Maa Laxmi Kripa: आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं या फिर पैसों की कमी से जीवन में परेशानियों का अंबार लगा हुआ है तो थोड़े से घरेलू उपाय से आप पर लक्ष्मी की कृपा होगी और कुबेर धन वर्षा करेंगे. गणेश पीठ बिछुआ के महामंडलेश्वर ज्योतिषाचार्य डॉक्टर वैभव आलोणी ने बताया कि ''घर में पूजा के साथ-साथ कुछ काम करने से लक्ष्मी जी का वास होता है और आर्थिक परेशानियां दूर होती है.''
रात के समय अकेले में कुएं के पास लगाएं दीपक
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि ''ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे नुस्खे हैं जो इंसान के जीवन में आने वाली परेशानियों को दूर करते हैं. हालांकि तंत्र विद्या से कोई लेना देना है. अगर कोई आर्थिक परेशानियों से गुजर रहा है तो वह रात के समय अकेले में जाकर कुएं के पास दीपक जलाए. दीपक जलाने के बाद वह सीधे वापस लौटे, पीछे मुड़कर ना देखे. ऐसा करने से जीवन में खुशहाली आएगी और आर्थिक तंगी दूर होगी.''
इष्ट देव के साथ-साथ कुल देवता का भी करें पूजन
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि ''आमतौर पर हर व्यक्ति अपने किसी इष्ट देव की पूजा करता है. लेकिन इष्ट देव की पूजा करते-करते अपने कुल देवता की पूजा करना भूल जाते हैं और कई बार गलती होती है. इसलिए इष्ट देव की पूजा के साथ-साथ अपने कुल देवता का भी पूजन करना चाहिए जिससे कि घर में आने वाले सभी परेशानियां दूर होती हैं.''
लाल रेशमी कपड़े में हल्दी की गांठ बांधकर रखें
आर्थिक परेशानियों को दूर करने के लिए घर की तिजोरी या अलमारी में लाल रंग के रेशमी कपड़े में हल्दी की गांठ बांध कर रखने से माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर प्रसन्न होते हैं. ज्योतिष आचार्य ने बताया कि हल्दी के तीन गांठ लाल रंग के रेशमी कपड़े में बांध के तिजोरी में रखें. हर दिन पूजा के बाद इन पर तिलक करें, इससे भी धन की आमदनी होती है.
Also Read: |
हर दिन घर में करें श्री सूक्तपाठ, बनी रहेगी खुशहाली
ज्योतिषाचार्य डॉक्टर वैभव आलोणी ने बताया कि, ''अगर आपके घर में दरिद्रता और गंदगी है तो ऐसे में लक्ष्मी जी और कुबेर का वास नहीं होता है. लक्ष्मीजी का वास हमेशा स्वच्छ स्थान पर ही होता है. ऐसे में घर में पूजा के साथ-साथ हर दिन ऋग्वेद के श्री सूक्त पाठ करना चाहिए. जिससे घर की दरिद्रता और गंदगी दूर होती है. जिसके चलते लक्ष्मीजी और कुबेर का घर में वास होता है और आर्थिक परेशानियां नहीं आती.''