जमशेदपुरः पुलिस ने अलग-अलग इलाके से 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दो अपराधियों को कदमा थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है, जबकि दो अपराधियों को सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है. सिटी एसपी ने गिरफ्तारी की जानकारी दी है.
कदमा पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार
बता दें कि शहर की कदमा पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है. इसकी जानकारी सिटी एसपी ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लाॅक नंबर-01 में दो संदिग्ध युवक घूम रहे हैं. उसी सूचना पर पुलिस की टीम वहा पहुंची तो पुलिस को देख दोनों युवक वहां से भागने लगे. उसके बाद पुलिस की टीम ने खदेड़ कर उन्हें पकड़ा. इस दौरान पुलिस ने दोनों युवकों की तलाशी ली. उनके पास से एक देसी पिस्टल, चार जिंदा गोली, मोबाइल और अन्य समान बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
गोलीकांड का आरोपी गिरफ्तार
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में चौधरी होटल के सामने बीते एक फरवरी को टकलू लोहार पर हुए फायरिंग के मामले का उदभेदन कर दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें सीतारामडेरा के भुइयांडीह के बल्ले काम्प्लेक्स के पास काली मंदिर के पास रहने वाले सुजल बहादुर उर्फ बोटे और सीतारामडेरा के इंदिरानगर भुइयांडीह निवासी मुन्ना अधिकारी शामिल हैं. दोनों के पास से एक देसी कट्टा और जिंदा गोली बरामद किया गया है. इस दौरान इस्तेमाल किया गया मोटर साइकिल भी बरामद किया गया. बता दें कि एक फरवरी को चौधरी होटल के पास टकलू लोहार को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी थी.
ये भी पढ़ेंः
गुमला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
हजारीबाग में गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 100 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार