हैदराबाद : मेष Aries इस सप्ताह व्यापार कर रहे जातकों को नए-नए काॅन्टेक्ट मिलेंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. नौकरी कर रहे जातकों को अपना कार्य पूरा करना होगा. नई नौकरी का भी ऑफर आएगा. परिवार का सहयोग मिलेगा. परिवार वालों के साथ मिलकर धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाएंगे, जहां सभी लोग खूब खुश नजर आएंगे. भाई-बहनों की उच्च शिक्षा के लिए परिचितों से बातचीत करेंगे. आपको ऐसे मित्र बनाने होंगे, जो आपको आपकी पढ़ाई में भी मदद करें. सेहत में धीरे-धीरे सुधार होगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी के साथ आप उनके कार्यों में हाथ बटाएंगे. आर्थिक स्थिति आपकी मजबूत रहेगी. कोई प्रॉपर्टी को भी खरीदने की योजना बनाएंगे. आपको काफी सारे आय के साधन मिलेंगे. भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा. माताजी का साथ मिलेगा. हायर एजुकेशन के लिए समय बढ़िया है. विदेशों से भी आपको शिक्षा प्राप्त करने के अवसर मिलेंगे.
वृषभ
Taurus इस सप्ताह परिवार का साथ मिलेगा. अविवाहित लोगों के रिश्ते की बात चल सकती है. शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में खुश नजर आएंगे. प्रेमी लोग एक-दूसरे के साथ खुशी भरे पल व्यतीत करेंगे. जो लोग हायर एजुकेशन प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें अच्छी सुविधाएं मिल सकती हैं. विद्यार्थियों को खूब मन लगाकर पढ़ाई पर ध्यान देना होगा, नहीं तो आप मनचाहा रिजल्ट प्राप्त नहीं कर पाएंगे. आर्थिक स्थिति आपकी अच्छी रहेगी. बिजनेस कर रहे जातक बिजनेस को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे. नौकरी कर रहे जातकों को अपने बॉस का सहयोग मिलेगा. सेहत मैं धीरे-धीरे सुधार होता हुआ दिखेगा. पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है. सरकारी क्षेत्रों से भी आपको लाभ मिलेगा. जीवनसाथी को आप कोई नया कार्य शुरू करा सकते हैं. माता-पिता का सान्निध्य व सहयोग मिलेगा.
मिथुन
Gemini नौकरी कर रहे जातकों को इस सप्ताह नई नौकरी का ऑफर आएगा. बिजनस कर रहे जातक अपने बिजनस को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. विद्यार्थी डेली रूटीन बनाकर पढ़ाई करते हुए नजर आएंगे. सेहत इस सप्ताह आपकी ठीक-ठाक रहेगी. आपको ऐसी एक्टिविटी में ध्यान देना होगा, जहां आपकी बॉडी रिलैक्स हो पाएं. आर्थिक स्थिति आपकी बेहतर रहेगी. परिवार के सदस्य की ओर से धन लाभ मिलने के संकेत हैं. यात्रा पर भी जाने के योग बन रहे हैं, जो यात्रा आपके लिए सुखद रहेगी. अविवाहित लोगों के रिश्ते की बात चल सकती है. भाई-बहन के विवाह में आ रही अड़चनें समाप्त होंगी. किसी दूर के रिश्तेदार से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. संतान को अच्छी नौकरी मिलने से माता-पिता काफी खुश नजर आएंगे. अपनी संतान पर गर्व महसूस होगा.
कर्क
Cancer इस सप्ताह आर्थिक स्थिति पर ज्यादा टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है, आप की आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. पारिवारिक और घरेलू खर्चे होने के योग बनेंगे. दैनिक आय भी आपकी बेहतर रहेगी. शादीशुदा लोग जीवन में अच्छे रिश्ते का एहसास महसूस करेंगे. लव लाइफ आपकी बेहतर रहेगी. आप अपने पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाएंगे और एक दूसरे को गिफ्ट भी देंगे. करियर को लेकर कुछ समस्याएं आएंगी, लेकिन आप उन समस्याओं का डटकर सामना करेंगे. नौकरी कर रहे जातकों को उनकी कार्यकुशलता और क्रिएटिविटी की वजह से लाभ मिलेगा. विद्यार्थी पढ़ाई पर अपना ध्यान लगाने की पूरी कोशिश करेंगे. हायर एजुकेशन के लिए समय अच्छा है. सेहत आपकी बेहतर रहेगी, लेकिन बदलते मौसम के कारण आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. घर में पूजा, पाठ का आयोजन होगा. सभी लोग एक साथ मिलजुल कर कार्य करते हुए नजर आएंगे.
