नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत से पहले ही अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने एक बड़ा फैसला लिया है. क्रिकेट के इस महाकुंभ से पहले ही अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को अपना गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया है. अब टी20 विश्व कप 2024 के लिए अफगानिस्तान टीम के लिए ब्रावो गेंदबाजी सलाहकार की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. ये कैरेबियन ऑलराउंडर खुद टी20 विश्व कप की विजेता टीम का हिस्सा रह चुका है. अब अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
अफगानिस्तान के बॉलिंग सलाहकार बने ब्रावो
आपको बता दें कि 40 वर्षीय ये कैरेबियन ऑलराउंड दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज और बल्लेबाज हैं. उन्होंने 295 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले 6423 रन बनाए और 363 विकेट भी हासिल किए हैं. ब्रावो ने क्रिकेट के मैदान पर टी20 विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी, आईपीएल और सीपीएल सहित कई खिताब जीते हैं. अब उनसे अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम भी उम्मीद कर रही होगी कि वो विश्व कप में अफानिस्तान की टीम को भी ट्रॉफी के करीब पहुंचाने में मदद करेंगे.
10 दिन का अभ्यास शिविर किया जाएगा आयोजित
ब्रावो ने आईपीएल में भी चेन्नई के लिए कोच के रूप में काम किया है. उन्होंने आईपीएल 2023 और 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बॉलिंग कोच के रूप में काम किया है. जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान की टीम आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 की तैयारियों के लिए 10 दिन का अभ्यास शिविर आयोजित करने वाली है, जिसकी देखरेख ब्रावो सहित कोचिंग स्टाफ द्वारा की जाएगी.
टी20 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान का स्क्वाड - राशिद खान ( कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहीम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इश्हाक (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नाइब, करीम जन्नत, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांग्याल खरौती, मुजीबुर्रहमान, नवीन उल हक, नूर अहमद, फजल हक फारुकी, फरीद अहमद मलिक.