ETV Bharat / spiritual

बुध और गुरु करेंगे मालामाल, इन तीन राशियों के जातकों के आने वाले हैं अच्छे दिन - Buddh guru yuti 2024 - BUDDH GURU YUTI 2024

26 मार्च को बुध मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे और मेष राशि में बृहस्पति यानी गुरु पहले से ही विराजमान हैं, ऐसे में मेष राशि में बुध-गुरु की युति बन जाएगी.

BUDDH GURU YUTI 2024
बुध और गुरु की युति
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 22, 2024, 7:55 PM IST

जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है या दो ग्रहों की युति बनती है तो उसका कई राशियों पर पड़ता है. कभी-कभी इसका बहुत ही शुभ प्रभाव राशियों पर पड़ता है, तो कभी ये अशुभ होता है. हालांकि, कई राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ समय आने वाला है क्योंकि बुध ग्रह मेष राशि में प्रवेश करेंगे. इस तरह बुध की गुरु के साथ युति बनेगी, जिससे तीन राशियों के जातकों पर धनवर्षा होगी और उनके अच्छे दिन भी आएंगे.

26 मार्च को बनेगी बुध और गुरु की युति

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि बुद्ध मेष राशि में प्रवेश करने जा रहा हैं. 26 मार्च को बुध मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे और मेष राशि में बृहस्पति यानी गुरु पहले से ही विराजमान हैं, ऐसे में ग्रहों के राजकुमार बुद्ध की गुरु के साथ युति बन जाएगी. दोनों की युति बनने से तीन राशियां ऐसी हैं, जिनके लिए बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, अच्छे समय की शुरुआत होगी, धन-धान्य से भर जाएंगे और कोई भी कार्य करेंगे उसमें बंपर लाभ होगा.

BUDDH GURU YUTI 2024
मेष राशि
मेष राशि. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि मेष राशि के जातकों को इस युति से बहुत लाभ होगा. गुरु और बुद्ध की युति से इस राशि के जातक धनवान होंगे, कोई भी कार्य करेंगे लाभ मिलेगा, सफल होंगे, उस कार्य में सफलता मिलेगी, व्यापारी वर्ग को लाभ मिलेगा, कोई भी फैसला लेंगे सही फैसला लेंगे, जिनका भविष्य में भी लाभ मिल सकता है. परिवार वालों के साथ अच्छा समय बीतेगा, परिवार में जिस सम्मान की तलाश में आप लंबे वक्त से थे वह सम्मान मिलेगा. रुके हुए कार्य बनेंगे, पुराना पैसा भी वापस आएगा, आय के नए स्रोत बनेंगे.
BUDDH GURU YUTI 2024
कर्क राशि
कर्क राशि. कर्क राशि के जातकों को इस युति से तरक्की के योग बन रहे हैं. जो युवा नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें सफलता मिल सकती है. विद्यार्थियों और व्यापारियों को भी सफलता के योग बन रहे हैं. व्यापार में लाभ होगा और इस राशि के जातक जो भी कार्य करेंगे उसमें सफल होंगे. रुके हुए कार्य बनेंगे धन लाभ के योग बन रहे हैं.
BUDDH GURU YUTI 2024
तुला राशि

Read more-

शनि देव नक्षत्र परिवर्तन कर चलेंगे नई चाल, 5 राशियों के जातकों का घर धन धान्य से भरेंगे

होलिका दहन के समय भूल कर ना करें 5 काम, बनेंगे बिगड़े काम और शुरु होगा लाभ का काल



तुला राशि. तुला राशि के जातकों की बात करें तो बुद्ध और गुरु की युति से तुला राशि के जातकों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा, पिछले कुछ समय से जो लाइफ में नीरसता चल रही थी, वो खत्म होगी, और हर कार्य आपके बनने लग जाएंगे, जिससे आपको काफी प्रसन्नता होगी. आपको काफी सम्मान मिलेगा, चाहे फिर वो आपके कार्यक्षेत्र में हो या फिर घर परिवार में. परिवार में सुख शांति बनेगी, जो पिछले कुछ समय से परिवार में क्लेश चल रहे थे, वो भी शांत होंगे. इसके अलावा वैवाहिक जीवन भी बेहतर होगा और लव लाइफ अच्छी रहेगी. समाज में सम्मान बढ़ेगा और धन लाभ के योग बन रहे हैं..

जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है या दो ग्रहों की युति बनती है तो उसका कई राशियों पर पड़ता है. कभी-कभी इसका बहुत ही शुभ प्रभाव राशियों पर पड़ता है, तो कभी ये अशुभ होता है. हालांकि, कई राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ समय आने वाला है क्योंकि बुध ग्रह मेष राशि में प्रवेश करेंगे. इस तरह बुध की गुरु के साथ युति बनेगी, जिससे तीन राशियों के जातकों पर धनवर्षा होगी और उनके अच्छे दिन भी आएंगे.

26 मार्च को बनेगी बुध और गुरु की युति

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि बुद्ध मेष राशि में प्रवेश करने जा रहा हैं. 26 मार्च को बुध मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे और मेष राशि में बृहस्पति यानी गुरु पहले से ही विराजमान हैं, ऐसे में ग्रहों के राजकुमार बुद्ध की गुरु के साथ युति बन जाएगी. दोनों की युति बनने से तीन राशियां ऐसी हैं, जिनके लिए बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, अच्छे समय की शुरुआत होगी, धन-धान्य से भर जाएंगे और कोई भी कार्य करेंगे उसमें बंपर लाभ होगा.

BUDDH GURU YUTI 2024
मेष राशि
मेष राशि. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि मेष राशि के जातकों को इस युति से बहुत लाभ होगा. गुरु और बुद्ध की युति से इस राशि के जातक धनवान होंगे, कोई भी कार्य करेंगे लाभ मिलेगा, सफल होंगे, उस कार्य में सफलता मिलेगी, व्यापारी वर्ग को लाभ मिलेगा, कोई भी फैसला लेंगे सही फैसला लेंगे, जिनका भविष्य में भी लाभ मिल सकता है. परिवार वालों के साथ अच्छा समय बीतेगा, परिवार में जिस सम्मान की तलाश में आप लंबे वक्त से थे वह सम्मान मिलेगा. रुके हुए कार्य बनेंगे, पुराना पैसा भी वापस आएगा, आय के नए स्रोत बनेंगे.
BUDDH GURU YUTI 2024
कर्क राशि
कर्क राशि. कर्क राशि के जातकों को इस युति से तरक्की के योग बन रहे हैं. जो युवा नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें सफलता मिल सकती है. विद्यार्थियों और व्यापारियों को भी सफलता के योग बन रहे हैं. व्यापार में लाभ होगा और इस राशि के जातक जो भी कार्य करेंगे उसमें सफल होंगे. रुके हुए कार्य बनेंगे धन लाभ के योग बन रहे हैं.
BUDDH GURU YUTI 2024
तुला राशि

Read more-

शनि देव नक्षत्र परिवर्तन कर चलेंगे नई चाल, 5 राशियों के जातकों का घर धन धान्य से भरेंगे

होलिका दहन के समय भूल कर ना करें 5 काम, बनेंगे बिगड़े काम और शुरु होगा लाभ का काल



तुला राशि. तुला राशि के जातकों की बात करें तो बुद्ध और गुरु की युति से तुला राशि के जातकों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा, पिछले कुछ समय से जो लाइफ में नीरसता चल रही थी, वो खत्म होगी, और हर कार्य आपके बनने लग जाएंगे, जिससे आपको काफी प्रसन्नता होगी. आपको काफी सम्मान मिलेगा, चाहे फिर वो आपके कार्यक्षेत्र में हो या फिर घर परिवार में. परिवार में सुख शांति बनेगी, जो पिछले कुछ समय से परिवार में क्लेश चल रहे थे, वो भी शांत होंगे. इसके अलावा वैवाहिक जीवन भी बेहतर होगा और लव लाइफ अच्छी रहेगी. समाज में सम्मान बढ़ेगा और धन लाभ के योग बन रहे हैं..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.