अमृतसर (पंजाब) : पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम रविवार को अमृतसर पहुंच गई. अमृतसर एयरपोर्ट पर भारतीय खिलाड़ियों का ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद टीम सीधे श्री दरबार साहिब माथा टेकने पहुंची. खिलाड़ियों ने नीली पगड़ी पहनकर श्री दरबार साहिब में माथा टेका. यहां उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया और सभी की भलाई के लिए प्रार्थना की. इसके बाद भारतीय हॉकी टीम ने नेशनल स्टेडियम जाकर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी.
#WATCH | Punjab: Indian Hockey team members offer prayers at Sri Harmandir Sahib (Golden Temple) in Amritsar.
— ANI (@ANI) August 11, 2024
Indian Hockey team won the Bronze medal at the Paris Olympics 2024. pic.twitter.com/Vq42D1WJEk
ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ जोरदार स्वागत
गौरतलब है कि पंजाब के शेर आज अमृतसर में भारी बारिश के बीच अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे. जहां उनके शुभचिंतकों, परिजनों के साथ-साथ मंत्रियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत किया. भारतीय खिलाड़ियों के इंतजार में प्रशंसक सुबह से ही एयरपोर्ट के बाहर जमा हो गए थे. इसके अलावा मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और हरभजन सिंह ईटीओ भी टीम का स्वागत करने पहुंचे. इस मौके पर शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने हॉकी टीम का स्वागत किया. खिलाड़ियों को सिरोपा भेंट किया गया और श्री हरमंदिर साहिब की प्रतिमा भी भेंट की गई.
#WATCH | Amritsar, Punjab: Captain of the Indian men's Hockey team Harmanpreet Singh says, " i am feeling very happy...we offered prayers at sri harmandir sahib (golden temple)...the team played well and it is a matter of pride of winning back to win back-to-back medals in the… pic.twitter.com/6BMWIPSOWR
— ANI (@ANI) August 11, 2024
पंजाब का नाम दुनिया में चमका
इस अवसर पर हॉकी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह ने कहा कि टीम ने पूरी मेहनत की है, इसलिए यह मेडल हासिल हुआ है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि भविष्य में भी टीम कड़ी मेहनत करेगी तथा पंजाब का नाम दुनिया में चमकाएगी. उन्होंने युवाओं का भी उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को नशे व बुरी आदतों को छोड़कर खेलों की ओर बढ़ना चाहिए. जिस तरह आज हमने मेहनत करके अपना नाम रोशन किया है, हमारी कामना है कि कल और युवा भी यह सम्मान प्राप्त करें तथा सरकारों को भी इसमें अपना योगदान देने की जरूरत है.
Members of the Indian #Hockey team made obeisance at Golden Temple today morning. pic.twitter.com/X6juj3sR8L
— Karamdeep (@oyeekd) August 11, 2021
गौरतलब है कि भारतीय हॉकी टीम में पंजाब के 10 खिलाड़ी हैं. जिनके माता-पिता भी उन्हें लेने के लिए सुबह से ही एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे. यह क्षण भावुक करने वाला था. हॉकी टीम का फूलों से स्वागत किया गया.