हैदराबाद : मेष राशि : शुक्र का राशि परिवर्तन आपकी राशि से चौथे भाव में होगा. मेष राशि वाले जातकों के लिए आप भूमि-संपत्ति, वाहन, मकान का सुख प्राप्त कर सकते हैं. 7 जुलाई की सुबह से शुक्र ग्रह कर्क राशि में गोचर करेंगे इससे मेष राशि वाले जातकों को तनाव भी हो सकता है. शुक्र का राशि परिवर्तन से कुछ लोगों की शादी की चर्चा हो सकती हैं.
वृषभ राशि : शुक्र का राशि परिवर्तन आपकी राशि से तीसरे भाव में होगा. वृषभ राशि वाले जातकों को शुक्र के कर्क राशि में गोचर से पैसे की तकलीफ हो सकती है. वृषभ राशि वाले जातकों को एलर्जी, परिवार को लेकर, Loan और EMI को लेकर परेशानी हो सकती है.
मिथुन राशि : शुक्र का राशि परिवर्तन आपकी राशि से दूसरे भाव में होगा. इस राशि वाले जातकों के लिए शुक्र का कर्क राशि में गोचर फायदेमंद रहने वाला है. इन्हें ऐश्वर्य की प्राप्ति भी होगी. शुक्र के कर्क राशि में गोचर से मिथुन राशि वालों के लिए संपत्ति भोग और सभी प्रकार की आसक्ति से मुक्ति के योग बन रहे हैं. कुल मिलाकर शुक्र राशि परिवर्तन काफी फलदाई हो सकता है.
कर्क राशि : शुक्र का राशि परिवर्तन आपकी राशि से पहले भाव में होगा. शुक्र ग्रह के कर्क राशि में प्रवेश से इस राशि वाले जातकों के लिए रोज होने वाली कमाई में काफी बाधा आएगी.कर्क राशि वाले जातकों को कोई लाभ नहीं होगा. इसके चलते नुकसान हो सकता हैं. कर्क राशि वाले जातकों को कमाई से ज्यादा खर्च होने से पैसे की तकलीफ हो सकती है.
सिंह राशि : शुक्र का राशि परिवर्तन आपकी राशि से बारहवें भाव में होगा.सिंह राशि वाले जातकों को बहुत ज्यादा अच्छी स्थिति होने के साथ ही लाभ की स्थिति हो सकती. इस राशि वाले जातकों के लिए बॉस के साथ परिस्थितियां पैनिक हो सकती है.
कन्या राशि : शुक्र का राशि परिवर्तन आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में होगा.कन्या राशि वाले जातकों के लिए थोड़ी सी संभावना बनती है की चीजें बेहतर हो जाएंगी. कुल मिलाकर इस राशि वाले जातकों के लिए शुक्र 11वें स्थान पर होने से अच्छा फल देंगे.
तुला राशि : शुक्र का राशि परिवर्तन आपकी राशि से दसवें भाव में होगा.तुला राशि वाले जातकों के लिए काम में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. इस राशि वाले जातकों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत आ सकती है.तुला राशि वाले जातक मां महामाया के दर्शन करें तो फायदा मिलेगा.
वृश्चिक राशि : शुक्र का राशि परिवर्तन आपकी राशि से नवें भाव में होगा.वृश्चिक राशि वाले जातकों को बहुत सारे अवसर मिलेंगे, लेकिन इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी. इसके लिए मां दुर्गा की शरण में जाकर सेवा करने से फायदा मिलेगा.
धनु राशि : शुक्र का राशि परिवर्तन आपकी राशि से आठवें भाव में होगा.धनु राशि वाले जातकों को शुक्र कई बार खराब स्थान पर भी अच्छा फल देते हैं. इस राशि वाले जातकों को घी-चीनी का दान व दुर्गा जी का ध्यान करना चाहिए, इससे फायदा मिलेगा.
मकर राशि : शुक्र का राशि परिवर्तन आपकी राशि से सातवें भाव में होगा.मकर राशि वाले जातकों को बॉस के साथ यारी-दोस्ती आपको बचा सकती. इस राशि वाले जातकों काफी मेहनत करनी पड़ेगी बॉसेस के साथ आपके बेहतर रिलेशन से फायदा मिलेगा.
कुंभ राशि : शुक्र का राशि परिवर्तन आपकी राशि से छठे भाव में होगा.कुंभ राशि वाले जातकों के लिए दोस्तों के सहयोग और दोस्तों के साथ मिलने से भूमि, वाहन, मकान, संपत्ति के योग बन सकते हैं.
मीन राशि : शुक्र का राशि परिवर्तन आपकी राशि से पांचवे भाव में होगा.मीन राशि वाले जातकों के लिए व्याधि, रोग, ऋण, रोग, शत्रुता बढ़ाने वाले हैं. ऐसे में मीन राशि वाले जातकों को दुर्गा सप्तशती या नवार्ण मंत्र का जाप करना फायदेमंद रहेगा. Rashifal love , astrology horoscope today , Rashifal , today horoscope , 7 July ka Rashifal , July 7 , Shukra kark rashi me , horoscope today , 7 July horoscope , Venus Transit In Cancer , 5 July , Shukra Gochar 2024 , Shukra Rashi Parivartan .
डिस्क्लेमर:- यहां प्रस्तुत जानकारी ज्योतिषविदों की तरफ से बताई गई हैं. Etv Bharat इनकी सत्यता का दावा नहीं करता.