हैदराबादः आज 15 सितंबर, 2024 रविवार के दिन भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि है. भगवान विष्णु के द्वारा इस तिथि का नियंत्रण होता है. नई योजना बनाने और रणनीति विकसित करने, धन दान करने और उपवास करने के लिए अच्छा दिन माना जाता है. आज ओणम और प्रदोष व्रत भी है.
यात्रा और खरीदारी के लिए अच्छी है तिथि
आज के दिन चंद्रमा मकर राशि और श्रवण नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र मकर राशि में 10 डिग्री से लेकर 23:20 तक फैला हुआ है. इसके देवता हरि हैं और इस नक्षत्र पर चंद्रमा का शासन है. यह गतिशील तारा है, जिसमें यात्रा करने, वाहन चलाने, बागवानी करने, जुलूस में जाने, दोस्तों से मिलने, खरीदारी करने और अस्थायी प्रकृति के कोई भी कार्य किए जा सकते हैं.
आज के दिन का वर्जित समय
आज के दिन 17:10 से 18:42 बजे तक राहुकाल रहेगा। ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम् से भी परहेज करना चाहिए.
15 सितंबर का पंचांग
- भाद्रपद शुक्ल पक्ष द्वादशी, नई योजना बनाने के लिए अच्छी है तिथि
- विक्रम संवत : 2080
- मास : भाद्रपद
- पक्ष : शुक्ल पक्ष द्वादशी
- दिन : रविवार
- तिथि : शुक्ल पक्ष द्वादशी
- योग : अतिगंड
- नक्षत्र : श्रवण
- करण : बव
- चंद्र राशि : मकर
- सूर्य राशि : सिंह
- सूर्योदय : सुबह 06:26 बजे
- सूर्यास्त : शाम 06:42 बजे
- चंद्रोदय : शाम 04.47 बजे
- चंद्रास्त : देर रात 03.47 बजे (16 सितंबर)
- राहुकाल : 17:10 से 18:42
- यमगंड : 12:34 से 14:06