ETV Bharat / spiritual

स्पेशल तारीखों में हुआ है जन्म तो मिलेगी बंपर शनि कृपा, इन्वेस्टमेंट पर हो जाएंगे मालामाल - Shani Special Number 8 Blessings

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 20, 2024, 7:08 PM IST

किसी के भविष्यफल ग्रह दशा को समझने और जानने के लिए ज्योतिष शास्त्र में अंकों का विशेष महत्व होता है. कई शुभ होते हैं तो कई अंक अशुभ. साल 2024 का टोटल 8 होता है और 8 अंक शनिदेव का माना गया है. इसलिए 2024 के बचे दिन इस अंक वालों के लिए बेहद खास रहेंगे.

Number 8 considered to Shanidev
8 अंक शनिदेव का माना गया है (ETV BHARAT)

छिंदवाड़ा। श्री गणेश मठ के महामंडलेश्वर ज्योतिषाचार्य डॉ. वैभव कॉलोनी बताते हैं "साल 2024 के बचे दिन उन लोगों के लिए बहुत खास रहने वाले हैं जिनके जन्म महीने की तारीख का कुल जोड़ 8 बनता है. जैसे 8, 17 या 26 तारीख को अगर किसी का जन्म हुआ है तो उनका जोड़ 8 होगा. इन्हें करियर या कारोबार में तरक्की के साथ ही धन लाभ मिलने की प्रबल संभावना है. जिन लोगों के जन्म का मूल अंक 8 है उन पर शनि देव की विशेष कृपा रहेगी."

Number 8 considered to Shanidev
छिंदवाड़ा कलेक्टर परिसर में विराजे शनिदेव (ETV BHARAT)

इन्वेस्ट करने पर मिल सकता है दोगुना लाभ

ज्योतिषाचार्य डॉ.वैभव कॉलोनी बताते हैं "जिनका मूलांक 8 है, इस साल उनका भाग्य चमकेगा. बेरोजगारों को नौकरी मिलने की संभावना है. कोई छोटी या बड़ी यात्रा भी कर सकते हैं. शादीशुदा लोगों का जीवन और बेहतर होगा. इसके साथ ही अगर कहीं इस दौरान आप इन्वेस्ट करते हैं तो इसमें दोगुना लाभ हो सकता है और सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ने की उम्मीद है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी फायदे होंगे तो वहीं प्रमोशन का लाभ भी नौकरीपेशा व्यक्तियों को मिलेगा."

ये खबरें भी पढ़ें...

शनि देव नक्षत्र परिवर्तन कर चलेंगे नई चाल, 5 राशियों के जातकों का घर धन धान्य से भरेंगे

शनिदेव होने जा रहे वक्री, 30 साल बाद इन चार राशियों पर होगा जमकर असर, कब से कब तक रहेंगे वक्री

चढ़ा हुआ तेल लगाने से दुख होंगे दूर

मान्यता है कि छिंदवाड़ा कलेक्टर परिसर में विराजे शनिदेव के मंदिर की मूर्ति पर चढ़ाया हुआ तेल अगर कोई अपने घर में ले जाकर लगाता है तो परिवार में आने वाले कष्ट-परेशानियां और दुख दूर हो जाते हैं. इस तेल की महिमा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश के कई कोने से लोग यहां पर इस तेल को लेने आते हैं. खासतौर पर किसी को अगर लकवा, पैरालिसिस या शरीर में कोई भी प्रकार का दर्द होता है तो लोगों का मानना है कि इस तेल को लगाने से ठीक हो जाते हैं. साल 2024 इस अंक वालों के लिए कितना लाभदायक है, इस बात को शास्त्र भी प्रमाणित करते हैं क्योंकि 8 मई को ही वैशाख मास की शनि जयंती मनाई गई. इस दिन सर्वार्थ सिद्ध योग था.

छिंदवाड़ा। श्री गणेश मठ के महामंडलेश्वर ज्योतिषाचार्य डॉ. वैभव कॉलोनी बताते हैं "साल 2024 के बचे दिन उन लोगों के लिए बहुत खास रहने वाले हैं जिनके जन्म महीने की तारीख का कुल जोड़ 8 बनता है. जैसे 8, 17 या 26 तारीख को अगर किसी का जन्म हुआ है तो उनका जोड़ 8 होगा. इन्हें करियर या कारोबार में तरक्की के साथ ही धन लाभ मिलने की प्रबल संभावना है. जिन लोगों के जन्म का मूल अंक 8 है उन पर शनि देव की विशेष कृपा रहेगी."

Number 8 considered to Shanidev
छिंदवाड़ा कलेक्टर परिसर में विराजे शनिदेव (ETV BHARAT)

इन्वेस्ट करने पर मिल सकता है दोगुना लाभ

ज्योतिषाचार्य डॉ.वैभव कॉलोनी बताते हैं "जिनका मूलांक 8 है, इस साल उनका भाग्य चमकेगा. बेरोजगारों को नौकरी मिलने की संभावना है. कोई छोटी या बड़ी यात्रा भी कर सकते हैं. शादीशुदा लोगों का जीवन और बेहतर होगा. इसके साथ ही अगर कहीं इस दौरान आप इन्वेस्ट करते हैं तो इसमें दोगुना लाभ हो सकता है और सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ने की उम्मीद है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी फायदे होंगे तो वहीं प्रमोशन का लाभ भी नौकरीपेशा व्यक्तियों को मिलेगा."

ये खबरें भी पढ़ें...

शनि देव नक्षत्र परिवर्तन कर चलेंगे नई चाल, 5 राशियों के जातकों का घर धन धान्य से भरेंगे

शनिदेव होने जा रहे वक्री, 30 साल बाद इन चार राशियों पर होगा जमकर असर, कब से कब तक रहेंगे वक्री

चढ़ा हुआ तेल लगाने से दुख होंगे दूर

मान्यता है कि छिंदवाड़ा कलेक्टर परिसर में विराजे शनिदेव के मंदिर की मूर्ति पर चढ़ाया हुआ तेल अगर कोई अपने घर में ले जाकर लगाता है तो परिवार में आने वाले कष्ट-परेशानियां और दुख दूर हो जाते हैं. इस तेल की महिमा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश के कई कोने से लोग यहां पर इस तेल को लेने आते हैं. खासतौर पर किसी को अगर लकवा, पैरालिसिस या शरीर में कोई भी प्रकार का दर्द होता है तो लोगों का मानना है कि इस तेल को लगाने से ठीक हो जाते हैं. साल 2024 इस अंक वालों के लिए कितना लाभदायक है, इस बात को शास्त्र भी प्रमाणित करते हैं क्योंकि 8 मई को ही वैशाख मास की शनि जयंती मनाई गई. इस दिन सर्वार्थ सिद्ध योग था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.