ETV Bharat / spiritual

दीपावली पर मां लक्ष्मी को इन 51 उपायों से करें प्रसन्न, नहीं होगी धन की कमी

Upay On Deepawali: दीपावली पर हर कोई चाहता है कि उसे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले. आइये जानते हैं धनवान बनने के अचूक 51 उपाय.

51 ways to please Goddess Lakshmi on Diwali
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का उपाय (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 29, 2024, 12:16 PM IST

हैदराबादः हिन्दुओं के सभी पर्वों में दीपावली का सबसे अधिक महत्तव है. इस पर्व पर धन की देवी महालक्ष्मी को प्रसन्न करने की लिए उनका पूजन किया जाता है. यदि इस दिन सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त में सही विधि-विधान से लक्ष्मी का पूजन कर लिया जाए तो अगली दीपावली तक लक्ष्मी कृपा से घर में धन और धान्य से संबंधित बड़ी सफलताएं मिल जाती हैं घर में उन्नति का महालक्ष्मी जी की कृपा से सब कुछ व्यवस्थित हो जाता है.

लखनऊ के ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र के अनुसार हिंदू शास्त्रों के अनुसार कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जो दीपावली के दिन करने पर बहुत जल्दी लक्ष्मी की प्रसन्नता प्राप्त की जा सकती है. यहां लक्ष्मी कृपा पाने के लिए 51 उपाय बताए जा रहे हैं. ये उपाय सभी राशि के लोगों द्वारा किए जा सकते हैं. यदि आप चाहे तो इन उपायों में से कई उपाय भी कर सकते हैं या सिर्फ कोई एक उपाय भी कर सकते हैं.

