Mangal Rashi Parivartan 2024। साल 2024 को शुरू हुए करीब महीने भर होने को है. इस नए साल में पहली बार मंगल ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करेंगे. जिससे कई राशियों को लाभ होगा. जिनमें चार राशि के जातक तो ऐसे हैं, जिनकी किस्मत बदल सकती है. भाग्य साथ देगा और मालामाल भी हो सकते हैं.
मंगल का राशि परिवर्तन
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि साल 2024 में मंगल ग्रह पहली बार राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. मंगल का ग्रह गोचर लगभग 40 दिन के बाद होता है. नए साल 2024 में 5 फरवरी को मंगल अपनी राशि परिवर्तन करेंगे. मंगल अभी वर्तमान में धनु राशि में है और 5 फरवरी को मकर राशि में प्रवेश करेंगे. मंगल के इस राशि परिवर्तन से चार राशियों के जातकों को लाभ होगा. जिनमें वृष राशि, तुला राशि, वृश्चिक राशि और कुंभ राशि के जातकों का भाग्य बदल सकता है. जातकों के अच्छे दिन की शुरुआत हो सकती है.
वृष राशि
वृष राशि वाले जातकों की बात करें तो मंगल के इस राशि परिवर्तन से वृष राशि वाले जातकों के लिए अच्छे दिन की शुरुआत हो सकती है. मंगल का ये ग्रह गोचर इस राशि के जातकों के लिए बहुत अच्छे संकेत लेकर आ रहा है. वृष राशि के जो जातक लंबे समय से जिन चीजों का बड़े बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. उन्हें सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. नौकरी पेशा लोगों को नौकरी में तरक्की मिलने के योग हैं. साथ ही जो युवा नौकरी की तलाश कर रहे हैं. उनके लिए भी अच्छा समय आएगा. परिवार में सब कुछ बेहतर चलेगा. इकोनॉमिकल तौर पर मजबूत होंगे व्यापार में भी सफलता के योग बन रहे हैं.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों की बात करें तो तुला राशि के जातकों के लिए मंगल ग्रह का यह गोचर बहुत शुभ संकेत लेकर आ रहे हैं. व्यापार से जुड़े लोगों के लिए बहुत अच्छा समय आएगा. व्यापार में सफलता मिलेगी. जिन व्यापारियों के व्यापार अभी मंद गति से चल रहे थे. उसमें तेजी आएगी जो युवा अभी करियर की तलाश में हैं. करियर को बनाने में लगे हुए हैं. मंगल ग्रह की यह राशि परिवर्तन उनके लिए बहुत शुभ संकेत लेकर आएगा. इस राशि के जातक पर्सनल तौर पर बहुत डेवलप करेंगे. हर कार्य में सफलता मिलेगी. नौकरी की तलाश कर रहे, युवाओं को नौकरी मिलने के भी योग बन रहे हैं.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले जातकों की बात करें तो वृश्चिक राशि वालों के लिए यह समय बहुत ही बेहतर समय आने वाला है. मंगल ग्रह के इस गोचर से वृश्चिक राशि के जातकों को भी लाभ होगा. इनके मासिक आय में भी वृद्धि हो सकती है. नौकरी पेशा लोग जो भी नौकरी कर रहे हैं. उनके सैलरी में इजाफा हो सकता है. उनके काम से उनके बॉस काफी संतुष्ट रहेंगे. ऑफिस में एक सम्मान मिलेगा. परिवार के बीच एक अच्छा स्थान मिलेगा और सम्मान बढे़गा. व्यापारियों के भी लाभ के योग बन रहे हैं. सरकारी नौकरी करने वाले लोगों के लिए भी समय बेहतर रहेगा. आप कहीं किसी बड़ी जगह पर निवेश कर सकते हैं. आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी.
यहां पढ़ें... |
कुंभ राशि
मंगल ग्रह के इस राशि परिवर्तन से कुंभ राशि के जातकों को भी लाभ होगा. कुंभ राशि वालों के लिए बहुत अच्छा समय रहेगा. बस जरूरी है कि थोड़ा अपने खर्चे पर कंट्रोल करें, आप जितनी मेहनत करेंगे उतना लाभ भी मिलेगा. व्यापारी वर्ग को भी व्यापार में सफलता मिलेगी. कोई युवा जो नया स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं. उनके लिए भी अच्छा समय आएगा. परिवार में आपको सम्मान मिलेगा, परिवार की कलह दूर होगी, स्वास्थ्य आपका बेहतर रहेगा.