ETV Bharat / spiritual

Bhai Dooj Aaj: भाई दूज आज, जानें शुभ-मुहूर्त और पूजन विधि - BHAI DOOJ

Bhai Dooj: आज भाई-बहनों के प्रेम का प्रतीक भाई-दूज है. जानें पूजन का सही समय क्या है.

Bhai Dooj
भाई दूज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 3, 2024, 5:56 AM IST

हैदराबादः हर साल कार्तिक महीने में दिवाली, धनतेरस के साथ प्रारंभ होता है और भैया दूज के साथ संपन्न होता है. कार्तिक महीने में ही दिवाली के बाद शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर भैया दूज मनाया जाता है. इसे भाऊ बीज, भात्र द्वितीया और भतरु द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है. इस साल यह 3 नवंबर 2024 को है. यह त्योहार भाई-बहनों के बीच प्यार का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाकर पूजा करती हैं. इस दौरान बहनें ईश्वसर से भाई की लंबी, सुखमय, स्वस्थ्य व सफल जीवन के लिए प्रार्थना करती हैं. इसके बाद मिठाई व पकवान खिलाती हैं.

भाई दूज का समयः

  • भाई दूज 3 नवंबर 2024, दिन रविवार
  • दोपहर 12 बजकर 48 मिनट से 3 बजकर 2 मिनट तक
  • भाई दूज पूजन अवधिः 2 घंटा 14 मिनट

द्वितीया तिथि प्रारंभः 2 नवंबर 2024 को रात 8 बजकर 21 मिनट से

द्वितीया तिथि समापनः 3 नवंबर 2024 को रात 10 बजकर 05 मिनट तक

भाई दूज की कहानीः भाई दूज के दिन प्रातः काल में चंद्र-दर्शन करना चाहिए. इसदिन स्नान-ध्यान कर बहन को पकवान, द्रव्यादि से सम्मानित करना चाहिए. अगर बहन ससुराल में है तो वहां जाना चाहिए. भाई दूज पूजन के बाद वहीं भोजन करना चाहिए. पौराणिक कथा के अनुसार प्राचीन काल में कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन यमुना जी ने अपने भाई यमराज को घर पर आदर-सत्कार कर किया. इस दौरान भाई को प्रिय भोजन कराया था. यमराज के अनुसार जो व्यक्ति भाई दूज के दिन गंगा नदी में स्नान कर यम की पूजन करेगा, उन्हें यमलोक से मुक्ति मिल जायेगी. हिंदू धर्म में सूर्य की पुत्री यमुना को सभी कष्टों से मुक्त करने वाला माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन मन से यम की पूजा करने पर मनोवांछित फल मिलता है.

ये भी पढ़ें

जानिए कब है छठ पूजा, कितने बजे तक षष्ठी तिथि, संध्याकालीन अर्घ्य 7 या 8 नवंबर को, क्या कहता है पंचांग

पूजा में उपयोग आने वाला कपूर क्यों होता है इतना महंगा, कहां मिलता है इसका पेड़, इलाज में भी उपयोग

ये है देश की सबसे महंगी लकड़ी, पूरी दुनिया में डिमांड, सोने से भी अधिक मिलते हैं भाव !

90 लाख का एक पेड़, सोने जैसी फल की कीमत, विदेशों से आते हैं व्यापारी

हैदराबादः हर साल कार्तिक महीने में दिवाली, धनतेरस के साथ प्रारंभ होता है और भैया दूज के साथ संपन्न होता है. कार्तिक महीने में ही दिवाली के बाद शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर भैया दूज मनाया जाता है. इसे भाऊ बीज, भात्र द्वितीया और भतरु द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है. इस साल यह 3 नवंबर 2024 को है. यह त्योहार भाई-बहनों के बीच प्यार का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाकर पूजा करती हैं. इस दौरान बहनें ईश्वसर से भाई की लंबी, सुखमय, स्वस्थ्य व सफल जीवन के लिए प्रार्थना करती हैं. इसके बाद मिठाई व पकवान खिलाती हैं.

भाई दूज का समयः

  • भाई दूज 3 नवंबर 2024, दिन रविवार
  • दोपहर 12 बजकर 48 मिनट से 3 बजकर 2 मिनट तक
  • भाई दूज पूजन अवधिः 2 घंटा 14 मिनट

द्वितीया तिथि प्रारंभः 2 नवंबर 2024 को रात 8 बजकर 21 मिनट से

द्वितीया तिथि समापनः 3 नवंबर 2024 को रात 10 बजकर 05 मिनट तक

भाई दूज की कहानीः भाई दूज के दिन प्रातः काल में चंद्र-दर्शन करना चाहिए. इसदिन स्नान-ध्यान कर बहन को पकवान, द्रव्यादि से सम्मानित करना चाहिए. अगर बहन ससुराल में है तो वहां जाना चाहिए. भाई दूज पूजन के बाद वहीं भोजन करना चाहिए. पौराणिक कथा के अनुसार प्राचीन काल में कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन यमुना जी ने अपने भाई यमराज को घर पर आदर-सत्कार कर किया. इस दौरान भाई को प्रिय भोजन कराया था. यमराज के अनुसार जो व्यक्ति भाई दूज के दिन गंगा नदी में स्नान कर यम की पूजन करेगा, उन्हें यमलोक से मुक्ति मिल जायेगी. हिंदू धर्म में सूर्य की पुत्री यमुना को सभी कष्टों से मुक्त करने वाला माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन मन से यम की पूजा करने पर मनोवांछित फल मिलता है.

ये भी पढ़ें

जानिए कब है छठ पूजा, कितने बजे तक षष्ठी तिथि, संध्याकालीन अर्घ्य 7 या 8 नवंबर को, क्या कहता है पंचांग

पूजा में उपयोग आने वाला कपूर क्यों होता है इतना महंगा, कहां मिलता है इसका पेड़, इलाज में भी उपयोग

ये है देश की सबसे महंगी लकड़ी, पूरी दुनिया में डिमांड, सोने से भी अधिक मिलते हैं भाव !

90 लाख का एक पेड़, सोने जैसी फल की कीमत, विदेशों से आते हैं व्यापारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.