  1. दीपावली पर लक्ष्मी पूजन में हल्दी की गांठ भी रखें. पूजन पूर्ण होने पर हल्दी की गांठ को घर में उस स्थान पर रखें, जहां धन रखा जाता है.
  2. दीपावली के दिन यदि संभव हो सके तो किसी किन्नर से उसकी खुशी से एक रुपया लें और इस सिक्के को अपने पर्स में रखें. बरकत बनी रहेगी.
  3. दीपावली के दिन घर से निकलते ही यदि कोई सुहागन स्त्री लाल रंग की पारंपरिक ड्रेस में दिख जाए तो समझ लें आप पर महालक्ष्मी की कृपा होने वाली है. यह एक शुभ शकुन है. ऐसा होने पर किसी जरूरतमंद सुहागन स्त्री को सुहाग की सामग्री दान करें.
  4. दीपावली की रात में लक्ष्मी और कुबेर देव का पूजन करें और यहां दिए एक मंत्र का जप कम से कम 108 बार करें. मंत्र:- ऊँ यक्षाय कुबेराय वैश्रववाय, धन-धान्यधिपतये धन-धान्य समृद्धि मम देहि दापय स्वाहा.
  5. दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के बाद घर के सभी कमरों में शंख और घंटी बजाना चाहिए. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा और दरिद्रता बाहर चली जाती है. मां लक्ष्मी घर में आती हैं.
  6. महालक्ष्मी के पूजन में गोमती चक्र भी रखना चाहिए. गोमती चक्र भी घर में धन संबंधी लाभ दिलाता है.
  7. दीपावली पर तेल का दीपक जलाएं और दीपक में एक लौंग डालकर हनुमानजी की आरती करें. किसी मंदिर हनुमान मंदिर जाकर ऐसा दीपक भी लगा सकते हैं.
  8. रात को सोने से पहले किसी चौराहे पर तेल का दीपक जलाएं और घर लौटकर आ जाएं. ध्यान रखें पीछे पलटकर न देखें.
  9. दीपावली के दिन अशोक के पेड़ के पत्तों से वंदनद्वार बनाएं और इसे मुख्य दरवाजे पर लगाएं. ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाएगी.
  10. किसी शिव मंदिर जाएं और वहां शिवलिंग पर अक्षत यानी चावल चढ़ाएं. ध्यान रहें सभी चावल पूर्ण होने चाहिए. खंडित चावल शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए.
  11. अपने घर के आसपास किसी पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाएं. यह उपाय दीपावली की रात में किया जाना चाहिए. ध्यान रखें दीपक लगाकर चुपचाप अपने घर लौट आए, पीछे पलटकर न देखें.
  12. यदि संभव हो सके तो दीपावली की देर रात तक घर का मुख्य दरवाजा खुला रखें. ऐसा माना जाता है कि दिवाली की रात में महालक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों के घर जाती हैं.
  13. महालक्ष्मी के पूजन में पीली कौड़ियां भी रखनी चाहिए. ये कौडिया पूजन में रखने से महालक्ष्मी बहुत ही जल्द प्रसन्न होती हैं. आपकी धन संबंधी सभी परेशानियां खत्म हो जाएंगी.
  14. दीपावली की रात लक्ष्मी पूजा करते समय एक थोड़ा बड़ा घी का दीपक जलाएं, जिसमें नौ बत्तियां लगाई जा सके. सभी 9 बत्तियां जलाएं और लक्ष्मी पूजा करें.
  15. दीपावली की रात में लक्ष्मी पूजन के साथ ही अपनी दुकान, कम्प्यूटर आदि ऐसी चीजों की भी पूजा करें, जो आपकी कमाई का साधन हैं.
  16. लक्ष्मी पूजन के समय एक नारियल लें और उस पर अक्षत, कुमकुम, पुष्प आदि अर्पित करें और उसे भी पूजा में रखें.
  17. दीपावली के दिन झाड़ू अवश्य खरीदना चाहिए. पूरे घर की सफाई नई झाड़ू से करें. जब झाड़ू का काम न हो तो उसे छिपाकर रखना चाहिए.
  18. इस दिन अमावस्या रहती है और इस तिथि पर पीपल के वृक्ष को जल अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने पर शनि के दोष और कालसर्प दोष समाप्त हो जाते हैं.
  19. प्रथम पूज्य श्रीगणेश को दूर्वा अर्पित करें. दूर्वा की 21 गांठ गणेशजी को चढ़ाने से उनकी कृपा प्राप्त होती है. दीपावली के शुभ दिन यह उपाय करने से गणेशजी के साथ महालक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है.
  20. दीपावली से प्रतिदिन सुबह घर से निकलने से पहले केसर का तिलक लगाएं. ऐसा हर रोज करें, महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी.
