वाराणसी : गैर-त्यौहार वाले दिन काशी विश्वनाथ धाम मंदिर में अब तक की सबसे अधिक भीड़ का नया रिकॉर्ड बना. जिसमें रविवार को छह लाख से अधिक भक्तों ने काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन किए. इसके अलावा, मार्च के महीने में (एक गैर-उत्सव महीने में ) मंदिर में श्रद्धालुओं की सबसे अधिक संख्या - 95 लाख दर्ज की गई. काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO), विद्या भूषण मिश्रा ने कहा, "कुल मिलाकर 31 मार्च को 636975 भक्तों ने Kashi Vishwanath Dham के दर्शन किए. यह किसी गैर-उत्सव वाले दिन मंदिर में आने वाले भक्तों की अब तक की सबसे अधिक संख्या है.''
Kashi Vishwanath Dham CEO , Vidya Bhushan Mishra के अनुसार, मार्च 2024 की तुलना में, पिछली बार मार्च 2023 के दौरान लगभग 3711060 श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन किए थे." CEO Vidya Bhushan Mishra ने कहा यदि हम त्योहार के महीने की संख्या को देखें, तो 'श्रावण' (अगस्त 2023) के महीने में काशी विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की अब तक की अधिकतम संख्या 9562206 थी. मार्च 2024 में, "मंदिर में 95,63,432 भक्त आए."
Vidya Bhushan Mishra , CEO Kashi Vishwanath Dham ने कहा, "इससे पहले, हमने 18 मार्च को चौबीस घंटे में 503024 श्रद्धालुओं का आगमन हुआ था. यह एक गैर-त्यौहार का दिन था. 31 जनवरी के बाद सामान्य दिनों के दौरान औसतन प्रति दिन 1.5 लाख से ऊपर श्रद्धालु हो गए हैं." मंदिर अधिकारियों के अनुसार, यह देखा जाता था कि पुनर्निर्मित Kashi Vishwanath Dham के उद्घाटन से पहले, मंदिर में प्रतिदिन औसतन 20,000 श्रद्धालु आते थे और महा शिवरात्रि जैसे विशेष अवसरों पर औसतन 2.5 लाख से अधिक भक्त काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन को आते थे. jyotirlinga Kashi Vishwanath , Vishwanath temple Varanasi ,
ये भी पढ़ें- Varshik Rashifal : नए साल में इन राशियों को मिलेगा लव-पैसा और मान-सम्मान, जानिए अपना वार्षिक राशिफल |