ETV Bharat / spiritual

Hartalika Teej 2024: पति की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए हरतालिका तीज पर करें ये उपाय, होगा लाभ - Hartalika Teej 2024 - HARTALIKA TEEJ 2024

Hartalika Teej 2024: भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को पड़ने वाले हरितालिका तीज का व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु, सुख-समृद्धि और दांपत्य जीवन में खुशहाली की कामना के लिए रखती हैं.

HARTALIKA TEEJ 2024
हरतालिका तीज पर करें ये उपाय (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 5, 2024, 10:00 AM IST

हैदराबाद: हिंदू धर्म में सुहागिनों के लिए दो त्योहार बहुत मायने रखते हैं. पहला करवा चौथ और दूसरा हरतालिका तीज 2024. इन दोनों ही व्रतों में महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. दिनभर निर्जला व्रत रखकर रात में पूजा-पाठ करके सुहागिनें अपने सुहाग के लिए प्रार्थना करती हैं. बात हरतालिका तीज की करें तो यह अपने आप में एक अनूठा त्योहार है. इसे कुआंरी युवतियां भी रख सकती हैं. इसकी खास बात यह है कि अगर आपने एकबार यह व्रत रख लिया तो जीवन पर्यन्त इस व्रत को करना पड़ेगा. इसे बीच में नहीं छोड़ा जाता.

लखनऊ के ज्योतिषाचार्य डॉक्टर उमांशंकर मिश्र के मुताबिक इस बार हरतालिका तीज 2024 का व्रत शुक्रवार 6 सितंबर को रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में उदया तिथि का महत्व है इसलिए शुक्रवार 6 सितंबर को इस व्रत का पालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस दिन कुछ उपाय करके सुहागिनें अपने पति की आर्थिक स्थिति को भी बढ़िया कर सकती हैं.

आइये इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि ऐसे कौन से उपाय हैं, जिनसें पतियों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती है.

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक करवा चौथ की ही तरह हरतालिका तीज भी प्रेम और विश्वास का त्योहार है. इस अवसर पर शिव परिवार की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. उन्होंने बताया कि हिंदू धर्म में कई ऐसे व्रत-उपवास हैं जिसे सुहागिनें अखंड सौभाग्य की कामना से रखती हैं. इन्हीं में से एक हरितालिका तीज का व्रत भी है जो कि विशेष तौर पर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में रखा जाता है. इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार कर सजती-संवरती हैं और दिन भर निर्जला व्रत रखती हैं.

हरितालिका तीज के दिन माता पार्वती व भगवान शिव का पूजन किया जाता है. यह व्रत हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन रखा जाता है और वैदिक पंचांग के अनुसार इस साल यह तिथि 6 सितंबर को पड़ रही है. इस दिन यदि महिलाएं कुछ उपाय करें तो पति के जीवन से आर्थिक संकट दूर होता है और धन प्राप्ति के नए मार्ग खुलते हैं.

हरतालिका तीज 2024 के दिन करें ये उपाय

  • हरतालिका तीज 2024 का व्रत महिलाएं पति की लंबी की कामना से रखती हैं. इस दिन भगवान शिव व माता पार्वती का विधि-विधान से पूजन करना चाहिए. पूजा के बाद यदि शिव चालीसा का पाठ किया जाए तो पति के जीवन में चल रहा आर्थिक संकट दूर होता है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि हरतालिका तीज के दिन भगवान शिव को आक के 5 फूल अर्पित किए जाएं तो आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
  • अगर पति-पत्नी दांपत्य जीवन में खुशहाली और प्रेम की कामना करते हैं तो हरतालिका तीज के दिन चुपके से भगवान गणेश की पंचोउपचार विधि से पूजा करें और उन्हें दूर्वा व मालपुएं का भोग लगाएं.
  • महिलाएं संतान की तरक्की की कामना से भी हरतालिका तीज का व्रत रखती हैं. ऐसे में इस दिन पूजा के बाद गायत्री मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए. इसके अलावा शिवलिंग पर 11 बिल्व पत्र चढ़ाएं. ऐसा करने से आपकी संतान के जीवन में खुशहाली आएगी.