  21. यदि संभव हो सके तो दीपावली पर किसी गरीब व्यक्ति को काले कंबल का दान करें. ऐसा करने पर शनि और राहु-केतु के दोष शांत होंगे और कार्यों में आ रही रुकावटें दूर हो जाएंगी.
  22. महालक्ष्मी के पूजन में दक्षिणावर्ती शंख भी रखना चाहिए. यह शंख महालक्ष्मी को अतिप्रिय है. इसकी पूजा करने पर घर में सुख-शांति का वास होता है.
  23. महालक्ष्मी के चित्र का पूजन करें, जिसमें लक्ष्मी अपने स्वामी भगवान विष्णु के पैरों के पास बैठी हैं। ऐसे चित्र का पूजन करने पर देवी बहुत जल्द प्रसन्न होती हैं.
  24. दीपावली के पांचों दिनों में घर में शांति बनाए रखें. किसी भी प्रकार का क्लेश, वाद-विवाद न करें. जिस घर में शांति रहती है वहां देवी लक्ष्मी हमेशा निवास करती हैं.
  25. दीपावली पर ब्रह्म मुहूर्त में उठें और स्नान करते समय नहाने के पानी में कच्चा दूध और गंगाजल मिलाएं. स्नान के बाद अच्छे वस्त्र धारण करें और सूर्य को जल अर्पित करें। जल अर्पित करने के साथ ही लाल पुष्प भी सूर्य को चढ़ाएं. किसी ब्राह्मण को अन्न धन अनाज का दान करें. अनाज के साथ ही वस्त्र का दान करना भी श्रेष्ठ रहता है.
  26. दीपावाली पर श्रीसूक्त एवं कनकधारा स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. रामरक्षा स्तोत्र या हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ भी किया जा सकता है.
  27. लक्ष्मी पूजा में दीपक दाएं, अगरबत्ती बाएं, पुष्य सामने व नैवेद्य थाली में दक्षिण में रखना श्रेष्ठ रहता है.
  28. महालक्ष्मी के मंत्र: ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद् श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मयै नम:, इस मंत्र का जप करें. मंत्र जप के लिए कमल के गट्टे की माला का उपयोग करें. दीपावली पर कम से कम 108 बार इस मंत्र का जप करें.
  29. दीपावली से यह एक नियम रोज के लिए बना लें कि सुबह जब भी उठे तो उठते ही सबसे पहले अपनी दोनों हथेलियों का दर्शन करना चाहिए.
  30. दीपावली पर श्रीयंत्र के सामने अगरबत्ती व दीपक लगाकर पूर्व दिशा की ओर मुख करके कुश के आसन पर बैठें. फिर श्रीयंत्र का पूजन करें और कमलगट्टे की माला से महालक्ष्मी के मंत्र: ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद् श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मयै नम: का जप करें.
  31. किसी में मंदिर झाड़ू का दान करें. यदि आपके घर के आसपास कहीं महालक्ष्मी का मंदिर हो तो वहां गुलाब की सुगंध वाली अगरबत्ती का दान करें.
  32. घर के मुख्य द्वार पर कुमकुम से स्वस्तिक का चिह्न बनाएं. द्वार के दोनों ओर कुमकुम से ही शुभ-लाभ लिखें.
  33. लक्ष्मी पूजन में सुपारी रखें. सुपारी पर लाल धागा लपेटकर अक्षत, कुमकुम, पुष्प आदि पूजन सामग्री से पूजा करें और पूजन के बाद इस सुपारी को तिजोरी में रखें.
  34. दीपावली के दिन श्वेतार्क गणेश की प्रतिमा घर में लाएंगे तो हमेशा बरकत बनी रहेगी. परिवार के सदस्यों को पैसों की कमी नहीं आएगी.
  35. यदि संभव हो सके तो इस दिन किसी तालाब या नदी में मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाएं. शास्त्रों के अनुसार इस पुण्य कर्म से बड़े-बड़े संकट भी दूर हो जाते हैं.
  36. घर में स्थित तुलसी के पौधे के पास दीपावली की रात में दीपक जलाएं. तुलसी को वस्त्र अर्पित करें.
  37. स्फटिक से बना श्रीयंत्र दीपावली के दिन बाजार से खरीदकर लाएं. श्रीयंत्र को लाल वस्त्र में लपेटकर तिजोरी में रखें. कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी.
  38. दीपावली पर सुबह-सुबह शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल अर्पित करें. जल में यदि केसर भी डालेंगे तो श्रेष्ठ रहेगा.
  39. जो लोग धन का संचय बढ़ाना चाहते हैं, उन्हें तिजोरी में लाल कपड़ा बिछाना चाहिए. इसके प्रभाव से धन का संचय बढ़ता है. महालक्ष्मी का ऐसा फोटो रखें, जिसमें लक्ष्मी बैठी हुईं दिखाई दे रही हैं.
  40. उपाय के अनुसार दीपावली के दिन 3 अभिमंत्रित गोमती चक्र, 3 पीली कौडियां और 3 हल्दी गांठों को एक पीले कपड़ें में बांधें. इसके बाद इस पोटली को तिजोरी में रखें. धन लाभ के योग बनने लगेंगे.
  41. यदि धन संबंधियों परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो किसी भी श्रेष्ठ मुहूर्त में हनुमानजी का यह उपाय करें.
  42. उपाय के अनुसार किसी पीपल के वृक्ष एक पत्ता तोड़ें. उस पत्ते पर कुमकुम या चंदन से श्रीराम का लिखें. इसके बाद पत्ते पर मिठाई रखें और यह हनुमानजी को अर्पित करें. इस उपाय से भी धन लाभ होता है.
  43. एक बात का विशेष ध्यान रखें कि माह की हर अमावस्या पर पूरे घर की अच्छी तरह से साफ-सफाई की जानी चाहिए. साफ-सफाई के बाद घर में धूप-दीप-ध्यान करें. इससे घर का वातावरण पवित्र और बरकत देने वाला बना रहेगा.
  44. सप्ताह में एक बार किसी जरूरतमंद सुहागिन स्त्री को सुहाग का समान दान करें. इस उपाय से देवी लक्ष्मी तुरंत ही प्रसन्न होती हैं और धन संबंधी परेशानियों को दूर करती हैं. ध्यान रखें यह उपाय नियमित रूप से हर सप्ताह करना चाहिए.
  45. यदि कोई व्यक्ति दीपावली के दिन किसी पीपल के वृक्ष के नीचे छोटा सा शिवलिंग स्थापित करता है तो उसकी जीवन में कभी भी कोई परेशानियां नहीं आएंगी. यदि कोई भयंकर परेशानियां चल रही होंगी वे भी दूर हो जाएंगी. पीपल के नीचे शिवलिंग स्थापित करके उसकी नियमित पूजा भी करनी चाहिए. इस उपाय से गरीब व्यक्ति भी धीरे-धीरे मालामाल हो जाता है.
  46. पीपल के 11 पत्ते तोड़ें और उन पर श्रीराम का नाम लिखें. राम नाम लिखने के लिए चंदन का उपयोग किया जा सकता है. यह काम पीपल के नीचे बैठकर करेंगे तो जल्दी शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं. राम नाम लिखने के बाद इन पत्तों की माला बनाएं और हनुमानजी को अर्पित करें.
  47. कलयुग में हनुमानजी शीघ्र प्रसन्न होने वाले देवता माने गए हैं. इनकी कृपा प्राप्त करने के लिए कई प्रकार उपाय बताए गए हैं. यदि पीपल के वृक्ष के नीचे बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए तो यह चमत्कारी फल प्रदान करने वाला उपाय है.
  48. शनि दोषों से मुक्ति के लिए तो पीपल के वृक्ष के उपाय रामबाण हैं. शनि की साढ़ेसाती और ढय्या के बुरे प्रभावों को नष्ट करने के लिए पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाकर सात परिक्रमा करनी चाहिए. इसके साथ ही शाम के समय पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक भी लगाना चाहिए.
  49. दीपावली से एक नियम हर रोज के लिए बना लें. आपके घर में जब भी खाना बने तो उसमें से सबसे पहली रोटी गाय को खिलाएं.
  50. शास्त्रों के अनुसार एक पीपल का पौधा लगाने वाले व्यक्ति को जीवन में किसी भी प्रकार को कोई दुख नहीं सताता है. उस इंसान को कभी भी पैसों की कमी नहीं रहती है. पीपल का पौधा लगाने के बाद उसे नियमित रूप से जल अर्पित करना चाहिए. जैसे-जैसे यह वृक्ष बड़ा होगा आपके घर-परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ती जाएगी, धन बढ़ता जाएगा. पीपल के बड़े होने तक इसका पूरा ध्यान रखना चाहिए तभी आश्चर्यजनक लाभ प्राप्त होंगे.
  51. दीपावली पर लक्ष्मी का पूजन करने के लिए स्थिर लग्न श्रेष्ठ माना जाता है. इस लग्न में पूजा करने पर महालक्ष्मी स्थाई रूप से घर में निवास करती हैं-पूजा में लक्ष्मी यंत्र, कुबेर यंत्र और श्रीयंत्र रखना चाहिए. यदि स्फटिक का श्रीयंत्र हो तो सर्वश्रेष्ठ रहता है. एकाक्षी नारियल, दक्षिणावर्त शंख, हत्थाजोड़ी की भी पूजा करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें

