नई दिल्ली: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच मुंबई और बड़ौदा के बीच आज यानी शुक्रवार को खेला गया. इस मैच में भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का बल्ला जमकर गरजा. रहाणे ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर अपनी टीम को फाइनल का टिकट दिला दिया है.
रहाणे ने मुंबई को दिलाया फाइनल का टिकट
इस मैच में बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 158 रन बनाए. मुंबई की टीम ने 159 रनों के लक्ष्य को 17.2 ओवर में 6 गेंद बाकी रहते हुए 4 विकेट खोकर 164 रन बनाकर जीत लिया. इसके साथ ही बड़ौदा को 6 विकेट से रौंदकर मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है.
TAKE A BOW, AJINKYA RAHANE. 🫡
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 13, 2024
- Rahane played a marvellous innings in Semifinal. pic.twitter.com/3hXF56eMMW
रहाणे ने खेली 98 रनों की तूफानी पारी
इस मैच में भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने तूफानी बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिला दी. उन्होंने 56 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्कों की मदद से 175 की स्ट्राइक रेट के साथ 98 रनों की पारी खेली. रहाणे को अभिमन्यू सिंह राजपूत ने विष्णु सोलंकी के हाथों कैच आउट कराकर उनकी पारी का अंत कर दिया.
- 86(45) & POTM in Quarterfinal.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 13, 2024
- 96(56) & POTM in Semifinal.
- Highest Runs scorer in both matches.
- AJINKYA RAHANE RULLING IN THIS SYED MUSHTAQ ALI TROPHY. 🔥 pic.twitter.com/ujCkMspstM
रहाणे के अलावा मुंबई के लिए श्रेयस अय्यर ने भी शानदार पारी खेली. अय्यर ने 30 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली, इसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे. इसके अलावा मुंबई के लिए पृथ्वी शॉ ने 8 और सूर्यकुमार यादव ने 1 रन का योगदान दिया. वहीं बड़ौदा की ओर से कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 24 गेंदों में 4 चौकों के साथ 30 रनों का योगदान दिया और शिवालिक शर्मा ने 36 रन बनाए. हार्दिक पांड्या बल्ले के साथ फ्लॉप रहे और 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
MUMBAI INTO THE FINAL IN THIS SYED MUSHTAQ ALI TROPHY...!!!! 🏆
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 13, 2024
- Captain Shreyas Iyer & Ajinkya Rahane lead this run chase. 👏 pic.twitter.com/dURZkfUbNn
धमाकेदार प्रदर्शन के बाद KKR बना सकती है रहाणे को कप्तान
इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने अजिंक्य रहाणे को रिटेन नहीं किया था. इसके बाद ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें खरीद लिया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजिंक्य रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स अपना कप्तान बना सकती है. अब उनकी धमाकेदार 98 रनों की पारी के बाद केकेआर की कप्तानी के लिए उनकी दावेदारी और मजबूत हो गई है. रहाणे, वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह तीन खिलाड़ी केकेआर की कप्तानी के दावेदार है.