नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों के बीच बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए मुकाबला जीत लिया था. यह 36 साल बाद था जब कीवी टीम भारतीय जमीन पर टेस्ट में इंडियन टीम को हरा पाई हो.
भारत के खिलाफ गुरुवार से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के पास भारत के रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. हालांकि, भारतीय टीम इस रिकॉर्ड को हर हाल में टूटने से बचाना चाहेगी. दरअसल, कीवी टीम ने आज तक भारत में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. अगर वह भारत को पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट में हरा देती है तो 69 साल में पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीतेगी.
Preps ✅#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/weLvxH9oRC
— BCCI (@BCCI) October 22, 2024
भारत का भी पुणे में यही लक्ष्य होगा कि वह इस रिकॉर्ड को बरकरार रखे. टीम इंडिया इसके लिए पूरी जान लगाएगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 49 रन पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया ने दूसरी पारी में सरफराज और ऋषभ पंत के शतकों की बदौलत 356 रनों की लीड को खत्म किया था. इतना ही नहीं, भारत ने न्यूजीलैंड को 107 रनों का भी लक्ष्य दिया, जिसको न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर हासिल किया.
दूसरे टेस्ट में एक बार फिर भारतीय टीम उसी बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी कौशल के साथ उतरना चाहेगी. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल की वापसी होगी या फिर केएल राहुल को टीम में बरकरार रखा जाएगा. क्योंकि, सरफराज खान की शतकीय पारी के बाद दूसरे टेस्ट में उनका बाहर होना मुश्किल है. ऐसे में चयनकर्ताओं के लिए प्लेइंग-11 चुनना बेहद ही मुश्किल भरा होगा.