नई दिल्ली : भारत ए ने इमर्जिंग एशिया कप 2024 के अपने तीसरे मुकाबले ओमान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया की इस टूर्नामेंट में हैट्रिक हो गई है. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान और यूएई को करारी मात दी थी और तीसरे मुकाबले में भी ओमान के खिलाफ 6 विकेट से आसान जीत हासिल की है.
इस मुकाबले में ओमान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 140 रन ही बना सकी. जिसके जवाब में टीम इंडिया ने अभिषेक शर्मा आयूष बदौनी और तिलक वर्मा की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मैच को 30 गेंद शेष रहते जीत लिया.
3️⃣ wins in 3️⃣ for the Men in Blue in the group stages 🇮🇳#MensT20EmergingTeamsAsiaCup2024 #OMANvIND #ACC pic.twitter.com/i2odGyZ533
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) October 23, 2024
ओमान का कोई भी बल्लेबाज इस मुकाबले में अर्धशतकीय पारी नहीं खेल सका. मेजबान टीम की तरफ से मोहम्मद नदीम ने सबसे ज्यादा 49 गेंदों में 41 रन बनाए .हालांकि, उनकी रन गति काफी धीमी थी. इसके अलावा, हमजा मिर्जा ने 28 और वसीम अली ने 24 रन की पारी खेली. इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी खिलाड़ी खास प्रदर्शन नहीं कर सका.
𝐇𝐞 𝐬𝐦𝐚𝐬𝐡𝐞𝐝 𝐢𝐭 𝐭𝐨 𝐚𝐥𝐥 𝐩𝐚𝐫𝐭𝐬 🔥#MensT20EmergingTeamsAsiaCup2024 #OMANvIND #ACC pic.twitter.com/OfRuosp2sF
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) October 23, 2024
ओमान के 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को आसानी से 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को तीसरे ही ओवर में अनुज रावत के रूप में झटका लगा जो 8 रन के निजि स्कोर पर बिना बाउंड्री लगाए आउट हो गए.
उसके बाद सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक के बाद एक बेहतरीन शॉट खेलते हुए 15 गेंदों में 34 रन बनाए जिसमें 1 छक्का और 5 चौके शामिल थे. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कप्तान तिलक वर्मा और आयूष बदौनी ने भी शानदार पारी खेली. आयूष बदौनी ने 27 गेंदों में 2 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 51 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान तिलक वर्मा नाबाद रहे जिन्होंने, 29 गेंदों में 35 रन बनाए.
भारत के गेंदबाजी प्रदर्शन की बात करें तो इंडिया के 8 गेंदबाजों ने गेंदबाजी की जिसमें से पांच गेंदबाजों ने एक-एक विकेट हासिल की. आकिब खान ने 4 ओवर में 9 की औसत से 38 रन लुटाए जिसमें एक विकेट भी शामिल है. वहीं, रसिख सलाम, निशांत सिंधु और रमनदीप सिंह ने 1-1 विकेट लिया.