ETV Bharat / spiritual

बुद्धि के कारक बुध ग्रह के राशि परिवर्तन से इन राशियों को होगा जबरदस्त लाभ

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 31, 2024, 3:59 PM IST

Updated : Feb 2, 2024, 1:29 PM IST

1 February Budha rashi parivartan : 1 फरवरी को बुध का राशि परिवर्तन होगा. बुध धनु राशि से मकर राशि में गोचर करेंगे. बुध राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर क्या असर पड़ेगा बता रहे हैं ज्योतिष आचार्य भानु चौबे. Budha transit . Budha rashi parivartan . 1 February rashifal

mercury transit effect on all zodiac sign
बुद्ध ग्रह राशि परिवर्तन
बुद्ध ग्रह राशि परिवर्तन राशिफल

हैदराबाद : ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को राजकुमार माना गया है. बुध ग्रह को गणित, बुद्धि, व्यापार और संचार का कारक माना जाता है. 1 फरवरी को बुध का राशि परिवर्तन होगा. बुध ग्रह अभी वर्तमान में धनु राशि में गोचर कर रहे थे, अब बुध मकर राशि में गोचर करेंगे. जब बुध का मकर राशि में गोचर होगा उस समय चंद्रमा कन्या राशि में और सूर्य मकर राशि में गोचर कर रहे होंगे. Budha transit . Budha rashi parivartan . 1 February rashifal .

जन्म कुंडली में बुध के कमजोर होने से व्यक्ति के अंदर धैर्य व बुद्धि चातुर्य की कमी होती है और व्यक्ति सही निर्णय नहीं ले पता. बुध का मकर राशि में भ्रमण कई राशियों के लिए सुखद परिणाम देने वाला होगा तो वहीं कुछ राशियों के लिए मिले-जुले प्रणाम देगा. ज्योतिष शास्त्र में अंक 5 को बुध ग्रह का प्रतिनिधि माना जाता है, बुध ग्रह को मस्तिष्क को प्रभावित करने वाला ग्रह माना गया है. हरे रंग को बुध ग्रह का प्रतिनिधि माना गया है. बुध हमेशा सूर्य के आसपास ही होता है अर्थात कुंडली में बुध या तो सूर्य के साथ होगा अथवा एक घर आगे पीछे हो सकता है. बुध के मकर राशि में गोचर से सभी राशियों के जातकों के करियर, रिश्ते, स्वास्थ्य व सामाजिक जीवन आदि पर क्या असर पड़ेगा बता रहे हैं ज्योतिष आचार्य भानु चौबे.

ये भी पढ़ें-

Varshik Rashifal : नए साल में इन राशियों को मिलेगा लव-पैसा और मान-सम्मान, जानिए अपना वार्षिक राशिफल

Surya Grahan : शनिश्चरी अमावस्या व सूर्य ग्रहण के प्रभाव से इन राशियों को बरतनी होगी एक्स्ट्रा सावधानी

बुद्ध ग्रह राशि परिवर्तन राशिफल

हैदराबाद : ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को राजकुमार माना गया है. बुध ग्रह को गणित, बुद्धि, व्यापार और संचार का कारक माना जाता है. 1 फरवरी को बुध का राशि परिवर्तन होगा. बुध ग्रह अभी वर्तमान में धनु राशि में गोचर कर रहे थे, अब बुध मकर राशि में गोचर करेंगे. जब बुध का मकर राशि में गोचर होगा उस समय चंद्रमा कन्या राशि में और सूर्य मकर राशि में गोचर कर रहे होंगे. Budha transit . Budha rashi parivartan . 1 February rashifal .

जन्म कुंडली में बुध के कमजोर होने से व्यक्ति के अंदर धैर्य व बुद्धि चातुर्य की कमी होती है और व्यक्ति सही निर्णय नहीं ले पता. बुध का मकर राशि में भ्रमण कई राशियों के लिए सुखद परिणाम देने वाला होगा तो वहीं कुछ राशियों के लिए मिले-जुले प्रणाम देगा. ज्योतिष शास्त्र में अंक 5 को बुध ग्रह का प्रतिनिधि माना जाता है, बुध ग्रह को मस्तिष्क को प्रभावित करने वाला ग्रह माना गया है. हरे रंग को बुध ग्रह का प्रतिनिधि माना गया है. बुध हमेशा सूर्य के आसपास ही होता है अर्थात कुंडली में बुध या तो सूर्य के साथ होगा अथवा एक घर आगे पीछे हो सकता है. बुध के मकर राशि में गोचर से सभी राशियों के जातकों के करियर, रिश्ते, स्वास्थ्य व सामाजिक जीवन आदि पर क्या असर पड़ेगा बता रहे हैं ज्योतिष आचार्य भानु चौबे.

ये भी पढ़ें-

Varshik Rashifal : नए साल में इन राशियों को मिलेगा लव-पैसा और मान-सम्मान, जानिए अपना वार्षिक राशिफल

Surya Grahan : शनिश्चरी अमावस्या व सूर्य ग्रहण के प्रभाव से इन राशियों को बरतनी होगी एक्स्ट्रा सावधानी

Last Updated : Feb 2, 2024, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.