ETV Bharat / spiritual

उल्लू की तस्वीर बना या बिगाड़ सकती है तकदीर, जानें इसका घर पर आकर बैठना किस बात का संकेत? - owl pics benefits

Facts related to owls : उल्लू और उसकी तस्वीर से जुड़ी कुछ ऐसी बातें हैं जो आपका भाग्य बना या बिगाड़ भी सकती हैं.

Facts related to owls, owl sitting on house means
उल्लू की तस्वीर बना या बिगाड़ सकती है तकदीर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 17, 2024, 8:44 AM IST

शहडोल. आज बात उल्लू (Owl) की करेंगे, उल्लू को लक्ष्मी जी का वाहन (vehicle of goddess lakshmi) माना गया है. कुछ लोग उल्लू को देखकर डर भी जाते हैं लेकिन उल्लू को देखना शुभ भी माना जाता है. ऐसे में शास्त्रों के मुताबिक जानें कि उल्लू की किस तरह की तस्वीर घर में लगाने से शुभ और किस तरह की तस्वीर या प्रतिमा घर में रखने से अशुभ हो सकता है. साथ ही यह भी जानें कि अगर उल्लू घर में आकर बैठ जाए, घर में घोंसला बना ले तो क्या माना जाता है. जानते हैं ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से.

अगर घर पर आ जाए उल्लू

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि उल्लू को लक्ष्मी जी का वाहन कहा जाता है, उल्लू को पाला नहीं जाता है, उल्लू अगर घर में प्रवेश हो जाए और प्रवेश होने के बाद अगर उल्लू घर की छत में बैठ जाए या कहीं घोसला बनाकर घर में अंडे दे दे, तो इसे अशुभ माना जाता है.

उल्लू की ऐसी तस्वीर होती है शुभ

लेकिन वहीं इसके विपरीत अगर ऐसी कोई तस्वीर है, जिसमें लक्ष्मी जी अपने वाहन उल्लू पर बैठी हैं, तो ऐसी तस्वीर या प्रतिमा को शुभ माना गया है. अगर इस तरह की तस्वीर घर में रखी जाए तो ऐसा माना जाता है कि वहां पर धन का आगमन होता है. अगर घर में धन की किल्लत चल रही है तो वो किल्लत भी दूर होती है. साथ ही रुके हुए पैसे वापस आते हैं, व्यापार में बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है और नौकरी व्यवसाय में उन्नति होती है.

Read more -

उल्लू की ऐसी तस्वीर होती है अशुभ

पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि व्यक्तिगत उल्लू की फोटो या प्रतिमा मिले तो उसे घर में नहीं रखना चाहिए. ऐसी तस्वीर रखने से घर में कलह होती है और कई तरह की परेशानियां आपको घेरने लगती हैं. इसलिए खाली उल्लू की तस्वीर या प्रतिमा रखने का कोई विधान नहीं है, लक्ष्मी जी उल्लू के साथ में अगर हैं तब इसे घर में रखना शुभ माना गया है.

शहडोल. आज बात उल्लू (Owl) की करेंगे, उल्लू को लक्ष्मी जी का वाहन (vehicle of goddess lakshmi) माना गया है. कुछ लोग उल्लू को देखकर डर भी जाते हैं लेकिन उल्लू को देखना शुभ भी माना जाता है. ऐसे में शास्त्रों के मुताबिक जानें कि उल्लू की किस तरह की तस्वीर घर में लगाने से शुभ और किस तरह की तस्वीर या प्रतिमा घर में रखने से अशुभ हो सकता है. साथ ही यह भी जानें कि अगर उल्लू घर में आकर बैठ जाए, घर में घोंसला बना ले तो क्या माना जाता है. जानते हैं ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से.

अगर घर पर आ जाए उल्लू

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि उल्लू को लक्ष्मी जी का वाहन कहा जाता है, उल्लू को पाला नहीं जाता है, उल्लू अगर घर में प्रवेश हो जाए और प्रवेश होने के बाद अगर उल्लू घर की छत में बैठ जाए या कहीं घोसला बनाकर घर में अंडे दे दे, तो इसे अशुभ माना जाता है.

उल्लू की ऐसी तस्वीर होती है शुभ

लेकिन वहीं इसके विपरीत अगर ऐसी कोई तस्वीर है, जिसमें लक्ष्मी जी अपने वाहन उल्लू पर बैठी हैं, तो ऐसी तस्वीर या प्रतिमा को शुभ माना गया है. अगर इस तरह की तस्वीर घर में रखी जाए तो ऐसा माना जाता है कि वहां पर धन का आगमन होता है. अगर घर में धन की किल्लत चल रही है तो वो किल्लत भी दूर होती है. साथ ही रुके हुए पैसे वापस आते हैं, व्यापार में बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है और नौकरी व्यवसाय में उन्नति होती है.

Read more -

उल्लू की ऐसी तस्वीर होती है अशुभ

पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि व्यक्तिगत उल्लू की फोटो या प्रतिमा मिले तो उसे घर में नहीं रखना चाहिए. ऐसी तस्वीर रखने से घर में कलह होती है और कई तरह की परेशानियां आपको घेरने लगती हैं. इसलिए खाली उल्लू की तस्वीर या प्रतिमा रखने का कोई विधान नहीं है, लक्ष्मी जी उल्लू के साथ में अगर हैं तब इसे घर में रखना शुभ माना गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.