ETV Bharat / sports

दुष्मंत चमीरा अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे से हुए बाहर, रिप्लेसमेंट की हुई घोषणा - AFG vs SL

अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है. श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंत चमीरा चोट के कारण बाहर हो गए हैं. उनके रिप्लेसमेंट की भी घोषणा कर दी गई है.

Dushmantha Chameera
दुष्मंत चमीरा
author img

By IANS

Published : Feb 11, 2024, 7:56 PM IST

कोलम्बो : श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंत चमीरा जांघ की चोट की वजह से अफगानिस्‍तान के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह असिथा फर्नांडो को बुलाया गया है. दूसरा वनडे बुधवार को खेला जाना है.

पहले वनडे में श्रीलंका की 42 रन की जीत में चमीरा अपने आठवें ओवर में पवेलियन लौट गए थे. उन्‍होंने उस मैच में दो विकेट लिए थे लेकिन आगे नहीं खेल सके. अब पता चला है कि उनकी बायीं जांघ में चोट लगी है. पता चला है कि इस चोट का उनकी पिछली चोट से कोई संबंध नहीं है. पिछले साल घुटने की चोट की वजह से उन्‍हें सर्जरी करानी पड़ी थी.

वर्तमान चोट की सीमा के बारे में अभी पता नहीं है. 32 वर्षीय तेज गेंदबाज़ का शुक्रवार के मैच के बाद स्कैन किया गया, जिसके नतीजों को देखते हुए उन्‍हें परामर्श के लिए यूके में एक विशेषज्ञ के पास भेजा गया है.

श्रीलंका के टीम मैनेजर महिंद्रा हलनगोडा ने क्रिकइंफो को बताया, 'वह अब बेहतर महसूस कर रहे हैं, लेकिन जब तक विशेषज्ञ से हमें कोई जवाब नहीं मिलता, हमें उनकी चोट की असल वजह का नहीं पता नहीं चलेगा'.

उनकी जगह चुने गए फर्नांडो नवंबर 2022 में पिछला वनडे खेले थे, यह भी अफगानिस्‍तान के खिलाफ था. उन्‍होंने अब तक पांच वनडे खेले हैं. हालांकि उन्‍होंने टेस्‍ट में प्रभावित किया जहां उन्‍होंने अफगानिस्‍तान के खिलाफ छह विकेट लिए और श्रीलंका की जीत में अहम भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें :-

कोलम्बो : श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंत चमीरा जांघ की चोट की वजह से अफगानिस्‍तान के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह असिथा फर्नांडो को बुलाया गया है. दूसरा वनडे बुधवार को खेला जाना है.

पहले वनडे में श्रीलंका की 42 रन की जीत में चमीरा अपने आठवें ओवर में पवेलियन लौट गए थे. उन्‍होंने उस मैच में दो विकेट लिए थे लेकिन आगे नहीं खेल सके. अब पता चला है कि उनकी बायीं जांघ में चोट लगी है. पता चला है कि इस चोट का उनकी पिछली चोट से कोई संबंध नहीं है. पिछले साल घुटने की चोट की वजह से उन्‍हें सर्जरी करानी पड़ी थी.

वर्तमान चोट की सीमा के बारे में अभी पता नहीं है. 32 वर्षीय तेज गेंदबाज़ का शुक्रवार के मैच के बाद स्कैन किया गया, जिसके नतीजों को देखते हुए उन्‍हें परामर्श के लिए यूके में एक विशेषज्ञ के पास भेजा गया है.

श्रीलंका के टीम मैनेजर महिंद्रा हलनगोडा ने क्रिकइंफो को बताया, 'वह अब बेहतर महसूस कर रहे हैं, लेकिन जब तक विशेषज्ञ से हमें कोई जवाब नहीं मिलता, हमें उनकी चोट की असल वजह का नहीं पता नहीं चलेगा'.

उनकी जगह चुने गए फर्नांडो नवंबर 2022 में पिछला वनडे खेले थे, यह भी अफगानिस्‍तान के खिलाफ था. उन्‍होंने अब तक पांच वनडे खेले हैं. हालांकि उन्‍होंने टेस्‍ट में प्रभावित किया जहां उन्‍होंने अफगानिस्‍तान के खिलाफ छह विकेट लिए और श्रीलंका की जीत में अहम भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.