हजारीबाग: जिले में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की हाइवा के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है. बड़कागांव थाना पुलिस को यह सफलता मिली है. पुलिस ने चोरी की घटना में इस्तेमाल किए गए कार को भी जब्त कर लिया है. गिरफ्तार चोरों ने झारखंड, बिहार, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है. वे चोरी की वाहनों को दूसरे राज्यों में ले जाकर बेच देते थे. एसपी अरविंद कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर इस पूरी कार्रवाई की जानकारी दी.
एसपी ने पुलिस की थपथपाई पीठ
गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने 26 मार्च की रात बड़कागांव के 14 माइल से चोरी हुए हाइवा को बरामद कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त वह कार भी जब्त कर ली है, जिससे यह चोरी हुई थी. इस अच्छे काम के लिए एसपी ने बड़कागांव पुलिस की पीठ थपथपाई है.
एसपी ने बताया कि संतोष कुमार यादव, पिता नागो गोप, गोसाई बलिया, थाना-बड़कागांव ने आवेदन देकर वाहन चोरी की सूचना दी थी. इस संबंध में बड़कागांव थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जांच के लिए एसडीपीओ बड़कागांव के नेतृत्व में थाना प्रभारी बड़कागांव, बड़कागांव थाना रिजर्व गार्ड और विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. टीम ने कार्रवाई कर वाहन को बरामद कर लिया. बरामद कार की भी जांच की जा रही है. पता चला कि यह भी चोरी की गाड़ी है. चोरों के पास से बरामद छह मोबाइल फोन की भी जांच की जा रही है.
दूसरे राज्यों में बेचते थे चोरी के वाहन
एसपी ने बताया कि गिरोह का सरगना पलामू, हरिहरगंज जिला निवासी रफीक अंसारी है. वह हरिहरगंज थाना क्षेत्र के चेपटवार गांव में गैरेज चलाता है. पूछताछ के दौरान इन सभी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि इन लोगों ने झारखंड, बिहार, ओडिशा और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है. चोरी के बाद वाहन को दूसरे राज्यों में ले जाकर बेच देते थे.
गिरफ्तार चोरों में बिनय कुमार पासवान, पिता परमेश्वर पासवान, थाना-पदमा ओपी, जिला-हजारीबाग, श्रवण कुमार, पिता-मिनेश्वर पासवान, जरगा, थाना-दारू, जिला-हजारीबाग, विकास कुमार, पिता-शिबू महतो शामिल ग्राम-झरपो, थाना-टाटीझरिया, जिला-हजारीबाग, संतोष महतो, पिता-गुरुदयाल महतो ग्राम-जरगा, थाना दारू, जिला-हजारीबाग, बिनय कुमार राणा, पिता-निरंजन राणा, ग्राम-कैंडी नगर, थाना-राजपुर, जिला-चतरा, मो. रफीक अंसारी, पिता-उस्मान अंसारी, थाना हरिहरगंज, पलामू शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: रांची में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाशः सेल्फ ड्राइव के नाम पर लेते थे किराये पर गाड़ी, फिर हो जाते फरार
यह भी पढ़ें: दुमका में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की 11 बाइक के साथ 4 गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: रांची पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार