भिवानी: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वन नेशन-वन इलेक्शन का बिल लोकसभा में पास किए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि यह भारत देश को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में बड़ा कदम है. उन्होंने कहा कि इससे ना केवल देश का खर्च बचेगा, बल्कि समय की भी बचत होगी तथा भारत एक विकसित राष्ट्र की तरफ बढ़ेगा. ये बातें एक निजी कार्यक्रम में भिवानी दौरे में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.
1947 तक देश विकसित राज्य बनेगाः अलग-अलग समय पर होने वाले पंचायत चुनाव, नगरपालिका चुनाव, विधानसभा चुनाव व लोकसभा चुनाव के कारण समय व पैसा दोनों बर्बाद होता है. राज्य व केंद्र का विकास संबंधी काम बाधित होता है. एक साथ चुनाव होने से विकास तेजी से होगा. इससे समय और पैसा दोनों की बचत होगी. पीएम नरेंद्र मोदी के सपने के अनुसार 1947 तक देश विकसित राज्य बन पाएगा.
कांग्रेस किसानों को बरगलाना बंद करेः मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों के रेल रोको अभियान पर बोलते हुए कहा कि पंजाब सरकार को किसानों से बात करनी चाहिए. उन्हें उनकी समस्याओं का हल निकालना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र शासित हिमाचल, कर्नाटक व तेलंगाना की सरकारें किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य दे. ना कि किसानों को झूठ बोलकर उन्हे बरगलाने का कार्य करें. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की 100 प्रतिशत फसलें एमएसपी पर खरीद रही है.
नई प्लानिंग से राज्य को नशा मुक्त बनाया जायेगाः मुख्यमंत्री ने प्रदेश में नशाखोरी के खिलाफ अभियान चलाए जाने की बात कहते हुए कहा कि नशाखोरी के खिलाफ प्रदेश में मुहिम चली हुई है. इस मुहिम को नई प्लानिंग के साथ चलाया जाएगा. युवा नशाखोरी की तरफ ना बढ़े, इसके लिए बगैर पर्ची-बगैर खर्ची नौकरी दी जा रही है. प्रदेश में बेहतर खेल नीति बनाकर खेलों से युवाओं को जोड़ा जा रहा है. इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्रो से युवाओं को जोड़ने के लिए कौशल विकास की ट्रेनिंग दी जा रही है. फिर भी कोई युवा नशाखोरी की तरफ गया है तो उसके इलाज के लिए भी राज्य सरकार ने जगह-जगह पर नशा मुक्ति सेंटर बना रखे हैं. सीएम ने प्रदेश के युवाओं से अपील की कि वे नशोखोरी से दूर रहें.
कांग्रेस ने अपने समय में काम नहीं कियाः मुख्यमंत्री ने कांग्रेसी नेताओं की ओर से दिल्ली में किए जा रहे प्रदर्शनों को लेकर कहा कि कांग्रेस ने लंबे समय तक देश पर राज किया. यदि कांग्रेस जनता के लिए कार्य करती तो आज जनता उनके साथ खड़ी होती, परन्तु कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में किसानों, महिलाओं, युवाओं व जरूरतमंद लोगों के लिए कोई कार्य नहीं किया. उनकी समस्याओं को मिटाने की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. लोग अब इस बात को समझने लगे हैं.
कांग्रेस नेता विरेंद्र सिंह द्वारा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान का इस्तीफा मांगे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विरेंद्र सिंह ने उदयभान का इस्तीफा मांगकर अच्छा कार्य किया है. अब कांग्रेसी आपस में ही एक-दूसरे को दोष देकर झगड़ रहे है. कांग्रेस नेता ईवीएम को दोष देकर बदनाम करने का कार्य करते हैं. कांग्रेसियों को जनता के हित की बात सोचनी चाहिए.