हैदराबाद : आज 31 जुलाई बुधवार के दिन श्रावण महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है. इस तिथि पर भगवान विष्णु का अधिकार है. नई ज्वेलरी खरीदने के साथ भगवान विष्णु की आराधना करने और उपवास करने के लिए यह दिन अच्छा माना जाता है. आज रोहिणी व्रत और कामिका एकादशी है. आज सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है.एकादशी तिथि 30 जुलाई से 31 जुलाई को दोपहर 3.55 तक है. द्रिक पंचांग के अनुसार कामिका एकादशी व्रत का पारण 1अगस्त को सुबह 5:56 से 08:30 तक है.
स्थायी काम की इच्छा वाले कार्य के लिए शुभ है नक्षत्र : आज के दिन चंद्रमा वृषभ राशि और रोहिणी नक्षत्र में रहेगा. रोहिणी को शुभ नक्षत्र माना जाता है. इस नक्षत्र का विस्तार वृषभ राशि में 10 से लेकर 23:20 डिग्री तक होता है.यह एक स्थिर प्रकृति का नक्षत्र है. इसके देवता ब्रह्मा और शासक ग्रह चंद्रमा है. कुआं खोदने, नींव या शहर बनाने, प्रायश्चित कर्मकांड, पौधरोपण, राज्याभिषेक, भूमि खरीदने, मेधावी कर्म करने, बीज बोने, देवताओं की स्थापना, मंदिर के निर्माण, स्थायी काम की इच्छा रखने वाली किसी कार्य के लिए यह नक्षत्र शुभ माना जाता है.
आज के दिन का वर्जित समय : आज के दिन 12:45 से 14:24 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम् से भी परहेज करना चाहिए.
- 31 जुलाई का पंचांग
- विक्रम संवत : 2080
- मास : श्रावण
- पक्ष : कृष्ण पक्ष की एकादशी
- दिन : बुधवार
- तिथि : कृष्ण पक्ष की एकादशी
- योग : ध्रुव
- नक्षत्र : रोहिणी
- करण : बलव
- चंद्र राशि : वृषभ
- सूर्य राशि : कर्क
- सूर्योदय : सुबह 06:09 बजे
- सूर्यास्त : शाम 07:21 बजे
- चंद्रोदय : देर रात 02.16 बजे (1 अगस्त)
- चंद्रास्त : अपराह्न 04.09 बजे
- राहुकाल : 12:45 से 14:24
- यमगंड : 07:48 से 09:27
ये भी पढ़ें- Sawan somvar : जानिए सावन से जुड़ी जरूरी बातें Varshik Rashifal : नए साल में इन राशियों को मिलेगा लव-पैसा और मान-सम्मान, जानिए अपना वार्षिक राशिफल |