दिवाली पर घर में लगाएं ये 7 पौधे, घर-परिवार पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

ये है देश की सबसे महंगी लकड़ी, पूरी दुनिया में डिमांड, सोने से भी अधिक मिलते हैं भाव !

90 लाख का एक पेड़, सोने जैसी फल की कीमत, विदेशों से आते हैं व्यापारी

Diwali 2024: दिवाली कब 31 अक्टूबर को या 01 नवंबर को, जानें क्या कहता है पंचांग

Dhanteras 2024 कब है धनतेरस, किस मुहूर्त में पूजन करने से मां लक्ष्मी घर में करती हैं वास, जानें

ये है देश की सबसे महंगी लकड़ी, पूरी दुनिया में डिमांड, सोने से भी अधिक मिलते हैं भाव !

90 लाख का एक पेड़, सोने जैसी फल की कीमत, विदेशों से आते हैं व्यापारी

हैदराबादः हिन्दुओं के सभी पर्वों में दीपावली का सबसे अधिक महत्तव है. इस पर्व पर धन की देवी महालक्ष्मी को प्रसन्न करने की लिए उनका पूजन किया जाता है. यदि इस दिन सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त में सही विधि-विधान से लक्ष्मी का पूजन कर लिया जाए तो अगली दीपावली तक लक्ष्मी कृपा से घर में धन और धान्य से संबंधित बड़ी सफलताएं मिल जाती हैं घर में उन्नति का महालक्ष्मी जी की कृपा से सब कुछ व्यवस्थित हो जाता है.

लखनऊ के ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र के अनुसार हिंदू शास्त्रों के अनुसार कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जो दीपावली के दिन करने पर बहुत जल्दी लक्ष्मी की प्रसन्नता प्राप्त की जा सकती है. यहां लक्ष्मी कृपा पाने के लिए 51 उपाय बताए जा रहे हैं. ये उपाय सभी राशि के लोगों द्वारा किए जा सकते हैं. यदि आप चाहे तो इन उपायों में से कई उपाय भी कर सकते हैं या सिर्फ कोई एक उपाय भी कर सकते हैं.