पढ़ें: क्यों पड़ा हरतालिका तीज का यह नाम, जानिए किन सामग्रियों को चढ़ाने से मिलेगा मनचाहा वरदान - Haritalika Teej 2024

हैदराबाद: हिंदू धर्म में सुहागिनों के लिए दो त्योहार बहुत मायने रखते हैं. पहला करवा चौथ और दूसरा हरतालिका तीज 2024. इन दोनों ही व्रतों में महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. दिनभर निर्जला व्रत रखकर रात में पूजा-पाठ करके सुहागिनें अपने सुहाग के लिए प्रार्थना करती हैं. बात हरतालिका तीज की करें तो यह अपने आप में एक अनूठा त्योहार है. इसे कुआंरी युवतियां भी रख सकती हैं. इसकी खास बात यह है कि अगर आपने एकबार यह व्रत रख लिया तो जीवन पर्यन्त इस व्रत को करना पड़ेगा. इसे बीच में नहीं छोड़ा जाता.

लखनऊ के ज्योतिषाचार्य डॉक्टर उमांशंकर मिश्र के मुताबिक इस बार हरतालिका तीज 2024 का व्रत शुक्रवार 6 सितंबर को रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में उदया तिथि का महत्व है इसलिए शुक्रवार 6 सितंबर को इस व्रत का पालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस दिन कुछ उपाय करके सुहागिनें अपने पति की आर्थिक स्थिति को भी बढ़िया कर सकती हैं.

आइये इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि ऐसे कौन से उपाय हैं, जिनसें पतियों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती है.

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक करवा चौथ की ही तरह हरतालिका तीज भी प्रेम और विश्वास का त्योहार है. इस अवसर पर शिव परिवार की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. उन्होंने बताया कि हिंदू धर्म में कई ऐसे व्रत-उपवास हैं जिसे सुहागिनें अखंड सौभाग्य की कामना से रखती हैं. इन्हीं में से एक हरितालिका तीज का व्रत भी है जो कि विशेष तौर पर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में रखा जाता है. इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार कर सजती-संवरती हैं और दिन भर निर्जला व्रत रखती हैं.

हरितालिका तीज के दिन माता पार्वती व भगवान शिव का पूजन किया जाता है. यह व्रत हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन रखा जाता है और वैदिक पंचांग के अनुसार इस साल यह तिथि 6 सितंबर को पड़ रही है. इस दिन यदि महिलाएं कुछ उपाय करें तो पति के जीवन से आर्थिक संकट दूर होता है और धन प्राप्ति के नए मार्ग खुलते हैं.

हरतालिका तीज 2024 के दिन करें ये उपाय

  • हरतालिका तीज 2024 का व्रत महिलाएं पति की लंबी की कामना से रखती हैं. इस दिन भगवान शिव व माता पार्वती का विधि-विधान से पूजन करना चाहिए. पूजा के बाद यदि शिव चालीसा का पाठ किया जाए तो पति के जीवन में चल रहा आर्थिक संकट दूर होता है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि हरतालिका तीज के दिन भगवान शिव को आक के 5 फूल अर्पित किए जाएं तो आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
  • अगर पति-पत्नी दांपत्य जीवन में खुशहाली और प्रेम की कामना करते हैं तो हरतालिका तीज के दिन चुपके से भगवान गणेश की पंचोउपचार विधि से पूजा करें और उन्हें दूर्वा व मालपुएं का भोग लगाएं.
  • महिलाएं संतान की तरक्की की कामना से भी हरतालिका तीज का व्रत रखती हैं. ऐसे में इस दिन पूजा के बाद गायत्री मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए. इसके अलावा शिवलिंग पर 11 बिल्व पत्र चढ़ाएं. ऐसा करने से आपकी संतान के जीवन में खुशहाली आएगी.

पढ़ें: क्यों पड़ा हरतालिका तीज का यह नाम, जानिए किन सामग्रियों को चढ़ाने से मिलेगा मनचाहा वरदान - Haritalika Teej 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.