Rakshabandhan 2024: बुधवार को जुलाई महीने का आखिरी दिन है और गुरुवार से अगस्त की शुरुआत होने जा रही है. अगस्त में रक्षाबंधन का त्यौहार भी है. हर बार की तरह इस बार भी रक्षाबंधन के त्यौहार के लिए बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए खास तैयारी कर रही हैं, लेकिन इस बार राखी के इस त्यौहार में भद्रा खलल डालेगा. ऐसे में कब से कब तक भद्रा रहेगा, राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त कब है ?
रक्षाबंधन कब है ?
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि इस बार रक्षाबंधन के दिन बहुत ही अच्छा शुभ मुहूर्त बन रहा है, क्योंकि इस बार रक्षाबंधन सावन के सोमवार के दिन पड़ रहा है. सावन का आखिरी सोमवार 19 अगस्त को है. उस दिन रक्षाबंधन भी है. इस दिन भाई की कलाई पर राखी बांधने का बहुत ही विशेष महत्व भी है. ज्योतिष आचार्य कहते हैं कि वैसे तो रक्षाबंधन सावन महीने की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है और ये पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त को है.
रक्षाबंधन में भद्रा
रक्षाबंधन में इस बार भद्रा खलल डालेगा और सुबह से ही बहनें अपनी भाइयों की कलाई पर राखी नहीं बांध सकेंगी, क्योंकि रक्षाबंधन के दिन भद्रा रहेगा और रात से ही भद्रा की शुरुआत हो जाएगी. मतलब रक्षाबंधन के दिन सुबह से ही भद्रा का साया रहेगा. जो रक्षाबंधन वाले दिन दोपहर में 1.25 बजे खत्म होगा. ज्योतिष आचार्य कहते हैं कि भद्रा जब रहता है, तो राखियां नहीं बांधी जाती हैं. ऐसे में रक्षाबंधन के दिन बहनों को अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधने के लिए कुछ समय इंतेजार करना पड़ेगा. बहनें सुबह से ही राखी नहीं बांध सकेंगी. भद्रा जब दोपहर में 1:25 पर खत्म होगा. उसके बाद ही राखी बांध सकेंगी.
यहां पढ़ें... रक्षाबंधन के त्योहार पर बनेगा ऐसा राजयोग जो घोलेगा रिश्तों में एक्सट्रा मिठास, सोमवार होगा दिन शनिदेव उल्टी चाल से बैठेंगे न्याय सिंहासन पर, ये राशियां जलाएंगी दीपावली पर खुशियों का दिया |
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि भद्रा का साया तो सुबह से ही रहेगा, लेकिन दोपहर में 1:25 बजे से राखी बांधने का शुभ मुहूर्त शुरू होगा. जो काफी समय तक रहेगा और रात में 9:00 बजे तक बहनें अपनी भाइयों की कलाई पर इस रक्षा के डोर को बांध सकती हैं. मतलब राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1:25 से 9:00 तक रहेगा.