Weekly Horoscope 29 July to 4 August 2024 : सावन के महीने की शुरुआत सोमवार से हुई थी, चारों तरफ फैली हरियाली की तरह आपके जीवन में खुशियां आएं ऐसी मनोकामना के साथ ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडेय 29 जुलाई से 4 अगस्त 2024 तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल आपको बता रहे हैं. ये साप्ताहिक राशिफल 29 जुलाई से 4 अगस्त 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की नवमी से श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तक का है.
गृह गोचर
सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा मेष राशि में,29 जुलाई को 7:57 रात से वृष राशि में, 31 जुलाई को 12:11 रात से मिथुन राशि और 3 जुलाई को 6:31 प्रातः से कर्क राशि में गोचर करेगा. इस पूरे सप्ताह सूर्य कर्क राशि में, मंगल और गुरु वृष राशि में, बुध सिंह राशि में, वक्री शनि कुंभ राशि और वक्री राहु मीन राशि में भ्रमण करेंगे. शुक्र प्रारंभ में कर्क राशि और 31 जुलाई को 1:08 दिन से सिंह राशि में प्रवेश करेगा.
मुहूर्त
इस सप्ताह विवाह,मुंडन और उपनयन के मुहूर्त नहीं हैं. 31 जुलाई को नामकरण, गृह प्रवेश और व्यापार का मुहूर्त है. 1 अगस्त को व्यापार और जीर्ण गृह प्रवेश और 2 अगस्त को अन्नप्राशन मुहूर्त है. 4 अगस्त को हरियाली अमावस्या का पर्व है.
भद्रा और प्रमुख योग
इस सप्ताह 30 जुलाई को 7:26 प्रातः से 6:32 शाम तक और 2 अगस्त को 3:29 दिन से 3:27 रात तक भद्रा है. इस सप्ताह 30 जुलाई को सूर्योदय से 1:07 दिन तक, 31 जुलाई को सूर्योदय से रात अंत तक, 2 अगस्त को 12:05 दिन से रात अंत तक और 4 अगस्त को सूर्योदय से 1:45 दिन तक सर्वार्थ सिद्ध योग है.
मेष राशि
आपका और जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. भाग्य साथ देगा,हालांकि धन लाभ में कमी आएगी,लेकिन सुख में वृद्धि होगी. माता का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. संतान से सहयोग मिल सकता है. छात्रों की पढ़ाई ठीक-ठाक चलेगी. कार्यालय में सतर्क रहना चाहिए. 29 जुलाई और 3 अगस्त किसी भी कार्य के लिए उपयुक्त है. सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं. इस सप्ताह प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें. सप्ताह का शुभ दिन रविवार है.
वृष राशि
इस सप्ताह सुख में वृद्धि होगी. माता के स्वास्थ्य में समस्या आ सकती है. भाइयों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे,थोड़ी तकरार की उम्मीद है. कार्यालय में सावधानी से कार्य करें. दुर्घटनाओं से बचकर रहें. इस सप्ताह 30- 31 जुलाई बहुत अनुकूल है. इन तारीखों में सभी कार्य संपन्न होने चाहिए. 29 जुलाई को सावधानी पूर्वक कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.
मिथुन राशि
आपका और जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. माता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा,परंतु पिता के स्वास्थ्य में दिक्कत आ सकती है. कचहरी के कार्यों में सावधानी बरतें. धन आने की अच्छी उम्मीद है. भाई बहनों से संबंध सामान्य रहेंगे, भाग्य से कोई मदद नहीं मिलेगी. इस सप्ताह 1-2 अगस्त किसी भी कार्य के लिए लाभदायक हैं. 30-31 जुलाई को सावधान रहकर कार्य करें. 3-4 जुलाई को धन प्राप्त हो सकता है. इस सप्ताह शनिवार के दिन शनि मंदिर में पूजन करें और पूरे सप्ताह गरीबों को काले तिल का दान करें. सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है.
कर्क राशि
स्वास्थ्य ठीक रहेगा,लेकिन जीवनसाथी के स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है. व्यापार ठीक चलेगा,परंतु लाभ में कमी हो सकती है. भाई बहनों के साथ संबंध ठीक नहीं रहेंगे. भाग्य से कोई मदद नहीं मिल पाएगी. 29 जुलाई और 3,4 अगस्त किसी भी कार्य के लिए अनुकूल हैं. 1-2 अगस्त को सावधान रहकर कोई कार्य करें. इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं. सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है.
