Surya Grahan 2024। ज्योतिष शास्त्र में ग्रह नक्षत्रों की स्थिति और इनके बदलाव से होने वाले असर की गणना होती. इसमें दो खगोलीय घटनाओं का बहुत महत्व होता है, जो कि सूर्य और चंद्र ग्रहण है. आपसे ये बातें इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण आज लगने जा रहा है. चैत्र नवरात्रि से एक दिन पहले ये पूर्ण सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. बता दें 54 साल पहले ऐसा सूर्य ग्रहण लगा था. ज्योतिष व धार्मिक मान्यता के अनुसार भले ही ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, लेकिन इसका असर सभी राशियों के जातकों पर पड़ता है.
ग्रहण का समय और सूतक काल
सबसे पहले बता दें भारतीय समय अनुसार 8 अप्रैल को सूर्य ग्रहण रात 9 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगा. जो मध्य रात्रि 9 अप्रैल को 1 बजकर 25 मिनट पर समाप्त होगा. सूर्य ग्रहण का सूतक काल ग्रहण शुरू होने से 12 घंटे पहले ही लग जाता है. यह ग्रहण बेहद दुर्लभ होगा. ग्रहण के चलते 7.5 मिनट तक सूर्य दिखाई भी नहीं देगा. लेकिन भारत में रात होने से ये ग्रहण यहां नहीं दिखाई देगा और दूसरे देशों में देखा जा सकेगा.
ग्रहण के दौरान रखना होता है इन बातें का ध्यान
- ग्रहण से पहले और बाद में स्नान जरूर करें. खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को सूर्य ग्रहण के बाद स्नान जरूर करना चाहिए. अगर हो सके तो ठंडे पानी से नहाएं, क्योंकि यह आपके मन और शरीर दोनों को आराम देगा. इसके साथ ही किसी भी हानिकारक प्रभाव से बचने में भी मददगार होगा.
- सूर्य ग्रहण से करीब दो घंटे पहले भोजन कर लें. वो इसलिए क्योंकि सूर्य की नीली और पराबैंगनी किरणें कीटाणु के रूप में काम करती है. खाद्य सामग्रियों में सूक्ष्म जीव बढ़ते हैं, लिहाजा ग्रहण शुरू होने से 2 घंटे पहले भोजन कर लेना चाहिए.
- वहीं सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद ताजा भोजन ही ग्रहण करें. जिससे हानिकारक प्रभाव से बचा जा सकता है.
- इसके अलावा ग्रहण के दौरान ध्यान और मानसिक जाप करना चाहिए. जिससे व्यक्ति का मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहता है. साथ ध्यान ऊर्जा को भी बढ़ाता है. ध्यान के अलावा जाप भी कर सकते हैं.
- व्यक्ति ग्रहण की अवधि के दौरान भगवान का जाप या मंत्र कर सकता है.
- ग्रहण खत्म होने के बाद गंगाजल या साफ पानी से घर, मंदिर और भगवान की मूर्तियों की सफाई करनी चाहिए.
- तुलसी और शमी पर गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए.
- स्नान के बाद भगवान के दर्शन करना चाहिए. ग्रहण के बाद आप दान भी कर सकते हैं.
यहां पढ़ें... साल 2024 में कितनी बार होंगे सूर्यग्रहण, बड़ा तूफान लेकर आ रहा ग्रहण, जानें कब और कहां-कहां दिखेगा होली के दिन लगने जा रहा साल का पहला चन्द्रग्रहण, जानें ग्रहण और सूतक काल का समय |
सूर्य ग्रहण में इन बातों का रखें ध्यान
यूं तो भारत में सूर्य ग्रहण नहीं दिखाई देगा लेकिन जब ये दिखाई देता हैं तो निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें.
- सबसे पहले सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य को सीधे देखने से बचें.
- सूर्य ग्रहण के दौरान भोजन न करें. खासतौर पर गर्भवती महिलाएं ग्रहण के दौरान फल, सब्जी काटने और नुकीली चीजों से बचे.
- ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं घर की देहरी को भी पार न करें. किसी भी हाल में घर से बाहर न निकलें.
- ग्रहण के दौरान मंदिर में पूजा न करें. भगवान की मूर्ति को स्पर्श भी न करें.
- ग्रहण के दौरान मंदिर के पट बंद कर दिए जाते हैं.
- सूतक काल के दौरान शौचालय भी न जाएं.
- इस दौरान कोई नया काम न करें. सूतक और ग्रहण के दौरान तुलसी को नहीं छूना चाहिए.