Surya Nakshatra Parivartan 2024: जब भी कोई ग्रह, राशि या नक्षत्र परिवर्तन करता है तो इसका असर राशि चक्र की सभी राशियों पर पड़ता है. यह प्रभाव कभी सकारात्मक तो कभी नकारात्मक रूप में देखने को मिलता है. आने वाली 15 जून को ग्रहों के राजा कहे जाने वाले सूर्य देव नक्षत्र परिवर्तन कर रहे हैं. वे राहु के आधिपत्य वाले आर्द्रा नक्षत्र में गोचर करने जा रहे हैं. उनका नक्षत्र परिवर्तन कुछ राशि जातकों के लिए करियर में प्रमोशन और व्यवसाय में मुनाफे के योग बन रहे हैं.
मिथुन- मिथुन राशि के जातकों के लिए आर्द्रा नक्षत्र करियर सक्सेस की खबर लेकर आने वाला है. इस दौरान आपको अपने कार्यक्षेत्र में अपार सफलताओं की खुशी मिलने की संभावना है. जॉब में प्रमोशन के आसार बन रहे हैं. साथ ही व्यवसाय से जुड़े जातकों को अपने कारोबार में अच्छा मुनाफा होने की संभावना है. कारोबार को गति और विस्तार का सहयोग है, जिससे आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. एक ही समय पर आपके लिए नए स्रोत से आय के साधन जुटेंगे.
सिंह - सिंह राशि के जातकों के लिए भी आर्द्रा नक्षत्र में सूर्य का का गोचर धन लाभ के सहयोग बनाएगा. नौकरी पेशा जातकों को अपने करियर में इंक्रीमेंट के साथ ही प्रमोशन मिल सकता है. वहीं परिवार में भी खुशियों का समय शुरू होने जा रहा है. आपके साथ ही आपके जीवन साथी को भी तरक्की मिलेगी, जिससे पूरे परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. प्लानिंग के तहत बनाई हुई योजनाएं सफलता की ओर ले जाएंगी, समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
Also Read: |
तुला - इस राशि के जातकों को भी ग्रहों के राजा सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन अवसरवादी साबित होगा. सूर्य के आर्द्रा नक्षत्र में आने से तुला राशि के जातकों को लंबे समय से अटका हुआ धन इस राशि के जातकों को मिल सकता है. साथ ही नौकरी पेशा लोगों को लगातार अच्छे और नए अवसर मिलेंगे. व्यापारियों के लिए भी कारोबार में सफलता के सहयोग बना रहे हैं, जिससे धन लाभ होगा. कारोबार को लेकर सुखद यात्राएं भी हो सकती हैं. इस दौरान आप भौतिक सुख प्राप्त करेंगे. वही. परिवार में भी बड़ी खुशखबरी मिलने की संभावना है.
डिस्क्लेमर - इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं ज्योतिष करना और ज्योतिषी वेदों की जानकारी के आधार पर है. ETV Bharat इनके पूर्ण सत्य होने का दवा नहीं करता है.