ETV Bharat / sports

IND vs NZ: भारतीय टीम दूसरा टेस्ट हारी तो टूट जाएगा 69 साल पुराना रिकॉर्ड, जानिए क्या ?

IND vs NZ Series Record : पहला टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय टीम गुरुवार से पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ भिड़ेगी.

IND vs NZ
न्यूजीलैंड बनाम भारत दूसरा टेस्ट (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 2 hours ago

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों के बीच बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए मुकाबला जीत लिया था. यह 36 साल बाद था जब कीवी टीम भारतीय जमीन पर टेस्ट में इंडियन टीम को हरा पाई हो.

भारत के खिलाफ गुरुवार से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के पास भारत के रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. हालांकि, भारतीय टीम इस रिकॉर्ड को हर हाल में टूटने से बचाना चाहेगी. दरअसल, कीवी टीम ने आज तक भारत में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. अगर वह भारत को पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट में हरा देती है तो 69 साल में पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीतेगी.

भारत का भी पुणे में यही लक्ष्य होगा कि वह इस रिकॉर्ड को बरकरार रखे. टीम इंडिया इसके लिए पूरी जान लगाएगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 49 रन पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया ने दूसरी पारी में सरफराज और ऋषभ पंत के शतकों की बदौलत 356 रनों की लीड को खत्म किया था. इतना ही नहीं, भारत ने न्यूजीलैंड को 107 रनों का भी लक्ष्य दिया, जिसको न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर हासिल किया.

दूसरे टेस्ट में एक बार फिर भारतीय टीम उसी बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी कौशल के साथ उतरना चाहेगी. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल की वापसी होगी या फिर केएल राहुल को टीम में बरकरार रखा जाएगा. क्योंकि, सरफराज खान की शतकीय पारी के बाद दूसरे टेस्ट में उनका बाहर होना मुश्किल है. ऐसे में चयनकर्ताओं के लिए प्लेइंग-11 चुनना बेहद ही मुश्किल भरा होगा.

यह भी पढ़ें - ऋषभ पंत ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में कोहली को पछाड़ा, इंग्लिश बल्लेबाज रूट की बादशाहत बरकरार

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों के बीच बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए मुकाबला जीत लिया था. यह 36 साल बाद था जब कीवी टीम भारतीय जमीन पर टेस्ट में इंडियन टीम को हरा पाई हो.

भारत के खिलाफ गुरुवार से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के पास भारत के रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. हालांकि, भारतीय टीम इस रिकॉर्ड को हर हाल में टूटने से बचाना चाहेगी. दरअसल, कीवी टीम ने आज तक भारत में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. अगर वह भारत को पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट में हरा देती है तो 69 साल में पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीतेगी.

भारत का भी पुणे में यही लक्ष्य होगा कि वह इस रिकॉर्ड को बरकरार रखे. टीम इंडिया इसके लिए पूरी जान लगाएगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 49 रन पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया ने दूसरी पारी में सरफराज और ऋषभ पंत के शतकों की बदौलत 356 रनों की लीड को खत्म किया था. इतना ही नहीं, भारत ने न्यूजीलैंड को 107 रनों का भी लक्ष्य दिया, जिसको न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर हासिल किया.

दूसरे टेस्ट में एक बार फिर भारतीय टीम उसी बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी कौशल के साथ उतरना चाहेगी. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल की वापसी होगी या फिर केएल राहुल को टीम में बरकरार रखा जाएगा. क्योंकि, सरफराज खान की शतकीय पारी के बाद दूसरे टेस्ट में उनका बाहर होना मुश्किल है. ऐसे में चयनकर्ताओं के लिए प्लेइंग-11 चुनना बेहद ही मुश्किल भरा होगा.

यह भी पढ़ें - ऋषभ पंत ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में कोहली को पछाड़ा, इंग्लिश बल्लेबाज रूट की बादशाहत बरकरार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.