साहिबगंज: समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. जिसमें सीएम चंपई सोरेन के आगमन और आगामी राजकीय माघी पूर्णिमा मेला की तैयारी एवं आयोजन के सफल क्रियान्वयन हेतु समीक्षा की गई. बैठक में सुरक्षा, कार्यक्रम स्थल पर इंतजाम के बारे में चर्चा की गई.
बता दें कि सीएम चंपई सोरेन पुलिस लाइन मैदान में कार्यक्रम में शामिल होंगे. अबुआ आवास के लाभुकों को स्वीकृति पत्र बाटेंगे. वहीं 24 फरवरी को राजमहल अनुमंडल में उत्तर वाहिनी गंगा में राजकीय माघी का उद्घाटन भी करेंगे. इस राजकीय माघी मेला में हजारों की संख्या में सफाहोड़ आदिवासियों का आना होता है. सात दिन तक पूजा सह मेला का आयोजन होता है.
उपायुक्त हेमंत सती ने कहा कि आगामी राजकीय माघी पूर्णिमा मेला 24 फरवरी से शुरू है. इस मेले में दूर दराज के इलाकों से श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में यह मेला आदिवासी समाज के लिए खास महत्व रखता है. जिला प्रशासन की तरफ से हर वर्ष श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई व्यवस्था की जाती है. इस वर्ष भी लोगों की बेहतर सुविधा हेतु सभी व्यवस्था करने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. बैठक के दौरान उपायुक्त हेमंत सती ने संबंधित पदाधिकारियों से बिंदुवार राजकीय माघी पूर्णिमा मेला के आयोजन हेतु की जाने वाली तैयारी एवं अन्य अवयवों की समीक्षा करते हुए विभिन्न निर्देश दिए.
इस संबंध में उन्होंने विधि व्यवस्था संधारण से संबंधित स्थिति में कहा कि गंगा नदी के पानी का ऑडिट करने के लिए एक टीम बनाते हुए किस लेवल तक नदी में बैरिकेडिंग करना है इसे सुनिश्चित करें. इस संबंध में उन्होंने जानकारी ली कि संबंधित जगहों पर कितने गंगा प्रहरी हैं तथा अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल को उनकी प्रतिनियुक्ति से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए. इसके अलावा नौका गस्ती दल की जानकारी लेते हुए उन्होंने इसे तैनात करना, गंगा प्रहरियों को पैदल गस्ती में प्रतिनियुक्ति करने, पार्किंग के लिए किन जगहों को चिन्हित किया गया है आदि की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी चिन्हित पार्किंग की जानकारी पहले से ही श्रद्धालुओं को रहे, इसके लिए बैनर पोस्टर एवं साइनेज के माध्यम से जगह-जगह पर पार्किंग हेतु संपर्क नंबर निजी जगह पर पार्किंग शुल्क आदि लगाना सुनिश्चित करेंगे. इस क्रम में निजी पार्किंग के लिए शुल्क निर्धारण करने पार्किंग स्थल पर प्रकाश की संपूर्ण व्यवस्था करने का निर्देश देते हुए कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि कोई पार्किंग का अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूले, ऐसा होने पर उस पर संबंधित कार्रवाई करें.
ये भी पढ़ेंः
गिरिडीह में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस चौकस, एसपी ने की समीक्षा