सिंह राशि
स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकिन जीवनसाथी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है. अविवाहितों को विवाह प्रस्ताव आएंगे. प्रेम संबंध में वृद्धि हो सकती है. कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है. कार्यालय में सावधान रहकर कार्य करें. 30-31 जुलाई किसी भी कार्य के लिए लाभ वर्धक है. 3-4 अगस्त को सावधान रहकर कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन मसूर दाल गरीबों कों बांटे. मंगलवार को हनुमान मंदिर में कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है.
कन्या राशि
धन आने की उम्मीद है. कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है. आपके शत्रु शांत रहेंगे. आपका या जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. भाग्य से कोई विशेष आशा नहीं है. इस सप्ताह 1-2 अगस्त फलदायक हैं. 29 जुलाई को कार्य सावधानी पूर्वक करें. सप्ताह में प्रतिदिन गरीबों को उड़द की दाल का दान करें. दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है.
तुला राशि
आपका और जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. कार्यालय में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी और व्यापार में उन्नति होगी. संतान से कम सहयोग मिलेगा. शत्रु शांत रहेंगे. दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें. धन लाभ में वृद्धि होगी. इस सप्ताह 29 जुलाई और 3-4 अगस्त किसी भी कार्य के लिए शुभ है. 30-31 जुलाई को कोई भी कार्य सचेत रहकर करें. इस सप्ताह प्रतिदिन गरीबों के बीच चावल का दान दें. शुक्रवार को पुजारी को सफेद वस्त्रो का दान दें. सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है.
वृश्चिक राशि
आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा.जीवनसाथी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है. व्यापार में उन्नति और धन आने की उम्मीद है, भाग्य आपका साथ देगा. माता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. इस सप्ताह 30- 31 जुलाई को सभी कार्य सफल होंगे. सप्ताह के बाकी दिन सचेत रहकर कार्य करें. 3-4 अगस्त को भाग्य विशेष रूप से मदद कर सकता है. इस सप्ताह प्रतिदिन गणेश अथर्व शीर्ष का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है.
धनु राशि
आपका और जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. भाग्य भी थोड़ी मदद करेगा. शत्रु शांत रहेंगे अगर आप प्रयास करेंगे तो समाप्त हो सकते हैं. भाई बहनों से तनाव हो सकता है. इस सप्ताह 1-2 अगस्त किसी भी कार्य के लिए अनुकूल हैं. सप्ताह के बाकी दिन सचेत रहकर कार्य करें. प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें. सप्ताह का शुभ दिन गुरुवार है.
मकर राशि
जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, आपको मानसिक तनाव हो सकता है. माता- पिता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. भाग्य से थोड़ी बहुत मदद मिलेगी. व्यापार में वृद्धि होगी. दूर स्थान की यात्रा भी संभव है. इस सप्ताह 29 जुलाई एवं 3,4 अगस्त किसी भी कार्य के लिए अनुकूल है. 1-2 को सावधान रहकर कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है.
कुंभ राशि
व्यापार में वृद्धि होगी, जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. अविवाहितों को विवाह प्रस्ताव आ सकते हैं. प्रेम संबंधों में वृद्धि हो सकती है. सुख में थोड़ी कमी होगी. कार्यालय में स्थिति ठीक रहेगी. इस सप्ताह 30-31 जुलाई लाभदायक है. 3-4 अगस्त को संभलकर कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें. सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.
ये भी पढ़ें: शनि की ढैय्या सबसे खतरनाक, ये अचूक उपाय तुरंत दिलाएगी राहत, जानिए कब सबसे ज्यादा खतरा 30 साल की उम्र में न्याय करने आ रहे शनि, इन 3 राशियों की किस्मत पर पड़ा ताला टूटेगा |
मीन राशि
संतान से सहयोग प्राप्त होगा. धन आने की भी उम्मीद है. भाग्य से मदद मिलेगी. शत्रु थोड़ा परेशान कर सकते हैं. कार्यालय में स्थिति ठीक-ठाक रहेगी. अगर प्रयास करेंगे,तो शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर सकते हैं. इस सप्ताह 1-2 अगस्त फलदायक हैं. सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं. इस सप्ताह प्रतिदिन घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें. सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है.
(यहां की गई भविष्यवाणी ज्योतिषाचार्य की निजी गणना है। ETV भारत इसके शत प्रतिशत सच होने का दावा नहीं करता. किसी भी तरह के दावे के लिए संपर्क कर सकते हैं, पं. अनिल कुमार पाण्डेय, ज्योतिषाचार्य मो. नंबर - 8959594400)