  1. दीपावली पर लक्ष्मी पूजन में हल्दी की गांठ भी रखें. पूजन पूर्ण होने पर हल्दी की गांठ को घर में उस स्थान पर रखें, जहां धन रखा जाता है.
  2. दीपावली के दिन यदि संभव हो सके तो किसी किन्नर से उसकी खुशी से एक रुपया लें और इस सिक्के को अपने पर्स में रखें. बरकत बनी रहेगी.
  3. दीपावली के दिन घर से निकलते ही यदि कोई सुहागन स्त्री लाल रंग की पारंपरिक ड्रेस में दिख जाए तो समझ लें आप पर महालक्ष्मी की कृपा होने वाली है. यह एक शुभ शकुन है. ऐसा होने पर किसी जरूरतमंद सुहागन स्त्री को सुहाग की सामग्री दान करें.
  4. दीपावली की रात में लक्ष्मी और कुबेर देव का पूजन करें और यहां दिए एक मंत्र का जप कम से कम 108 बार करें. मंत्र:- ऊँ यक्षाय कुबेराय वैश्रववाय, धन-धान्यधिपतये धन-धान्य समृद्धि मम देहि दापय स्वाहा.
  5. दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के बाद घर के सभी कमरों में शंख और घंटी बजाना चाहिए. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा और दरिद्रता बाहर चली जाती है. मां लक्ष्मी घर में आती हैं.
  6. महालक्ष्मी के पूजन में गोमती चक्र भी रखना चाहिए. गोमती चक्र भी घर में धन संबंधी लाभ दिलाता है.
  7. दीपावली पर तेल का दीपक जलाएं और दीपक में एक लौंग डालकर हनुमानजी की आरती करें. किसी मंदिर हनुमान मंदिर जाकर ऐसा दीपक भी लगा सकते हैं.
  8. रात को सोने से पहले किसी चौराहे पर तेल का दीपक जलाएं और घर लौटकर आ जाएं. ध्यान रखें पीछे पलटकर न देखें.
  9. दीपावली के दिन अशोक के पेड़ के पत्तों से वंदनद्वार बनाएं और इसे मुख्य दरवाजे पर लगाएं. ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाएगी.
  10. किसी शिव मंदिर जाएं और वहां शिवलिंग पर अक्षत यानी चावल चढ़ाएं. ध्यान रहें सभी चावल पूर्ण होने चाहिए. खंडित चावल शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए.
  11. अपने घर के आसपास किसी पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाएं. यह उपाय दीपावली की रात में किया जाना चाहिए. ध्यान रखें दीपक लगाकर चुपचाप अपने घर लौट आए, पीछे पलटकर न देखें.
  12. यदि संभव हो सके तो दीपावली की देर रात तक घर का मुख्य दरवाजा खुला रखें. ऐसा माना जाता है कि दिवाली की रात में महालक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों के घर जाती हैं.
  13. महालक्ष्मी के पूजन में पीली कौड़ियां भी रखनी चाहिए. ये कौडिया पूजन में रखने से महालक्ष्मी बहुत ही जल्द प्रसन्न होती हैं. आपकी धन संबंधी सभी परेशानियां खत्म हो जाएंगी.
  14. दीपावली की रात लक्ष्मी पूजा करते समय एक थोड़ा बड़ा घी का दीपक जलाएं, जिसमें नौ बत्तियां लगाई जा सके. सभी 9 बत्तियां जलाएं और लक्ष्मी पूजा करें.
  15. दीपावली की रात में लक्ष्मी पूजन के साथ ही अपनी दुकान, कम्प्यूटर आदि ऐसी चीजों की भी पूजा करें, जो आपकी कमाई का साधन हैं.
  16. लक्ष्मी पूजन के समय एक नारियल लें और उस पर अक्षत, कुमकुम, पुष्प आदि अर्पित करें और उसे भी पूजा में रखें.
  17. दीपावली के दिन झाड़ू अवश्य खरीदना चाहिए. पूरे घर की सफाई नई झाड़ू से करें. जब झाड़ू का काम न हो तो उसे छिपाकर रखना चाहिए.
  18. इस दिन अमावस्या रहती है और इस तिथि पर पीपल के वृक्ष को जल अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने पर शनि के दोष और कालसर्प दोष समाप्त हो जाते हैं.
  19. प्रथम पूज्य श्रीगणेश को दूर्वा अर्पित करें. दूर्वा की 21 गांठ गणेशजी को चढ़ाने से उनकी कृपा प्राप्त होती है. दीपावली के शुभ दिन यह उपाय करने से गणेशजी के साथ महालक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है.
  20. दीपावली से प्रतिदिन सुबह घर से निकलने से पहले केसर का तिलक लगाएं. ऐसा हर रोज करें, महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी.
  21. यदि संभव हो सके तो दीपावली पर किसी गरीब व्यक्ति को काले कंबल का दान करें. ऐसा करने पर शनि और राहु-केतु के दोष शांत होंगे और कार्यों में आ रही रुकावटें दूर हो जाएंगी.
  22. महालक्ष्मी के पूजन में दक्षिणावर्ती शंख भी रखना चाहिए. यह शंख महालक्ष्मी को अतिप्रिय है. इसकी पूजा करने पर घर में सुख-शांति का वास होता है.
  23. महालक्ष्मी के चित्र का पूजन करें, जिसमें लक्ष्मी अपने स्वामी भगवान विष्णु के पैरों के पास बैठी हैं। ऐसे चित्र का पूजन करने पर देवी बहुत जल्द प्रसन्न होती हैं.
  24. दीपावली के पांचों दिनों में घर में शांति बनाए रखें. किसी भी प्रकार का क्लेश, वाद-विवाद न करें. जिस घर में शांति रहती है वहां देवी लक्ष्मी हमेशा निवास करती हैं.
  25. दीपावली पर ब्रह्म मुहूर्त में उठें और स्नान करते समय नहाने के पानी में कच्चा दूध और गंगाजल मिलाएं. स्नान के बाद अच्छे वस्त्र धारण करें और सूर्य को जल अर्पित करें। जल अर्पित करने के साथ ही लाल पुष्प भी सूर्य को चढ़ाएं. किसी ब्राह्मण को अन्न धन अनाज का दान करें. अनाज के साथ ही वस्त्र का दान करना भी श्रेष्ठ रहता है.
  26. दीपावाली पर श्रीसूक्त एवं कनकधारा स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. रामरक्षा स्तोत्र या हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ भी किया जा सकता है.
  27. लक्ष्मी पूजा में दीपक दाएं, अगरबत्ती बाएं, पुष्य सामने व नैवेद्य थाली में दक्षिण में रखना श्रेष्ठ रहता है.
  28. महालक्ष्मी के मंत्र: ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद् श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मयै नम:, इस मंत्र का जप करें. मंत्र जप के लिए कमल के गट्टे की माला का उपयोग करें. दीपावली पर कम से कम 108 बार इस मंत्र का जप करें.
  29. दीपावली से यह एक नियम रोज के लिए बना लें कि सुबह जब भी उठे तो उठते ही सबसे पहले अपनी दोनों हथेलियों का दर्शन करना चाहिए.
  30. दीपावली पर श्रीयंत्र के सामने अगरबत्ती व दीपक लगाकर पूर्व दिशा की ओर मुख करके कुश के आसन पर बैठें. फिर श्रीयंत्र का पूजन करें और कमलगट्टे की माला से महालक्ष्मी के मंत्र: ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद् श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मयै नम: का जप करें.
  31. किसी में मंदिर झाड़ू का दान करें. यदि आपके घर के आसपास कहीं महालक्ष्मी का मंदिर हो तो वहां गुलाब की सुगंध वाली अगरबत्ती का दान करें.
  32. घर के मुख्य द्वार पर कुमकुम से स्वस्तिक का चिह्न बनाएं. द्वार के दोनों ओर कुमकुम से ही शुभ-लाभ लिखें.
  33. लक्ष्मी पूजन में सुपारी रखें. सुपारी पर लाल धागा लपेटकर अक्षत, कुमकुम, पुष्प आदि पूजन सामग्री से पूजा करें और पूजन के बाद इस सुपारी को तिजोरी में रखें.
  34. दीपावली के दिन श्वेतार्क गणेश की प्रतिमा घर में लाएंगे तो हमेशा बरकत बनी रहेगी. परिवार के सदस्यों को पैसों की कमी नहीं आएगी.
  35. यदि संभव हो सके तो इस दिन किसी तालाब या नदी में मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाएं. शास्त्रों के अनुसार इस पुण्य कर्म से बड़े-बड़े संकट भी दूर हो जाते हैं.
  36. घर में स्थित तुलसी के पौधे के पास दीपावली की रात में दीपक जलाएं. तुलसी को वस्त्र अर्पित करें.
  37. स्फटिक से बना श्रीयंत्र दीपावली के दिन बाजार से खरीदकर लाएं. श्रीयंत्र को लाल वस्त्र में लपेटकर तिजोरी में रखें. कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी.
  38. दीपावली पर सुबह-सुबह शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल अर्पित करें. जल में यदि केसर भी डालेंगे तो श्रेष्ठ रहेगा.
  39. जो लोग धन का संचय बढ़ाना चाहते हैं, उन्हें तिजोरी में लाल कपड़ा बिछाना चाहिए. इसके प्रभाव से धन का संचय बढ़ता है. महालक्ष्मी का ऐसा फोटो रखें, जिसमें लक्ष्मी बैठी हुईं दिखाई दे रही हैं.
  40. उपाय के अनुसार दीपावली के दिन 3 अभिमंत्रित गोमती चक्र, 3 पीली कौडियां और 3 हल्दी गांठों को एक पीले कपड़ें में बांधें. इसके बाद इस पोटली को तिजोरी में रखें. धन लाभ के योग बनने लगेंगे.
  41. यदि धन संबंधियों परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो किसी भी श्रेष्ठ मुहूर्त में हनुमानजी का यह उपाय करें.