सिंह
Leo इस सप्ताह आप मित्रों के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे. अपने सुख-दुख बांटते हुए नजर आएंगे. परिवार का सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी के साथ खुशी भरे पल व्यतीत करेंगे. अविवाहित लोगों के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लगेगी. लव लाइफ आपकी बेहतर रहेगी. नौकरी कर रहे लोग अपने कार्यक्षेत्र में अपने दिए गए कार्यों को समय पर पूरा करेंगे. उच्च अधिकारी उनके द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ करेंगे. व्यवसाय में आपको सफलता प्राप्त होगी. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. विद्यार्थी जातक मेहनत करते हुए नजर आएंगे, जिससे उन्हें मनचाहा परिणाम प्राप्त होगा. सेहत आपकी पहले से बेहतर रहेगी, लेकिन बदलते मौसम के कारण उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. वरिष्ठ सदस्यों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा. घर में पूजा, पाठ का आयोजन होगा. जहां सभी रिश्तेदारों परिचितों का आना जाना होगा. माताजी का सान्निध्य मिलेगा.
कन्या
Virgo इस सप्ताह शादीशुदा लोग अपने जीवन साथी के साथ किसी लॉन्ग ड्राइव पर जाएंगे, जहां एक-दूसरे के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. लव लाइफ आपकी बेहतर रहेगी. परिवार के सभी लोग मिलकर धार्मिक स्थान पर घूमने जाने की योजना बनाएंगे. जो लोग घर से दूर रहकर नौकरी कर रहे हैं, उन्हें अपने परिवार की याद सताएगी. विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ कुछ अलग एक्टिविटी में भी भाग लेंगे. हायर एजुकेशन के लिए समय बढ़िया है. सेहत में आपकी सुधार होगा. व्यवसाय कर रहे जातकों को व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए नए अवसर मिलेंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. नौकरी कर रहे जातकों को अपने उच्च अधिकारियों के द्वारा अपने कार्यों के लिए तारीफ मिलेगी. माता-पिता का सान्निध्य व सहयोग मिलेगा. बेरोजगार लोगों को अच्छा रोजगार मिलने के संकेत हैं. बच्चों के भविष्य के लिए माता-पिता धन का निवेश करेंगे.
तुला
Libra इस सप्ताह व्यापारियों को व्यापार को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा. नये-नये कॉन्ट्रैक्ट भी मिलेंगे. नौकरी कर रहे लोगों को अपनी नौकरी में तरक्की के अवसर मिलेंगे. बेरोजगार लोगों को अच्छा रोजगार मिलने के संकेत हैं. आपका रुका हुआ धन प्राप्त होगा. आप अपने रुके हुए सभी कार्यों को पूरा कर पाएंगे. आप अगर लोन लेना चाहते हैं, तो यह समय बढ़िया है. संपत्ति पर भी निवेश कर सकते हैं. पैतृक संपत्ति से धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. प्रेम संबंधों के लिए समय बढ़िया है. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. सेहत आपकी बेहतर रहेगी. माता-पिता के साथ आप अपने मन की बातों को साझा करेंगे. घर में पूजा-पाठ का आयोजन होगा, जहां सभी लोगों का आना-जाना लगा रहेगा. नौकरी के साथ-साथ आप कोई साइड काम करने का भी निर्णय लेंगे.
वृश्चिक
Scorpio इस सप्ताह आपको अपने वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग मिलेगा. आप इन के सहयोग से अपना कुछ रुका हुआ कार्य पूरा करेंगे. आप अपने प्रेमी को अपने परिवार वालों से मिलवा सकते हैं. आपके विवाह प्रस्ताव पर मोहर लगेगी. किसी रिश्तेदार से झगड़ा होने की संभावना बन रही है. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. एक-दूसरे के साथ प्यार भरे पल व्यतीत करेंगे. विद्यार्थी हायर एजुकेशन के लिए विदेश भी शिक्षा प्राप्त करने जा सकते हैं. सेहत आपकी अच्छी रहेगी. प्रतिदिन की दिनचर्या में सुबह की सैर योगा व ध्यान को शामिल करें तो बेहतर रहेगा. नौकरी कर रहे जातकों को नई नौकरी का ऑफर आएगा. व्यवसाय कर रहे जातक अपने व्यवसाय में कुछ बदलाव करेंगे. आर्थिक स्थिति आपकी मजबूत रहेगी. अगर आपने कोई निवेश किया हुआ है तो उसका भी पूरा लाभ मिलेगा. मन की शांति के लिए कुछ समय धार्मिक कार्यक्रमों में व्यतीत करेंगे.
धनु
Sagittarius आपका यह सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए बढ़िया रहने वाला है. किसी बड़े बदलाव की उम्मीद ना रखें. जीवनसाथी से अपने मन में चल रही समस्याओं को शेयर करें. परिवार का सहयोग मिलेगा. परिवार की आपके ऊपर अधिक जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी, जिन्हें आप अवश्य पूरा करेंगे. आर्थिक स्थिति आपकी बेहतर रहेगी. दैनिक आय में आपकी बढ़ोतरी होगी. नौकरी कर रहे जातक नौकरी में दिए गए कार्यों को समय पर पूरा करेंगे. बेरोजगार लोगों को अच्छा रोजगार मिलने के संकेत हैं. बिजनस कर रहे जातक बिजनस को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे. नौकरी कर रहे जातकों को अपने दिए गए कार्यों को समय पर पूरा करना होगा. विद्यार्थी कॉम्पटिशन की तैयारी के लिए खूब मेहनत करते हुए नजर आएंगे. सेहत आपकी पहले से बेहतर रहेगी. मन की शांति के लिए कुछ समय आप धार्मिक कार्यक्रमों में भी व्यतीत करेंगे.
मकर
Capricorn इस सप्ताह आपको अपने प्रेमी का सहयोग मिलेगा. प्रेमी के साथ कहीं घूमने फिरने भी जाएंगे. जीवन में खुशियां बनी रहेंगी. किसी दोस्त का आगमन होगा, जिससे आप काफी खुश नजर आएंगे. आर्थिक स्थिति आपकी ठीक-ठाक रहेगी. काफी खर्चे आपका इंतजार कर रहे हैं, उससे बचने की संभावना कम है. आप अपने प्रिय लोगों के लिए खरीदारी करेंगे. नौकरी में आपको थोड़ा संभल कर चलना होगा. किसी से वाद-विवाद में ना उलझे. बिजनस कर रहे छात्रों को अपने बिजनस का पूरा ध्यान देना होगा, तभी आप अपने बिजनस को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे. आपकी शिक्षा में जो कमियां आ रही हैं, उन्हें दूर करने की कोशिश करेंं, तभी आप सफलता प्राप्त कर पाएंगे. अपने ऐसे मित्रों से भी दूर रहें जो आपका समय खराब करते हैं. सेहत भी आपकी अच्छी बनी रहेगी. बाहर के खाने-पीने का परहेज करें.
कुंभ
Aquarius कुंभ राशि वाले जातक इस सप्ताह अपने परिवार वालों के साथ किसी धार्मिक स्थान पर घूमने जाने की योजना बनाएंगे. आप अपना अधिकतर समय अपने प्रेमी के साथ व्यतीत करेंगे, जिससे आप अपने परिवार वालों को समय देने में असमर्थ रहेंगे. शादीशुदा लोग किसी अन्य व्यक्ति के कारण अपने जीवनसाथी पर शक कर सकते हैं. बैठकर बातचीत करें तो बेहतर रहेगा. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. आप जमीन में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. आप अपना सारा ध्यान पढ़ाई पर लगाएंगे, जिससे आपको अच्छे रिजल्ट प्राप्त होंगे. नौकरी कर रहे जातकों को नौकरी में तरक्की पाएंगे. बिजनस कर रहे जातक बिजनस को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे. सेहत आपकी अच्छी बनी रहेगी. घर में पूजा, पाठ का आयोजन होगा. नए वाहन का भी सुख प्राप्त होगा. माता-पिता का सान्निध्य व सहयोग मिलेगा.
मीन
Pisces सप्ताह की शुरुआत आपके संबंधों के लिए अच्छी रहेगी. शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में खुश नजर आएंगे. प्रेम संबंधों को लेकर आप काफी सजग रहेंगे. आप अपने प्रेमी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर भी जा सकते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी, लेकिन कुछ बाधाएं आपकी पढ़ाई में विघ्न डाल सकती हैं. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. नौकरी कर रहे लोगों को प्रमोशन मिलने के योग हैं. बिजनस कर रहे जातकों को कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है, जिससे बिजनस में अच्छा खासा लाभ होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. करियर को देखते हुए बात करें, तो आपको अपने कामों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. अगर आप साझेदारी में काम करते हैं, तो अपने पार्टनर के साथ अच्छा दोस्ताना संबंध रखें. सेहत के प्रति सतर्कता बरतें, क्योंकि यह सप्ताह सेहत के लिए कमजोर दिखाई दे रहा है. aries today horoscope , mesh rashi ka rashifal , astrology weekly horoscope , aries monthly horoscope , rashifal love , horoscope today astrology
ये भी पढ़ें- Varshik Rashifal : नए साल में इन राशियों को मिलेगा लव-पैसा और मान-सम्मान, जानिए अपना वार्षिक राशिफल Surya Grahan : शनिश्चरी अमावस्या व सूर्य ग्रहण के प्रभाव से इन राशियों को बरतनी होगी एक्स्ट्रा सावधानी |