ETV Bharat / press-releases

13 दिनों में लाखों का मादक पदार्थ जब्त, सात ड्रग्स पैडलर सहित आठ नशे के तस्कर गिरफ्तार - Ranchi Police seized drugs - RANCHI POLICE SEIZED DRUGS

Ranchi Police action over Drugs. झारखंड में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव की तैयारी को लेकर प्रशासन रेस है. लोकसभा चुनाव को लेकर नशे के खिलाफ रांची पुलिस की कार्रवाई में अब तक लाखों का मादक पदार्थ जब्त किया है. जिसमें 13 दिनों में सात ड्रग्स पैडलर समेत आठ तस्कर शिकंजे में लिए गये हैं.

Drugs worth lakhs seized in Ranchi Police action regarding Lok Sabha election 2024
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक लाखों का मादक पदार्थ जब्त किया
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 29, 2024, 8:07 PM IST

Updated : Mar 30, 2024, 12:22 PM IST

रांचीः लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के बाद से रांची की पुलिस ड्रग्स पैडलर, अवैध शराब बेचने वालों और अफीम तस्करों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई कर रही है. मात्र 13 दिनों में रांची पुलिस के द्वारा आठ नशे के तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है. वहीं लाखों रुपये की अफीम, ब्राउन शुगर और अवैध शराब जब्त किया जा चुका है. रांची पुलिस द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर ये आंकड़े दिये गये हैं.

16 मार्च से जारी है कार्रवाई

भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से पूरे में आदर्श आचार संहिता लागू है. लोकसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुरक्षित संपन्न करवाने के लिए प्रशासन रेस है. अवैध मादक पदार्थों, शराब के निर्माण और अवैध बिक्री के साथ-साथ तस्करी को लेकर रांची पुलिस के द्वारा एक रणनीति के तहत काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में रांची पुलिस के द्वारा 7 ड्रग्स पैडलर्स को गिरफ्तार किया गया, वहीं अवैध शराब की तस्करी में शामिल एक तस्कर को भी शिकंजे में लिया गया है.

16 मार्च से लेकर 29 मार्च तक क्या-क्या हुआ जब्त, ब्राउन शुगर

13 दिनों के भीतर रांची पुलिस के द्वारा कुल 12.61 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद करते हुए उन्हें जब्त किया गया है. जब्त ब्राउन शुगर की बाजार में कुल कीमत 1.80 लाख रुपए है. ब्राउन शुगर बरामद होने के साथ साथ रांची पुलिस ने 7 ड्रग्स पैडलर को भी गिरफ्तार किया. जिनमें पवन कुमार, कोमल देवी, नितिन कुमार, मुकेश कुमार यादव, राकेश यादव, हर्ष कुमार और संतोष मुंडा शामिल हैं.

अफीम (डोडा)
16 मार्च 2024 से लेकर अब तक 13 दिनों के भीतर रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 92 हजार मूल्य का अफीम (डोडा) बरामद किया है. साथ ही रांची के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर 25 एकड़ में लगी अफीम की खेती को भी नष्ट किया गया है.

अवैध शराब

रांची पुलिस के द्वारा अवैध शराब के खिलाफ भी जोरदार कार्रवाई की गई है. अब तक कुल 657 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया, जिसका बाजार मूल्य लगभग दो लाख रुपये है. अवैध देसी शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रांची पुलिस के द्वारा 300 किलो जावा महुआ भी जब्त किया गया है. इस मामले में पुलिस ने शराब तस्कर आशीष कुजूर को भी गिरफ्तार किया है.

उत्पाद विभाग की कार्रवाई में 50 लाख की शराब जब्त

वहीं दूसरी तरफ अवैध शराब और नशे के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग ने अब तक 50 लाख रुपए की नकली शराब जब्त कर उसे नष्ट किया है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग के द्वारा आठ शराब माफिया को जेल भी भेजा जा चुका है.

इसे भी पढ़ें- 2 करोड़ रुपये की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 5 लाख रुपये की हेरोइन भी बरामद - OPIUM SMUGGLING IN JHARKHAND

इसे भी पढ़ें- बोकारो में अवैध शराब फैक्ट्री का आईजी ने किया निरीक्षण, अवैध कारोबार में शामिल लोगों की गिरफ्तारी का निर्देश - Liquor Factory Busted In Bokaro

इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से डेढ़ करोड़ के मादक पदार्थ जब्त, इंटरस्टेट चेक पोस्ट पर पलामू पुलिस की बड़ी कार्रवाई - Palamu police seized drugs

रांचीः लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के बाद से रांची की पुलिस ड्रग्स पैडलर, अवैध शराब बेचने वालों और अफीम तस्करों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई कर रही है. मात्र 13 दिनों में रांची पुलिस के द्वारा आठ नशे के तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है. वहीं लाखों रुपये की अफीम, ब्राउन शुगर और अवैध शराब जब्त किया जा चुका है. रांची पुलिस द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर ये आंकड़े दिये गये हैं.

16 मार्च से जारी है कार्रवाई

भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से पूरे में आदर्श आचार संहिता लागू है. लोकसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुरक्षित संपन्न करवाने के लिए प्रशासन रेस है. अवैध मादक पदार्थों, शराब के निर्माण और अवैध बिक्री के साथ-साथ तस्करी को लेकर रांची पुलिस के द्वारा एक रणनीति के तहत काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में रांची पुलिस के द्वारा 7 ड्रग्स पैडलर्स को गिरफ्तार किया गया, वहीं अवैध शराब की तस्करी में शामिल एक तस्कर को भी शिकंजे में लिया गया है.

16 मार्च से लेकर 29 मार्च तक क्या-क्या हुआ जब्त, ब्राउन शुगर

13 दिनों के भीतर रांची पुलिस के द्वारा कुल 12.61 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद करते हुए उन्हें जब्त किया गया है. जब्त ब्राउन शुगर की बाजार में कुल कीमत 1.80 लाख रुपए है. ब्राउन शुगर बरामद होने के साथ साथ रांची पुलिस ने 7 ड्रग्स पैडलर को भी गिरफ्तार किया. जिनमें पवन कुमार, कोमल देवी, नितिन कुमार, मुकेश कुमार यादव, राकेश यादव, हर्ष कुमार और संतोष मुंडा शामिल हैं.

अफीम (डोडा)
16 मार्च 2024 से लेकर अब तक 13 दिनों के भीतर रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 92 हजार मूल्य का अफीम (डोडा) बरामद किया है. साथ ही रांची के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर 25 एकड़ में लगी अफीम की खेती को भी नष्ट किया गया है.

अवैध शराब

रांची पुलिस के द्वारा अवैध शराब के खिलाफ भी जोरदार कार्रवाई की गई है. अब तक कुल 657 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया, जिसका बाजार मूल्य लगभग दो लाख रुपये है. अवैध देसी शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रांची पुलिस के द्वारा 300 किलो जावा महुआ भी जब्त किया गया है. इस मामले में पुलिस ने शराब तस्कर आशीष कुजूर को भी गिरफ्तार किया है.

उत्पाद विभाग की कार्रवाई में 50 लाख की शराब जब्त

वहीं दूसरी तरफ अवैध शराब और नशे के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग ने अब तक 50 लाख रुपए की नकली शराब जब्त कर उसे नष्ट किया है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग के द्वारा आठ शराब माफिया को जेल भी भेजा जा चुका है.

इसे भी पढ़ें- 2 करोड़ रुपये की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 5 लाख रुपये की हेरोइन भी बरामद - OPIUM SMUGGLING IN JHARKHAND

इसे भी पढ़ें- बोकारो में अवैध शराब फैक्ट्री का आईजी ने किया निरीक्षण, अवैध कारोबार में शामिल लोगों की गिरफ्तारी का निर्देश - Liquor Factory Busted In Bokaro

इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से डेढ़ करोड़ के मादक पदार्थ जब्त, इंटरस्टेट चेक पोस्ट पर पलामू पुलिस की बड़ी कार्रवाई - Palamu police seized drugs

Last Updated : Mar 30, 2024, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.