार गोल स्कोरिंग फॉर्म के अलावा, कप्तान ने चीन के खिलाफ फाइनल में एक महत्वपूर्ण सहायता भी प्रदान की.

इसके अलावा पाकिस्तान के हनान शाहिद को उभरते हुए सितारे का अवार्ड दिया गया. वहीं, चीन की वांग कैयू -को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का खिताब दिया गया. इसके अलावा टूर्नामेंट के होनहार गोलकीपर का खिताब कोरिया के किम जेहान को दिया गया. कोरिया के गोलकीपर यांग जिहुन ही 9 गोल के साथ शीर्ष गोल स्कोरर रहे.

हॉकी इंडिया ने की प्राइज मनी की घोषणा
हॉकी इंडिया ने इस जीत से गदगद होकर भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए प्राइज मनी का ऐलान किया है. हर भारतीय खिलाड़ी को 3 लाख रुपये मिलेंगे. इसके अलावा सहयोगी स्टाफ के सदस्यों को 1.5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.

हॉकी इंडिया ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि, विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम को उनके रिकॉर्ड 5वें खिताब जीतने के लिए प्रत्येक खिलाड़ी को ₹3 लाख मिलेंगे, जबकि सहयोगी स्टाफ के सदस्यों को ₹1.5 लाख प्रत्येक से सम्मानित किया जाएगा.

यह पुरस्कार न केवल चीन के खिलाफ 1-0 की जीत का जश्न मनाता है, बल्कि 5 ACT खिताब वाले एकमात्र देश के रूप में भारत की अद्वितीय उपलब्धि का भी जश्न मनाता है. गत चैंपियन से लेकर रिकॉर्ड तोड़ने वालों तक, हमारी टीम का सफर उत्कृष्टता का उदाहरण है.

यह भी पढ़ें : भारत ने 5वीं बार जीती एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी, फाइनल में चीन को 1-0 से हराया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.