हैदराबाद : आज बुधवार के दिन वैशाख महीने की कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि है. इस दिन पर माता दुर्गा का शासन है. नए प्रोजेक्ट्स की प्लानिंग और चिकित्सा संबंधी कामों के लिए अच्छा दिन है. किसी भी तरह का अन्य बड़ा शुभ काम नहीं करना चाहिए. आज से वैशाख की शुरुआत हो रही है. Vaisakh Pratipada तिथि पूरी रात है.
अस्थायी प्रकृति के कार्य के लिए उपयु्क्त है नक्षत्र : आज के दिन चंद्रमा तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र तुला राशि में 6:40 से 20:00 डिग्री तक फैला है. इसका शासक ग्रह राहु है और देवता वायु. यह अस्थायी प्रकृति का नक्षत्र है, लेकिन यात्रा करने, नया वाहन प्राप्त करने, बागवानी करने, जुलूसों में जाने, खरीदारी करने, दोस्तों से मिलने और अस्थायी प्रकृति की किसी भी चीज के लिए इसे उपयुक्त माना जाता है.
आज के दिन का वर्जित समय : आज के दिन 12:37 से 14:14 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम से भी परहेज करना चाहिए. Panchang , Todays Panchang , rahu kal , Vaisakh month .
- 24 अप्रैल का पंचांग
- विक्रम संवत : 2080
- मास : वैशाख
- पक्ष : कृष्ण पक्ष प्रतिपदा
- दिन : बुधवार
- तिथि : कृष्ण पक्ष प्रतिपदा
- योग : सिद्धि
- नक्षत्र : स्वाति
- करण : बलव
- चंद्र राशि : तुला
- सूर्य राशि : मेष
- सूर्योदय : सुबह 06:11 बजे
- सूर्यास्त : शाम 07:04 बजे
- चंद्रोदय : शाम 07.21 बजे
- चंद्रास्त : चंद्रास्त नहीं
- राहुकाल : 12:37 से 14:14
- यमगंड : 07:47 से 09:24