विशाखापत्तनम : इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट को 106 रन से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इस मजबूत टीम के खिलाफ युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है.
रोहित ने पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले युवा यशस्वी जायसवाल और मैच में 9 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के प्रयासों की सराहना की.
रोहित शर्मा ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में मैन ऑफ द मैच बुमराह के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'वह हमारे लिए एक चैंपियन खिलाड़ी है. वह पिछले कुछ समय से हमें मैच जीताने का काम कर रहा है. जब आप इस तरह का मैच जीतते हैं तो आपको सभी के प्रदर्शन को देखना होता है. हम जानते हैं कि इन परिस्थितियों में टेस्ट मैच जीतना आसान नहीं होगा, इस मैच में गेंदबाजों ने अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाया है'.
पहली पारी में 209 रन जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल के बारे में रोहित ने कहा, 'वह अच्छा खिलाड़ी है और अपने खेल को अच्छे से समझता है. अभी उसे एक लंबा सफर तय करना है. जाहिर तौर पर यह एक स्पेशल पारी थी'.
भारतीय कप्तान ने विशाखापट्टनम की पिच को भी बल्लेबाजी के लिए अच्छा बताया. उन्होंने कहा, 'पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी. कई बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बड़ा स्कोर बनाने में नाकामयाब रहे'.
रोहित शर्मा ने टीम के युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा, 'इस टीम में कई युवा हैं, जो इस फॉर्मेट में नए हैं और उन्हें स्थिति को समझने में अभी कुछ समय लगेगा. यह जीत हमें काफी आत्मविश्वास देती है. ऐसी युवा टीम के साथ मुकाबला करने पर मुझे बहुत गर्व है. यह हमारे लिए बहुत पॉजिटिव है'.
5 मैचों की सीरीज 1-1 के बाराबर होने पर रोहित ने कहा कि इंग्लैंड की टीम अच्छा खेल रही है और इस सीरीज को जीतना आसान नहीं होगा.
रोहित ने कहा, 'यह एक अच्छी चुनौती है, इंग्लैंड की टीम शानदार क्रिकेट खेल रही है. यह आसान सीरीज नहीं होगी. अभी 3 मैच और बाकी हैं, हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हम ज्यादातर चीजें सही से करें'.