छिंदवाड़ा। श्री गणेश मठ के महामंडलेश्वर ज्योतिषाचार्य डॉ. वैभव कॉलोनी बताते हैं "साल 2024 के बचे दिन उन लोगों के लिए बहुत खास रहने वाले हैं जिनके जन्म महीने की तारीख का कुल जोड़ 8 बनता है. जैसे 8, 17 या 26 तारीख को अगर किसी का जन्म हुआ है तो उनका जोड़ 8 होगा. इन्हें करियर या कारोबार में तरक्की के साथ ही धन लाभ मिलने की प्रबल संभावना है. जिन लोगों के जन्म का मूल अंक 8 है उन पर शनि देव की विशेष कृपा रहेगी."
इन्वेस्ट करने पर मिल सकता है दोगुना लाभ
ज्योतिषाचार्य डॉ.वैभव कॉलोनी बताते हैं "जिनका मूलांक 8 है, इस साल उनका भाग्य चमकेगा. बेरोजगारों को नौकरी मिलने की संभावना है. कोई छोटी या बड़ी यात्रा भी कर सकते हैं. शादीशुदा लोगों का जीवन और बेहतर होगा. इसके साथ ही अगर कहीं इस दौरान आप इन्वेस्ट करते हैं तो इसमें दोगुना लाभ हो सकता है और सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ने की उम्मीद है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी फायदे होंगे तो वहीं प्रमोशन का लाभ भी नौकरीपेशा व्यक्तियों को मिलेगा."
चढ़ा हुआ तेल लगाने से दुख होंगे दूर
मान्यता है कि छिंदवाड़ा कलेक्टर परिसर में विराजे शनिदेव के मंदिर की मूर्ति पर चढ़ाया हुआ तेल अगर कोई अपने घर में ले जाकर लगाता है तो परिवार में आने वाले कष्ट-परेशानियां और दुख दूर हो जाते हैं. इस तेल की महिमा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश के कई कोने से लोग यहां पर इस तेल को लेने आते हैं. खासतौर पर किसी को अगर लकवा, पैरालिसिस या शरीर में कोई भी प्रकार का दर्द होता है तो लोगों का मानना है कि इस तेल को लगाने से ठीक हो जाते हैं. साल 2024 इस अंक वालों के लिए कितना लाभदायक है, इस बात को शास्त्र भी प्रमाणित करते हैं क्योंकि 8 मई को ही वैशाख मास की शनि जयंती मनाई गई. इस दिन सर्वार्थ सिद्ध योग था.