गुलमर्ग : खेलो इंडिया का चौथा चरण आज केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में शुरू होने जा रहा है. गुलमर्ग में आयोजित खेलो इंडिया में इस बार देश के 20 राज्यों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के सभी जिलों से करीब 800 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. खेलो इंडिया के इस चरण में स्नोबोर्डिंग, अल्पाइन स्कीइंग, नॉर्डिक स्कीइंग और स्नो माउंटेनियरिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.
इस बार अलग-अलग प्रदेशों के एथलीट विभिन्न प्रतियोगिताओं में काफी रुचि दिखा रहे हैं. खेलो इंडिया के शीतकालीन सत्र का आगाज स्नो लेपर्ड शुभंकर करेंगे. इसके साथ इसकी शुरुआत गायन और खेलों इंडिया गेम्स की पहचान पोशाक नृत्य के साथ होगी. यह सब जम्मू कश्मीर खेल परिषद गुलमर्ग के पर्यटन विभाग, विकास प्राधिकरण के सहयोग से किया जाएगा.
जे स्पोर्ट्स में गोल्फ कोर्स पर पुरुषों और महिलाओं के लिए नॉर्डिक स्कीइंग शामिल है. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2024 की शुरुआत के लिए उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे.
बता दें कि हाल ही में क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने कश्मीर का दौरा किया था. उन्होंने जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल के साथ अपनी शुभकामनाएं भी व्यक्त की थीं. उन्होंने इस खेल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को खास सलाह भी दी थी. उन्होंने कहा था कि वे खेल का आनंद लें. खेल के माध्यम से अपने सपनों को हकीकत में बदलने का प्रयास करें.
उद्घाटन और समापन समारोह में स्थानीय कलाकारों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जो गुलमर्ग और कश्मीर के के समृद्ध सांस्कृतिक इतिहास को प्रदर्शित करेंगी. जम्मू-कश्मीर ने खेलो इंडिया के तीन संस्करणों का सफलतापूर्वक आयोजन किया है. इस बार गुलमर्ग को शीतकालीन खेल केंद्र में बदल दिया है इसके आयोजन के साथ ही स्थानीय पर्यटन, संस्कृति और व्यंजनों को बढ़ावा मिलेगा.