  42. उपाय के अनुसार किसी पीपल के वृक्ष एक पत्ता तोड़ें. उस पत्ते पर कुमकुम या चंदन से श्रीराम का लिखें. इसके बाद पत्ते पर मिठाई रखें और यह हनुमानजी को अर्पित करें. इस उपाय से भी धन लाभ होता है.
  43. एक बात का विशेष ध्यान रखें कि माह की हर अमावस्या पर पूरे घर की अच्छी तरह से साफ-सफाई की जानी चाहिए. साफ-सफाई के बाद घर में धूप-दीप-ध्यान करें. इससे घर का वातावरण पवित्र और बरकत देने वाला बना रहेगा.
  44. सप्ताह में एक बार किसी जरूरतमंद सुहागिन स्त्री को सुहाग का समान दान करें. इस उपाय से देवी लक्ष्मी तुरंत ही प्रसन्न होती हैं और धन संबंधी परेशानियों को दूर करती हैं. ध्यान रखें यह उपाय नियमित रूप से हर सप्ताह करना चाहिए.
  45. यदि कोई व्यक्ति दीपावली के दिन किसी पीपल के वृक्ष के नीचे छोटा सा शिवलिंग स्थापित करता है तो उसकी जीवन में कभी भी कोई परेशानियां नहीं आएंगी. यदि कोई भयंकर परेशानियां चल रही होंगी वे भी दूर हो जाएंगी. पीपल के नीचे शिवलिंग स्थापित करके उसकी नियमित पूजा भी करनी चाहिए. इस उपाय से गरीब व्यक्ति भी धीरे-धीरे मालामाल हो जाता है.
  46. पीपल के 11 पत्ते तोड़ें और उन पर श्रीराम का नाम लिखें. राम नाम लिखने के लिए चंदन का उपयोग किया जा सकता है. यह काम पीपल के नीचे बैठकर करेंगे तो जल्दी शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं. राम नाम लिखने के बाद इन पत्तों की माला बनाएं और हनुमानजी को अर्पित करें.
  47. कलयुग में हनुमानजी शीघ्र प्रसन्न होने वाले देवता माने गए हैं. इनकी कृपा प्राप्त करने के लिए कई प्रकार उपाय बताए गए हैं. यदि पीपल के वृक्ष के नीचे बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए तो यह चमत्कारी फल प्रदान करने वाला उपाय है.
  48. शनि दोषों से मुक्ति के लिए तो पीपल के वृक्ष के उपाय रामबाण हैं. शनि की साढ़ेसाती और ढय्या के बुरे प्रभावों को नष्ट करने के लिए पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाकर सात परिक्रमा करनी चाहिए. इसके साथ ही शाम के समय पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक भी लगाना चाहिए.
  49. दीपावली से एक नियम हर रोज के लिए बना लें. आपके घर में जब भी खाना बने तो उसमें से सबसे पहली रोटी गाय को खिलाएं.
  50. शास्त्रों के अनुसार एक पीपल का पौधा लगाने वाले व्यक्ति को जीवन में किसी भी प्रकार को कोई दुख नहीं सताता है. उस इंसान को कभी भी पैसों की कमी नहीं रहती है. पीपल का पौधा लगाने के बाद उसे नियमित रूप से जल अर्पित करना चाहिए. जैसे-जैसे यह वृक्ष बड़ा होगा आपके घर-परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ती जाएगी, धन बढ़ता जाएगा. पीपल के बड़े होने तक इसका पूरा ध्यान रखना चाहिए तभी आश्चर्यजनक लाभ प्राप्त होंगे.
  51. दीपावली पर लक्ष्मी का पूजन करने के लिए स्थिर लग्न श्रेष्ठ माना जाता है. इस लग्न में पूजा करने पर महालक्ष्मी स्थाई रूप से घर में निवास करती हैं-पूजा में लक्ष्मी यंत्र, कुबेर यंत्र और श्रीयंत्र रखना चाहिए. यदि स्फटिक का श्रीयंत्र हो तो सर्वश्रेष्ठ रहता है. एकाक्षी नारियल, दक्षिणावर्त शंख, हत्थाजोड़ी की भी पूजा करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें

दिवाली पर घर में लगाएं ये 7 पौधे, घर-परिवार पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

ये है देश की सबसे महंगी लकड़ी, पूरी दुनिया में डिमांड, सोने से भी अधिक मिलते हैं भाव !

90 लाख का एक पेड़, सोने जैसी फल की कीमत, विदेशों से आते हैं व्यापारी

Diwali 2024: दिवाली कब 31 अक्टूबर को या 01 नवंबर को, जानें क्या कहता है पंचांग

Dhanteras 2024 कब है धनतेरस, किस मुहूर्त में पूजन करने से मां लक्ष्मी घर में करती हैं वास, जानें

ये है देश की सबसे महंगी लकड़ी, पूरी दुनिया में डिमांड, सोने से भी अधिक मिलते हैं भाव !

90 लाख का एक पेड़, सोने जैसी फल की कीमत, विदेशों से आते हैं व्यापारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.